Pages

click new

Wednesday, May 4, 2011

रूपये की कमाई में लगे हैं जिला चिकित्सालय के डाक्टर

ब्यूरो प्रमुख//संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क : 94243 30959
toc news internet chainal
शहडोल ।कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल मे मरीजों की संख्या गर्मी के कारण बढ़ती ही जा रही है, और डाक्टर आंख में पट्टी व कान मे रूई डालकर सो रहे हैं, तभी तो जिला अस्पताल मे ंआने वाले मरीज चीखते रहते हैं और डाक्टरों को न सुनाई देता है, और न दिखाई देता है जिससे यहां आने वाले बीमार तंग आ चुके हैं।
सोहागपुर
निवासी सबिता उम्र 26 वर्ष डबलनिमोनिया होने के कारण अस्पताल में इलाज कराने गयी थी जिसके पास साथ में बीपीएलकार्ड भी था, किन्तु रोगी कल्याण समिति से उसका इलाज नही किया गया। और सारी दवाइयों का खर्च उसकी मां ईश्वरवती ने उठाई, जबकि सबिता का इलाज रोगी कल्याण समिति के तहत भी किया जा सकता था। इसी तरह जोधपुर निवासी रैतू बैगा 23 वर्ष प्रसव कराने जिला अस्पताल पिछले दिनों गयी थी जिसमें डाक्टरों ने कहा कि तुम्हारी नार्मल डिलेवरी होना मुश्किल है, आपरेशन करना पड़ेगा, और आपरेशन के लिए 6 हजार रूपये खर्च करना पड़ेगा, जिला अस्पताल में सिर्फ रैयतू के साथ ऐसा नहीं हुआ है बल्कि जितने भी प्रसव कराने जिला अस्पताल महिलाएं आती है उनमें से सिर्फ एक या दो महिलाओं का ही आपरेशन अनिवार्य होता है जो नार्मल प्रसव नही हो पाता, किन्तु यहां के डाक्टर पैसा कमाने के चक्क र में सभी प्रसव कराने आने वाली महिलाओं से डाक्टर आपरेशन कराने की सलाह देते हैं और इस आपरेशन के बहाने डाक्टर 6000 रूपये से दस हजार रूपये तक मांग करते हैं।
मजबूर होकर पत्नी की जान बचाने क लिए सुझुलाल बैगा जैसे पैसा कर्ज लेकर अपनी पत्नी का आपरेशन करात हैं। भले ही चाहे प्रसव नार्मल हो जाता किन्तु डाक्टरों के बहकावे में आकर आपरेशन ही एक रास्ता होता है प्रसव कराने का। इसी तरह कलावती विकलांग प्रमाणपत्र क लिए वर्षो से डाक्टरों के चक्कर काट रही ओैर अभी तक उसको प्रमाण पत्र नही मिल पा रहा है, जबकि उसका पैर ही इस बात का गवाह है कि कलावती सोहागपुर निवासी विकलांग है।

No comments:

Post a Comment