Pages

click new

Friday, March 25, 2011

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे फर्जी कम्प्यूटर संस्थान

ब्यूरो प्रमुख // राजेन्द्र कुमार जैन (अम्बिकापुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों से सम्पर्क : 98265 40182
toc news internet chainal
अम्बिकापुर । शहर में इन दिनो फर्जी कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थाएॅ बगैर रजिस्ट्रशन के खुलेआम चलाये जा रहे है। यहॉ न केेवल इनके द्वारा छात्रो को मूर्ख बनाया जा रहा है, बल्कि भारी धन भी बटोरा जा रहा है। शहर के हर चौराहे पर ऐसे कम्प्यूटर देखने को मिल जायेगें, जिनके द्वारा अवैधानिक तरीके से छात्रो को पढ़ाया जा रहा है। इन संस्थानो में अध्यापन कार्य कराने वाले शिक्षको में योग्यता नाम मात्र की भी नही होती है। इनके द्वारा छात्रो को कम्प्यूटर की आधी अधूरी जानकारी प्रदान की जाती है तथा फर्जी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते है। जिसकी मान्यता नही होती । इस तरह छात्रो का भविष्य बर्बाद करते ये कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान शहर में धड़ल्ले से चल रहे है। कम्प्यूटर प्रशिक्षण की जानकारी का अभाव में छात्रो को यह ज्ञान नही हो पाता कि उनमें किस तरह का अध्ययन कराया जा रहा है। जिसके चलते उक्त संस्थान संचालक आसानी से उन्हें बेवकूफ बनाते है। कई छात्रो ने बताया है कि उनसे प्रतिमाह 500रू वसूल किये जाते है, परन्तु अध्ययन लिये जाने वाले शुल्क की तुलना में कुछ भी नही कराया जाता है। वही इस तरह के कम्प्यूटर संस्थान के संचालको का कहना है कि हमारे कुछ छात्रो को उचित मार्गदर्शन दिया जाता है, परंन्तु वास्तविकता कुछ और है। सरगुजा जिले के जिलाध्यक्ष जी.एस.धनंजय से टाइम ऑफ क्राइम मांग करता है कि सभी कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थाओं की मान्यता की जॉज तत्काल कराकर अवैध रूप से कोर्स का संचालन करने वाली कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थाओं को तत्काल बन्द कराने का कष्ट करें ताकि छात्र छात्राओं का भविष्य एंव पैसा बर्बाद न हो सके।

No comments:

Post a Comment