Pages

click new

Saturday, May 23, 2020

श्रम कानून में हुए संशोधन के विरोध एवं नगर के श्रमिकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

श्रम कानून में हुए संशोधन के विरोध एवं नगर के श्रमिकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा मे असंगठित मजदूर संघ द्वारा राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी व नगर पालिक सीएमओ को सौंप श्रम कानून में हुए संशोधन के विरोध एवं नगर के श्रमिकों की समस्याओं को लेकर सौंपा गया है ।
श्रमिको द्वारा मांग की गई कि राज्य सरकार द्वारा श्रम कानून में किए गए संशोधन को वापस लिया जाए एव कार्य का समय 12 घंटों की जगह पुनः 8 घंटे किया जाए । वही नगर के सभी खुदरा व्यापारी एवं असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी श्रमिकों को 10000 प्रतिमाह दिया जाए । आटो रिक्शा चालक, सैलून की दुकानें ,पान की दुकान के संचालक , बैंड बाजा वाले ,हाथ ठेला चालक इत्यादी छोटे व्यापारियों को भी 10000 प्रति माह आर्थिक लाभ दिया जाना चाहिये ।
ग्रेसिम एवं केमिकल उद्योग में ग्रैन लोन एवं बोनस मे विलंब नही किया जाना चाहिये । उद्योगो मे कार्य करने वाले प्रत्येक ठेका श्रमिक को लॉकडाउन की अवधी मे पूरा वेतन दिया जाए। समस्त श्रमिकों को कोविड 19, कोरोना वायरस से बचाव हेतु समस्त सुरक्षा साधन उपलब्ध कराया जाएं । सभी प्रवासी मजदूरों को शहर से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था शासन द्वारा की जाए ।
इस अवसर पर यह रहे उपस्थित - मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुल्तान सिंह शेखावत , जोध सिंह राठौड़ , अशोक गुर्जर , राजेंद्र पेंडसे , मनोहर गुर्जर , सत्यनारायण शर्मा , राज कुमार सिसोदिया , मोहब्बत सिंह राठौड़ , महेश नायर , कृष्णा सिंह तंवर , मनोहर गुर्जर , कैलाश मरमट , राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment