Pages

click new

Friday, June 26, 2020

22 साल के लंबे इंतजार के बाद बन हरदौली बांध में रूका बारिश का पानी नाला क्लोजर का काम 90 प्रतिशत पूरा

22 साल के लंबे इंतजार के बाद बन हरदौली बांध में रूका बारिश का पानी  नाला क्लोजर का काम 90 प्रतिशत पूरा

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 
मुलताई। लगभग 22 साल पहले मुलताई की पेयजल समस्या को हल करने के लिए हरदौली जल आवर्धन योजना को अस्तित्व में लाया गया था। 22 साल बीत जाने के बाद आखिरकार अब योजना के तहत बांध का काम पूरा होता नजर आ रहा है। बांध के नाला क्लोजर का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है और बांध में बारिश का पानी भी रोका जा रहा है। जल्द ही बचा हुआ दस प्रतिशत काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा, जिससे उम्मीद बांध गई है कि अगली गर्मी में हरदौली बांध का पानी मुलताईवासियों को नसीब हो पाएगा। 
हर गर्मी में मुलताई को भीषण जल संकट के दौर से गुजरना पड़ता है, हालात यह होती है कि पांच दिनों के अंतराल से जल प्रदाय किया जाता है, इसी जल समस्या को दूर करने के लिए 22 साल पहले हरदौली जल आवर्धन योजना की घोषणा की गई थी। पिछले तीन सालों से हरदौली जल आवर्धन योजना के तहत बांध बनाने का काम किया जा रहा है। हालाकि पिछले आठ महीने में तेजी से काम हुआ है। नगर पालिका के सीएमओ राहुल शर्मा, एई आरसी गव्हाड़े, जल संसाधन विभाग के एसडीओ सीएल मरकाम की टीम लगातार बांध का निरीक्षण कर काम पूरा करवाने में लगी हुई थी। ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि 24 घंटे काम किया जाए।
जिसके चलते तीन शिफ्ट में काम किया जा रहा था। तेजी से काम होने से नाला-क्लोजर का काम लगभग पूरा हो चुका है। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया हरदौली बांध में बारिश का पानी रोका गया है। इस बारिश के पानी से बांध लबालब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य इस बारिश के पानी को हरदौली बांध में रोकना थाा।  इसलिए पूरी एकाग्रता के साथ बांध के नाला क्लोजर का काम पूरा करवाया गया। अगले 10 दिनों में बचा हुआ काम भी पूरा करवा लिया जाएगा।   
सीएमओ ने बताया कि तकनीकि टीम के मार्गदर्शन में ठेकेदार से गुणवत्तायुक्त कार्य करवाया जा रहा है। बांध के निर्माण में काम की क्वालिटी से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया गया है।  

ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार को हटाने से बन पाया डैम

नगर पालिका परिषद द्वारा पहले इस बांध का काम एक ब्लैक लिस्टेड ठेकेदार को दिया गया था, जिसके द्वारा बहुत घटिया क्वालिटी का काम किया जा रहा था। लगातार विरोध होने के बाद परिषद को इस ठेकेदार को हटाना पड़ा था और रिटेंडर कर बांध का काम फिर से दिया गया था। नए ठेकेदार के आने के बाद काम की गति में तेजी आई। वहीं सीएमओ राहुल शर्मा द्वारा इस काम को गंभीरता से लिया गया, जिससे उक्त बांध बन पाया है, वरना अभी भी यह बांध नहीं बन पाता। 

अगली गर्मी में मिलेगा बांध का पानी 

आखिरकार हरदौली बांध में बारिश का पानी रोका जा रहा है। ऐसे में अब यह तय हो गया है कि अगली गर्मी में मुलताईवासियों को इस बांध का पानी मिलेगा। सीएमओ ने बताया कि पाइप लाईन विस्तारीकरण का काम भी जल्द ही शुरू करवाया जाएगा और योजना को जल्द ही पूरा करवाकर बांध से घर-घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। बांध में पानी रूकने से सभी खुश है, अच्छी बारिश होने पर जल्द ही बांध पूरी तरह से लबालब हो जाएगा। 

No comments:

Post a Comment