Pages

click new

Wednesday, April 8, 2020

अनिश्चित काल के लिये नागदा में लगा कर्फ्यू सभी सीमाएं हुई सील, घर से निकलने पर लगी पाबंदी

अनिश्चित काल के लिये नागदा में लगा कर्फ्यू सभी सीमाएं हुई सील, घर से निकलने पर लगी पाबंदी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा जं.। पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिला नागदा में लगा कर्फ्यू, सभी सीमाएं हुई सील। अनिश्चित काल के लिये लगाया कर्फ्यू । परिस्थितियो को देख कर दी जायेगी कर्फ्यू मे ढील।
औद्योगिक शहर नागदा मे कोरोना से संक्रमित व्यक्ति मिलते ही पूरे शहर मे हडकंप मच गया। युवक को 4 अप्रैल को सांस लेने में तकलीफ होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था तथा 6- 7 अप्रैल की दरमियानी रात को उक्त युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए नागदा में पुर्ण रुप से कर्फ्यू का ऐलान कर दिया.

पुलिस एव प्रशासनिक अमले ने बाजार पहुंच सभी दुकानें बंद करा दी। केवल मेडिकल की दुकाने ही खुले रहेंगे। उक्त युवक 2 अप्रैल को इंदौर के चंदन नगर से ट्रक में सवार होकर नागदा पहुंचा था,पॉजिटिव युवक के परिवार के 9 सदस्य को भी आइसोलेट किया गया है।
नागदा शहर के नई दिल्ली क्षेत्र मे कोरोना का पोजिटिव मिलने की जानकारी सामने आते ही संबंधीत क्षेत्र को चिन्हित कर सी एस पी मनोज रत्नाकर एव नागदा थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा द्वारा सर्वे कर पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट ऐरिया घोषित कर दिया गया है। जो भी यहा प्रभावित इलाके है उन्हे चिन्हित किया गया है। वही इस क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति अन्दर से बाहर या बाहर से अन्दर नही जा सकता है पुरे क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इसी के साथ अनावश्यक किसी भी चिज की तकलिफ ना हो प्रशासन उसकी सम्पुर्ण व्यवस्था भी केरेगा।

No comments:

Post a Comment