Pages

click new

Friday, June 26, 2020

गाडरवारा कृषि उपज मंडी में किसानों की समस्याओं से भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया

गाडरवारा कृषि उपज मंडी में किसानों की समस्याओं से भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
गाडरवारा. 24 जून 2020 को सायं 5 बजें S D M कार्यालय में आयोजित की गई बैठक मूंग खरीदी को लेकर हुई बैठक कलेक्टर महोदय को गाडरवारा कृषि उपज मंडी में किसानों की समस्याओं से भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया व्यापारी बंधुओं द्वारा एक तरफा मंडी बंद करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की किसानों की मूंग को बहुत ही न्यूनतम मूल्य पर खरीदने पर आपत्ति दर्ज की और उचित रेट किसान को मिले इस बात को प्रभावी रूप से माननीय कलेक्टर साहब के समक्ष रखा.
गाडरवारा मंडी का दबाव कम करने के लिए सालीचौका उप मंडी में मूंग खरीदी प्रारंभ करने की रखी मांग जिसे कलेक्टर महोदय ने स्वीकारते हुए सोमवार से सालीचौका कृषि उपज मंडी में मूंग खरीदी प्रारंभ करने के लिए निर्देश एवं बरसात पश्चात साईं खेड़ा कृषि उपज मंडी को भी शीघ्र अति शीघ्र चालू कराने की रखी मांग जिस पर कलेक्टर महोदय ने दिया आश्वासन बैठक के दौरान अनविभागीय अधिकारी राजस्व गाडरवारा अनुविभागीय अधिकारी कृषि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उप संचालक कृषि नरसिंहपुर प्रबंध संचालक सेवा सहकारी समिति नरसिंहपुर गाडरवारा नगर निरीक्षक श्री मिश्रा जी कृषि उपज मंडी गाडरवारा मंडी सचिव व्यापारी श्री महेश मालपानी श्री कीर्ति राज जी लुनावत एवं श्री साहू जी एवं भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री राकेश खेमरिया युवा वाहिनी संयोजक नितिन तिवारी उपस्थित रहे।।
श्रीमान कलेक्टर महोदय ने मंडी सचिव को तत्काल दिशा निर्देश दिए कि टूटे हुए सेट के शीघ्र अति शीघ्र मरम्मत की जाए मंडी को नियमित चालू रखा जाए कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए एवं प्रतिदिन 75 कृषक टोकन प्राप्त कर घोष विक्रय के लिए खरीदी की जाए बैठक समाप्ति के पश्चात गाडरवारा कृषि उपज मंडी पहुंचकर किसानों के बीच वस्तुस्थिति का जायजा लिया उसी दौरान वरिष्ठ किसान नेता सम्मानीय श्री शशिकांत जी पटेल एवं मंडी में उपस्थित किसानों ने व्यापारियों के द्वारा मंडी बंद करने का विरोध करते हुए प्रशासन के समक्ष प्रभावी रूप से किसानों का पक्ष रखा उस दौरान गाडरवारा कृषि उपज मंडी में आदरणीय श्री पटेल साहब ने समस्त किसानों के बीच सहमति बनाते हुए यदि व्यापारी माल नहीं खरीदते हैं.
तो हम भी मंडी में एक भी दाना मुंग नहीं लाएंगे इस पर सभी किसानों ने एक स्वर में सहमति प्रदान की अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा एसडीएम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगर निरीक्षक मिश्रा जी ने गाडरवारा कृषि उपज मंडी सचिव भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री राकेश खेमरिया नितिन तिवारी रोहित ढिमोले खुर्सीपार मोहर कांत पटेल सैकड़ों किसानों के बीच एक स्वर में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर प्रशासन के समक्ष बात कर मंडी चालू कराने पर एकजुट हुए किसान लगभग 1 घंटे  के किसानों और व्यापारियों के बीच में चला गतिरोध किसानों के वरिष्ठ नेता श्री शशिकांत पटैल एवं किसान संघ के जिला मंत्री व्यापारियों के प्रतिनिधि श्री महेश मालपानी एवं अन्य व्यापारियों ने मंडी सचिव कार्यालय में मंडी चालू कराने के लिए नगर निरीक्षक मिश्रा जी के समक्ष की मीटिंग जिसमें सर्वसम्मति से कल 10:00 बजे विधिवत समय पर मंडी में मूंग खरीदी प्रारंभ की जाएगी एवं उचित रेट पर व्यापारी मूंग को खरीदेंगे इस बात पर बनी सहमति श्रीमान एसडीएम महोदय ने सेट क्रमांक एक पर रखे हुए व्यापारियों के माल को तत्काल उठाकर खाली कर किसानों के माल को रखने के लिए उपलब्ध कराने के लिए दिए निर्देश।।

No comments:

Post a Comment