Pages

click new

Wednesday, July 1, 2020

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक शाखा साईंखेड़ा में आटोमैटिक पासबुक प्रिंटिंग मशीन स्थापित

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक शाखा साईंखेड़ा में आटोमैटिक पासबुक प्रिंटिंग मशीन स्थापित

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
गाडरवारासाईंखेड़ा में बैंक मैनेजर युगल डहेरिया के सद्प्रयासों से खाताधारक ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये आटोमैटिक पासबुक प्रिंटिंग मशीन को स्थापित किया गया और इसका शुभारम्भ 01जुलाई बैंक स्थापना दिवस पर ही किया गया |
प्रिंटिंग मशीन का शुभारम्भ वर्तमान कोरोना महामारी से सतर्कता के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर किया गया |इस शुभ अवसर पर सम्मानीय बैंक कृषक खाताधारक  भानूप्रताप दीक्षित, धर्मपाल सिंह तोमर, खेमचन्द्र शर्मा, राकेश खेमरिया एवं बैंक शाखा प्रबंधक युगल डहेरिया द्वारा फीता काटकर समस्त बैंक स्टाफ व पत्रकार कमलेश जी अवधिया दीपक अग्रवाल की उपस्थिति में मशीन का शुभारम्भ किया गया |
गौरतब है भारतीय स्टेट बैंक शाखा साईंखेड़ा में इस प्रकार की मशीन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी ,ग्राहकों व शासकीय कार्यों में कभी भी बैंक पासबुक प्रिंट की आवश्यकता पड़ती रहती है इसी संवेदनशीलता को भांपकर बैंक शाखा प्रबंधक ने  यह मशीन बैंक में लगवाकर क्षेत्रीय ग्राहकों को बहुत बड़ी सौगात दी है |अब ग्राहक स्वयं ही अपनी पासबुक किसी भी समय प्रिंट कर सकेंगे इसलिए इस मशीन को ए .टी .एम . कक्ष में ही स्थापित किया गया है |

No comments:

Post a Comment