Pages

click new

Saturday, May 23, 2020

मुस्लिम समाज के लोगों से ईद का त्यौहार घर पर ही मनाने की अपील

मुस्लिम समाज के लोगों से ईद का त्यौहार घर पर ही मनाने की अपील

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778
बालाघाट. कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि वे कोरोना महामारी संकट के दौरान ईद का त्यौहार अपने घर ही मनायें और नमाज अपने घर ही अदा करें। ईद की बधाई देने के लिए आपस में गले न मिलें, बल्कि बधाई देने के लिए 06 फिट की शारीरिक दूरी का पालन करें।
ईद की बधाई देने के लिए मोबाईल, व्हाट्यसएप एवं सोशल मीडिया का उपयोग करें। मुस्लिम समाज के लोगों से की गई अपील की गई अपील में कहा गया है कि बालाघाट जिले में एक लाख 05 हजार लोग देश के रेड जोन से वापस आये है और जिले में कोरोना संक्रमण के 3 मरीज पाये गये है। अत: हम सभी का दायित्व का है कि लाकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करें और अपने घर पर ही रहें। बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें।

No comments:

Post a Comment