Pages

click new

Thursday, March 26, 2020

रायगढ़ से भेजे गए चार सेंपल में से तीन की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई

रायगढ़ से भेजे गए चार सेंपल में से तीन की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई  #कोरोना_वायरस

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ के चार संदिग्ध मरीज जिनका सेम्पल कोविद 19 कोरोना वायरस जाँच के लिए भेजा गया था आज उनकी रिपोर्ट आ गयी है, जिनमे से चार में से तीन मरीजो के सेम्पल जाँच में निगेटिव पाए गए है और उनमें से एक मरीज के जाँच का सेम्पल रिजेक्ट हो गया है,
मतलब एक मरीज के सेम्पल को जाँच की आवश्यकता नही थी । जिन मरीजो के सेम्पल जाँच के लिए भेजे गए थे उनमें से एक व्यक्ति हेल्थ वर्कर व अन्य शहर के नागरिक थे जिनमें एक कि उम्र 47 वर्ष , 38 वर्ष व 36 वर्ष थी इनमे कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी खाँसी बुखार व शरीर मे दर्द हो रहे थे इसलिए इनकी कोरोना जाँच कराई गई।
कोरोना (कोविद-19) प्रिवेंट और क्योर डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर ने एएनआई न्यूज़ इण्डिया से बात करके बताया कि तीन और संदिग्ध जांच के लिए आये थे जो अन्य राज्य से सफर करके आये थे उनमें से दो को होम आइसोलेशन और एक संदिग्ध को क्वरेन्टीन करने की सलाह दी गई ।

No comments:

Post a Comment