Pages

click new

Tuesday, June 22, 2021

कोलार पुलिस ने 05 शातिर नकबजन किये गिरफ्तार, चोरी का करीब 06 लाख रूपये कीमत का माल बरामद

कोलार पुलिस ने 05 शातिर नकबजन किये गिरफ्तार, चोरी का करीब 06 लाख रूपये कीमत का माल बराम


TOC NEWS INDIA

भोपाल - दिनांक 13-15/06/21 की दरमियानी रात राजवेद कालोनी कोलार रोड भोपाल मे फरियादी चतुर पाल घोसी के सूने मकान का ताला तोडकर एक सोने का मंगल सूत्र , एक जोड चांदी की पायल तथा 70,000/रू नगदी चोरी हो गया था । फरियादी द्वारा दिनांक 15/06/21 को सुबह थाना आकर घटना की रिपोर्ट की । रिपोर्ट पर थाना कोलार रोड भोपाल मे अप.क्रमांक 831/21 धारा 457,380 भादवि का कायम किया गया ।

वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित कर अपराध अनुसंधान हेतु निर्देशित किया गया । वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर अज्ञात नकबजन की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया । जो लगातार पूर्व नकबजन को चेक व संदेहियो को चेक करती रही इसी दौरान दिनांक 21/06/21 को मुखविर सूचना मिली की चार -पांच व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे पानी की टंकी के पास घूम रहे है जिनके पास कुछ चोरी का माल होने का संदेह है।

गठित पुलिस टीम द्वारा मखुविर के बताये स्थान पर पहुचकर तो देखा कि कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराहट मे भागने लगे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर पकडा जिनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. पिन्टू उर्फ मुकेश गिरी पिता जयराम गिरी उम्र 30 वर्ष नि.610 क्वार्टर कोलार रोड भोपाल ।

2.चंदन मावी पिता दशरथ मावी उम्र 25 वर्ष नि.झुग्गी प्रियंका नगर कोलार रोड भोपाल । 3.इकबाल शाह पिता हबीब शाह उम्र 20 साल नि.मुक्ता नगर श्यामपुर जिला सीहोर । 4. वकील खान पिता सेहत खान उम्र 25 वर्ष नि.मुक्ता नगर श्यामपुर जिला सीहोर , 5.गोलू केवट पिता पूरन सिहं केवट उम्र 30 वर्ष नि.झुग्गी प्रिंयका नगर थाना कोलार रोड भोपाल का होना बताया जिनको संपत्ति संबंधी अपराधो मे संदिग्ध होने से पूछताछ हेतु थाने लाया लाकर हितमतअमली से पूछताछ की तो बताये कि 14/06/21 को हम पांचो ने मिलकर राजवेद कालोनी मे एक सूने मकान का ताला तोडकर चोरी की थी जिसमे हमने एक सोने का मंगलसूत्र एक चांदी की पायल व 70 हजार नगद चुराये थे जो हमने आपस मे बाट लिया है । जिनसे और पूछताछ पर बताये की कोलार क्षेत्र मे और भी कई चोरी की है । जिनसे थाना हाजा के अन्य अपराधो मे चोरी गये 04 सोने के मंगलसूत्र , 11 चांदी की पायल , एक सोने का कान के टाप्स , 06 चांदी के सिक्के, एलईडी टीव्ही , सिलिंग फेन , गैस सिलेंडर , एक पानी की मोटर आदि लगभग 06 लाख रूपये का सामान बरामद किया गया ।

गिरफ्तार आरोपियो की जानकारी-

1. पिन्टू उर्फ मुकेश गिरी पिता जयराम गिरी उम्र 30 वर्ष नि.610 क्वार्टर कोलार रोड भोपाल ।

2.चंदन मावी पिता दशरथ मावी उम्र 25 वर्ष नि.झुग्गी प्रियंका नगर कोलार रोड भोपाल ।

3.इकबाल शाह पिता हबीब शाह उम्र 20 साल नि.मुक्ता नगर श्यामपुर जिला सीहोर।

4. वकील खान पिता सेहत खान उम्र 25 वर्ष नि.मुक्ता नगर श्यामपुर जिला सीहोर।

5.गोलू केवट पिता पूरन सिहं केवट उम्र 30 वर्ष नि.झुग्गी प्रिंयका नगर थाना कोलार रोड भोपाल।

बरामद माल का विवरण-

04 सोने के मंगलसूत्र , 11 चांदी की पायल , एक सोने का कान के टाप्स , 06 चांदी के सिक्के, एलईडी टीव्ही , सिलिंग फेन , गैस सिलेंडर , एक पानी की मोटर आदि लगभग 06 लाख रूपये ।

पूर्व आपराधिक रिकार्ड -

आरोपी पिन्टू उर्फ मुकेश गिरी पिता जयराम गिरी उम्र 30 वर्ष नि.610 क्वार्टर कोलार रोड भोपाल अप.क्रमांक 1400/20 धारा 294,323,506 भादवि थाना कोलार रोड भोपाल

संपूर्ण कार्यवाही मे थाना कोलार रोड पुलिस टीम थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल, कार्यवाहक निरी. राजेश सातनकर , प्रआर शैलेन्द्र आनंद, प्रआर आशीष श्रीवास्तव , प्रआर बृजकिशोर जादौन, आर कपिल कौशिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment