Pages

click new

Friday, March 25, 2011

सरगुजा में फर्जी पत्रकारो की भरमार

ब्यूरो प्रमुख // राजेन्द्र कुमार जैन (अम्बिकापुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों से सम्पर्क : 98265 40182
toc news internet chainal
अम्बिकापुर । जिला जनसम्पर्क कार्यालय, अम्बिकापुर की उदासीनता एंव लापरवाही के कारण सरगुजा में फर्जी पत्रकारो की भरमार हो गई है। भा.जा.पा. के राज्य में पत्रकारों की मान्यता के लिए प्रेस नीति का पालन संयुक्त संचालक, अम्बिकापुर द्वारा नही किया जा रहा है। अम्बिकापुर से सरगुजा - विश्रामपुर जाने वाले अधिकांश टैक्सी जीपो में प्रेस लिखा होता है, लेकिन वो किस प्रेस/अखबार से संबंधित है इसका जिक्र नही होता । बिलासपुर अथवा रायपुर से 20 -25 प्रतियॉ दैनिक अखबार की एजेंसी लाकर अनपढ़ व्यक्ति भी अपने आपको पत्रकार कहलाना पसंद करता है। सहायक संचालक ऐसे दैनिक अखबारों के प्रतिनिधियों को सभी प्रकार की शासकीय कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराते रहते है।
जिला प्रशासन, सरगुजा को पत्रकारों को मान्यता देने का कार्य करना चाहिए तथा वाहनो, स्कूटर, मोटर सायकिल, कार जीप में प्रेस शब्द के साथ संबंधित प्रकाषन का लिखना अनिवार्य किया जाना चाहिए। सरगुजा में प्रेस क्लब सिर्फ नाममात्र का है। जिला प्रशासन को प्रेस क्लब के विधिवत् गठन हेतु कार्यवाही करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment