Pages

click new

Wednesday, July 1, 2020

भोपाल में पकड़ाये हवाला की नगदी 17 लाख 54 हजार सात सौ रूपये, अवैध गतिविधयो का संचालन करने का केस दर्ज

भोपाल में पकड़ाये हवाला की नगदी 17 लाख 54 हजार सात सौ रूपये, अवैध गतिविधयो का संचालन करने का केस दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 
विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ाए हवाला के नगदी 17 लाख 54 हजार सात सौ रूपये
भोपाल, नादरा बस स्टैण्ड पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार संचालित व्ही.डी.पी. पोर्टल से वाहनो की चेकिंग के दौरान एक मो.सा. हीरो हंडा स्पलेण्डर जिसका रजि.नंबर एम.पी04 जे.एम.6913 है का चालक आया जिसे वाहन चेकिंग टीम मे रहे प्र.आर.749 लोकेष जोषी एवं आर.1539 सतीष यादव ने मौके पर रोककर नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम राजेश पाल पिता रामपाल निवासी भीमनगर मजार के पास जहॉगीराबाद भोपाल का होना होना बताया, जिससे हीरो हंडा स्पलेण्डर के दस्तावेज पेश करने कहा जाने पर नही होना बताया।

मामला संदिग्ध होने पर उनि. अयाज चांदा ने उक्त मो.सा. मे अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चेचिस नंबर व इंजन नंबर की तस्दीक की तो मो.सा. मे अंकित चेचिस नंबर परिवर्तित मिला, वाहन चालक से उक्त संबंध मे जानकारी ली, तो उसने कोई ठोस उत्तर नही दिया, शंका होने पर संदेही के पास रखा झोला जो वह पुलिस टीम से लगातार छुपाने की कोशिश कर रहा था की तलासी ली जाने पर उसमे नगदी रूपये रखे मिले। जिनकी गणना करने पर उक्त रकम 17,54,700 रूपये होना पाया गया।

नगदी रूपयो के संबंध में वाहन चालक राजेश पाल ने पूछताछ पर उक्त कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया, न ही कोई वैध दस्तावेज मौके पर पेश किये, संदेही राजेश पाल के कब्जे से संदेहास्पद परिस्थिती मे मिली रकम व मो.सा. के संबंध मे कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत न करने एवं उक्त नगदी रूपये अवैधानिक रूप से प्राप्त कर अवैध गतिविधयो का संचालन करने का संदेह होने पर धारा 102 जा.फौ. मे नगदी रूपये व मो.सा. जप्त की गई है, संदेही राजेश पाल से अवैधानिक गतिविधियो के संबंध मे सूक्ष्मता से पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि. अयाज चांदा, प्र.आर.749 लोकेष जोषी, प्र.आर.719 अजीत सिंह बघेल, प्र.आर.2055 रमेष शर्मा, प्र.आर.150 जयवीर सिंह सेगर, आर.1539 सतीष यादव, आर.1263 सौरभ सिंह राजावत, आर.3518 जयदीप रघुवंषी, आर. प्रवीण ठाकुर, आर.1351 कृपाषंकर गौतम, आर.3441 विनोद नागर की मुख्य भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment