Pages

click new

Wednesday, June 23, 2021

पांढुरना : कोरना वैक्सीन महा अभियान अंतर्गत 1804 व्यक्तियो का वैक्सीनेशन हुआ

 


ANI NEWS INDIA

पांढुरना ब्यूरो चीफ// पंकज मदान
पांढुरना. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना वैक्सीन महा अभियान जोरों से चल रहा है जनता वैक्सीन लगाने के लिए उत्साहित दिख रही है मगर जितनी जनता वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रही है।

वैक्सीन की उपलब्ध कम है सरकार को इस पर ध्यान देते हुए अधिक से अधिक डोज उपलब्ध कराना होगा,ताकि वैक्सीन जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लग सके आज पंजाब सेवा समिति की ओर से पंजाब भवन में वैक्सीनेशन रखा गया था एसडीएम मेघा शर्मा द्वारा वैक्सीन सेंटर का जायजा भी लिया गया कि वैक्सीन सही तरीके से बिना भीड़भाड़ के लग रही है या नहीं जनता अब वैक्सीन लगाने के जागरूक हुई है,

मगर डोज की कमी के चलते काफी लोग वैक्सीनेशन सेंटर से वापस जा रहे हैं, राज्य सरकार द्वारा वैक्सीनेशन की कमी साफ साफ दिखाई दे रही है, राज्य सरकार को अधिक से अधिक डोज जिले को सप्लाई करने पर ध्यान देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment