Pages

click new

Friday, June 5, 2020

आखिर सोनाली फोगाट ने सरकारी अधिकारी को चप्पलों से क्यों पीटा, पढ़ें पूरा मामला

आखिर सोनाली फोगाट ने सरकारी अधिकारी को चप्पलों से क्यों पीटा, पढ़ें पूरा मामला

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
हिसार, 5 जून: शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, वीडियो में टिक-टॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट एक सरकारी अधिकारी को चप्पल/सैंडल से पीटती हुई नजर आ रही हैं, इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की खटटर सरकार पर निशाना साधा है। क्योंकि ये पिटाई वाला मामला हिसार, आदमपुर का बताया जा रहा है।

सोनाली फोगाट मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी पर तड़ातड़ चप्पलें बरसा रही हैं, सेक्रेटरी बार-बार सोनाली को रोकनें की कोशिश कर रहा लेकिन वो नहीं रुकी लगातार पीटती रही, सोनाली ने सेक्रेटरी पर अभद्र आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद पुलिसकर्मीं से कहा की, देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है की मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी ने आखिर ऐसी क्या अभद्रता की कि, सोनाली फोगट चप्पलों से पीटने पर मजबूर पर हो गई। वीडियो वायरल होनें के बाद भाजपा नेता सोनाली फोगाट का बयान आया है। बयान में उन्होंने घटना की जानकारी दी है।
सोनाली फोगाट ने कहा की, मैं बालसमंद मंडी में सेक्रेटरी और अन्य कुछ लोगों के साथ आई थी, यहाँ मैं और सेक्रेटरी शेड लगने की जगह का निरिक्षण करनें लगे। आरोप है की, इसी दौरान सेक्रेटरी सुल्तान सिंह ने कहा की, एक कृष्णा गहलावत है, एक कमलेश ढांडा है और एक आप हैं, सारा दिन धूप में घूमते रहते हो, इतनी-सुंदर-सुंदर औरतें हैं। आपको घर में रहना चाहिए। आप लोगों को क्या चाहिए।
https://www.facebook.com/vinaygdavid/videos/2996974483688886/
.
सोनाली ने कहा की, सेक्रेटरी के इतना कहनें के बाद मैनें उससे कहा की, आपको शर्म नहीं आती ऐसे बात करते हो। इसके बाद मैनें पहले थप्पड़ और फिर चप्पल से सेक्रेटरी को पीटा। वहीँ इस पूरे मामलें में सेक्रेटरी सुल्तान सिंह का कहना है की, सोनाली को शक है की मैनें चुनाव में उनके खिलाफ प्रचार किया था शायद इसीलिए अपना गुस्सा उतार रही हैं। गौरतलब है की सोनाली फोगाट भाजपा की टिकट पर हरियाणा के आदमपुर से 2019 में विधानसभा का चुनाव लड़ी थी, लेकिन कांग्रेस के कुलदीप विश्नोई से हार का सामना करना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment