Pages

click new

Tuesday, May 12, 2020

बालाघाट : सोशल डिस्टैंसिग एवं मास्क नहीं पहनने के कारण दुकानों में चालान काटे, मास्क पहनने की समझाइश दी

बालाघाट : सोशल डिस्टैंसिग एवं मास्क नहीं पहनने के कारण दुकानों में चालान काटे, मास्क पहनने की समझाइश दी

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
सिंघम श्याम चन्द्र शर्मा की शालीनता सलमान के निकालेगी और कई राज
नागदा, औद्योगिक शहर नागदा के प्रॉपर्टी विवाद मे प्रेम राजावत पर हमला करवाने वाले मुख्य आरोपी सलमान से पुलिस रिमांड के दौरान चौकाने वाली बात सामने आई है प्रेम राजावत केश मे फरार हथियारों के जखीरे के साथ पकडे गये ईनामी बदमास सलमान पुत्र शेरूलाला के मकान से पुलिस ने सोमवार को एक मर्सिडीज कार जब्‍त की है।
जो चोरी चोरी की निकली है। इस कीमती कार मर्सिडीज को सितंबर 2018 में इंदौर से चुराया था। कार का उपयोग हथियारों की हेराफेरी में किए जाने की बात सामने आई है।
सिंघम श्याम चन्द्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिल कर दो दिन पहले ही सलमान लाला को उसके अन्य चार साथियों के साथ हथियारों के जखिरे के साथ दबोचा था। रविवार को पुलिस द्वारा पांचो आरोपियों को अदालत में पेश करने पर सलमान एवं उसके एक अन्य साथी का रिमांड मिला था। बाकी तीन आरोपियो को जेल भेज दिया गया। पुलिस रिमांड में सलमान ने चौकाने वाली बात को स्वीकार किया। 5 सितम्बर 2018 को उसके साथी मनोहर सिंह राजपूत निवासी अरोलिया देवड़ा थाना उन्हेल, रिहान पिता रईस अहमद, ईरान पुत्र इमरान निवासी राजस्थान के साथ मिलकर इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर के पास से चोरी की थी।

चोरी की मर्सिडीज कार का उपयोग आरोपी सैर-सपाटे के साथ हथियारों की खरीद-फरोख्त में भी किया करते थे। कार की कीमत लगभग 30 लाख आंकी जा रही है। वही सलमान ने जिन आरोपियों के साथ कार की इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। नागदा पुलिस ने दो दिनों पहले ही रेहान पुत्र रईस खान उम्र 22 वर्ष एवं सलमान पुत्र रईस खान उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी गांव नौगांव थाना अरनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान , इमरान पिता ईरान खान उम्र 27 वर्ष निवासी गांव देवलदी थाना अनरोद जिला प्रतापगढ, अल्फेज पुत्र नजीम खान उम्र 18 वर्ष निवासी मुगलपूरा थाना जावरा जिला रतलाम को भर दबोचा था। इस पुरी घटना मे मनोहर सिंह का एक नया नाम सामने आया है जिसकी पुलिस खोज-बिन मे जुटी है।
सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर अन्नपूर्णा थाना में 5 सितंबर 2018 को चोरी हुई कार का अपराध क्रमांक 340/ 18 पंजीबद्ध किया गया है। यह कार सलमान के घर के पीछे राजीव कॉलोनी से जब्‍त की गई है। जिसकी किमत 30 लाख के लगभग आकी जा रही है।
बता दें कि शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना के अधार पर 11 महिने से पुलिस को चकमा दे रहे फरार आरोपी सलमान पिता शेरूलाला निवासी नागदा की पुलिस को प्रेम राजावत पर हमला करवाने वाले प्रकरण में तलाश थी। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। सलमान ओर अन्य चार साथियों को बालाराम कुटिया क्षेत्र के एक मकान मे चारो ओर से घेराबंदी कर दबिश देकर दबोचा था। आरोपियो के पास से पुलिस को एक विदेशी पिस्टल के साथ पाच पिस्टल और जिन्दा कारतूस भारी मात्रा मे बरामद हुवे थे।

No comments:

Post a Comment