Pages

click new

Saturday, June 6, 2020

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशाल जाम सांवली पद यात्रा समिति द्वारा श्री दादाजी दरबार मोरडोगरी मे किया गया 51 पौधों का वृक्षारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशाल जाम सांवली पद यात्रा समिति द्वारा श्री दादाजी दरबार मोरडोगरी मे किया गया 51 पौधों का वृक्षारोपण

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 
पर्यावरण है हम सबकी जान,इसीलिए करो इसका सम्मान,एक पेड़ सौ पुत्र समान
पांढुरना:-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर को प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी नगर की सामाजिक संगठन विशाल जाम सांवली पद यात्रा समिति के तत्वाधान में नगर के ग्राम मोरडोगरी श्री दादाजी दरबार मे समिति के सदस्यों द्वारा पर्यावरण सरक्षण एवम समिति के मुख्य उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 51पौधों का रोपण किया गया,जिसमे बरगद,आम,निम,पीपल,नारियल,सप्तपर्णी,गुलमोहर के पौधे लगाए गए, नर्मदा परिक्रमा वाशी श्री शंकर महाराज की उपस्थिति में रुक्षारोपण का कारेक्रम सम्प्पन किया गया।

विश्व पर्यारण को ध्यान में रखते हुए नगर एवम आसपास के क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण निर्मित कराने एवम प्रकृति के रक्षा के उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से विशाल जाम सांवली पद यात्रा समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में भी रुक्षा रोपण को बढ़ावा देते हुए,पर्यावरण सरक्षण के प्रति प्रतेक वेक्ति को इस मुहिम से जुड़कर पर्यावरण के प्रति अपना अहम दायित्व अदा करना चाहिए,एवम समिति के सभी सदस्यों ने श्री दादाजी धूनीवाले जी के दरबार मे भी ने मिलकर प्रार्थना की गई को विश्व मे फैली वैश्विक महामारी कोरोना सक्रमण से पूरे विश्व को जल्द से जल्द विश्व कोराना मुक्त हो।
समिति के सदस्यो में शरद पराड़कर,मनोज गुड्धे,लोचन खवसे,मनीष गुलतकर,राजू तहकित,आशु सकरडे,दिनेश पाटिल,योगेश वघाले,प्रवीन बालपांडे,योगेश बालपांडे,विशाल बेले,शेखर टोपले,गोलू मोदी,जय भक्ते,आदि कार्यकर्ताओ ने पर्यावरण के प्रति श्रम दान प्रदान किया गया।

No comments:

Post a Comment