Pages

click new

Monday, August 15, 2011

10 हजार की रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई, सुपरवाइजर से जीपीएफ की राशि देने ली रिश्वत
toc news internet channal

अम्बिकापुर ! महिला बाल विकास कार्यालय अंबिकापुर में सहायक क्लर्क मो. अख्तर अहमद सिद्दीकी को एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर में पदस्थ और मैनपाट के प्रभार में कार्य कर रहे अख्तर अहमद सिद्दीकी के संबंध में विगत एक अगस्त को बिलासपुर एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। शिकायतकर्ता संजय भगत के अनुसार उनकी मां श्रीमती एस.तिर्की दो वर्ष पूर्व मैनपाट के आंगनबाड़ी कार्यालय से सुपरवाईजर के पद से सेवा मुक्त हो चुकी हैं। श्रीमती तिर्की के भविष्य निधि और अर्जित अवकाश का दो लाख तिरपन हजार रूपये का चैक विभाग द्वारा जारी कर दिया गया था किंतु सहायक क्लर्क अख्तर अहमद सिद्दीकी द्वारा चैक उनके खाते में जमा न कराया जाकर उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा था और इस काम के लिये श्री सिद्दीकी द्वारा 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की गयी थी। इस बीच श्रीमती तिर्की ने अपने इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता बताकर श्री सिद्दीकी से निवेदन किया गया।

इसके बाद भी श्री सिद्दीकी ने उनके खाते में धनराशि जमा नहीं करायी और उनके पुत्र संजय भगत के साथ टालमटोल करते रहे। अपनी मां के इलाज के लिए धनराशि न मिलने से परेशान संजय भगत ने विगत एक अगस्त को एंटी करप्शन कार्यालय बिलासपुर में इस बावत शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के सत्यापन के लिए एंटी करप्शन के अधिकारियों ने एक टेप रिकॉर्डर संजय को दिया जिसके आधार पर मामला सच पाया गया। सत्यापन के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाते हुए आज शाम साढ़े पांच बजे श्री सिद्दीकी को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अनिल पाठक, निरीक्षक रमाकांत शर्मा और मंजीर सिंह तथा आरक्षक शिव पाठक व काशीराम शामिल थे। एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक रमाकांत शर्मा ने जानकारी दी है कि बहुत जल्द अंबिकापुर में भी एंटी करप्शन का कार्यालय खुल जायेगा।

No comments:

Post a Comment