Pages

click new

Thursday, March 26, 2020

महा प्रचंड रूप लिए कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए देश के प्रधान मंत्री के आव्हान लॉक डाउन हुआ फुस, आखिर क्यों, कौन बतायेगा

महा प्रचंड रूप लिए कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए देश के प्रधान मंत्री के आव्हान लॉक डाउन हुआ फुस, आखिर क्यों, कौन बतायेगा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
  • महान एल्युमिनियम प्लांट हिंडाल्को बरगवां क्यों नही हुआ लॉक डाउन, कौन बतायेगा |
  • आखिरकार जिम्मेदार जिला शासन - प्रशासन हिंडाल्को पर इतने मेहरवान क्यों, हिंडाल्को लॉक डाउन क्यों नही हुआ
जैसा कि महा प्रचंड रूप धारण किये कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए देश के माननीय प्रधान मंत्री देश को संबोधित करते हुए और देश में लॉक डाउन का आवाह्न किया गया | जिसमे मात्र मेडिकल, खाने का सामान की दुकान, और इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्सन के अलावा सारे प्रोडक्सन बन किया गया | कोई भी अपने घरों से बाहर नही निकलने का आदेश जारी किया गया | बावजूद इसके जिला शासन - प्रशासन की मिलीभगत से हिंडाल्को द्वारा अपने कम्पनी के प्रोडक्सन को बंद नही किया जाना कहा तक सही यह कौन बतायेगा | आखिरकार भोली-भाली मजदूरों का जीवन इतनी सस्ती कैसे, कौन बतायेगा |
जहां देश के हर कोनों में अगर कोई गरीब घर से बाहर निकलता है तो उसे पुलिस प्रशासन उसे मार कर घर के अंदर भेज दिया जाता रहा है | वही हिंडाल्को में उसके मजदूरों को शिप्ट बस के सहारे कम्पनी अंदर जाने से क्यों नही रोका जाता रहा हैं कौन बतायेगा | आखिरकार देश के प्रधान मंत्री द्वारा देश मे आपातकाल जारी करने के बाद भी हिंडाल्को कम्पनी और सिंगरौली जिला शासन - प्रशासन की तानासाही के चलते क्षेत्र के मजदूरों के जीवन के साथ खुल्लम - खुल्ला खेला जाता रहा खिलवाड़ का जिम्मेदार कौन, कौन बतायेगा |
हिंडाल्को की तानाशाही से अगर क्षेत्र में ब्याप्त हुआ महा प्रचंड कोरोना वायरस तो उसका जिम्मेदार कौन, कौन बतायेगा |

No comments:

Post a Comment