Pages

click new

Wednesday, April 8, 2020

दिल्ली से लौटे एक ही परिवार के तीन लोगों का नोवेल कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस ...
दिल्ली से लौटे एक ही परिवार के तीन लोगों का नोवेल कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
एक ही परिवार के थे तीनो, पति पत्नी और एक बच्चा तीनो की रिपोर्ट आई निगेटिव
रायगढ़ । दिल्ली से लौटे एक ही परिवार के तीनों लोगों की कोरोन जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। रायगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री केसरी ने बताया कि दिल्ली से लौटे चांदनी चौक के एक ही परिवार के तीनों लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है शक था की इन लोगों के निजामुद्दीन तबलीगी मरकज जमात से तालुकात थे और इनका नंबर निजामुद्दीन मरकज के पास एक्टिव पाया गया था जिसको लेकर रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहात के तौर पर इनका ब्लड जांच के लिए भेजा था जहां से रिपोर्ट नेगेटिव आई है तीनों को होम आईसुलेट में रखा गया है।
इन तीनों लोगों की रिपोर्ट आने के बाद रायगढ़ के लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं जिला प्रशासन ने इन सभी को 28 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रखा है और इन पर निगरानी भी रखा जा रहा है रायगढ़ में अभी तक कोरोना के एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए हैं लेकिन जिला प्रशासन लॉक डाउन के दौरान पूरी कड़ाई से लोगों को नियमों का पालन करा रही है और उनको घर में ही रहने की सलाह दे रही है.
ताकि रायगढ़ में कोरोना अपना पैर ना पसार सके फिलहाल रायगढ़ जिला में विदेश से आए तकरीबन 146 लोग आये थे जिनमे से 115 लोगों कस सेम्पल जांच के लिये भजा गया था। जिसमें से पांच लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है बाकी सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आई है इनमें से अधिकतर लोगों ने 28 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन पूरी कर ली है और कुछ लोगों के द्वारा होम क्वॉरेंटाइन पूरी की जा रही है जिला प्रशासन इन पर जीपीएस और मोबाइल लोकेशन के द्वारा नजर रख रही है ताकि वे अपने घरों में ही रहे।

No comments:

Post a Comment