Pages

click new

Friday, October 6, 2017

युवाओ के स्वविवेक से प्रदेश का प्रथम युवक कांग्रेस चिन्तन शिविर 8 को फुलपुरा में

नीमच - मध्य प्रदेश में विगत लगभग 13 वर्षो से सत्ता से बाहर कांग्रेस की याद आज मध्य प्रदेश के हर एक वर्ग को याद सताने लगी है। आज केंद्र व राज्य सरकार की नीतिया जीएसटी, नोटबन्दी, लाखो लोगो को नोकरी से बाहर करने सहित देश की अर्थव्यवस्था काफी हद तक बिगड़ चुकी है। जो देश व प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। आज देश व प्रदेश का किसान, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर, छात्र, बेरोजगार सहित हर वर्ग इन सरकारो की नीतियों से दुखी हो चूका है। अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता में आने के बाद इन्होंने सिर्फ अपने अच्छे दिनों की शुरुआत की है देश का हर वर्ग आज खून के आंसू रो रहा है। वार्ड से लेकर केंद्र तक सत्तामय होने से अहंकार के पुलिंदों पर राज किया जा रहा है।

देश व प्रदेश को झुमलेबाजी व झुमलेबाजो से बचाने व अपने अधिकारो के बचाव को ध्यान में रखते हुए युवाओ ने भरी हुंकार। देश व प्रदेश हित में गाँव कड़ी खुर्द के युवाओ द्वारा अपने स्वविवेक से देश व प्रदेश का प्रथम चिंतन शिविर की शुरुआत की जा रही है जो एक ऐतिहासिक पहल है। मनासा विधान सभा क्षेत्र स्तरीय प्रथम युवक कांग्रेस चिंतन शिविर का विराट आयोजन आगामी 8 अक्टूबर 17, रविवार, फुलपुरा - कुकड़ेश्वर (जिला नीमच म.प्र.) में रखा जा रहा है। इस चिंतन शिविर में लगभग 300 युवा शिरकत करेंगे। युवाओ का मूल उद्देश्य है की कांग्रेस नवचेतना, हर वर्ग के हितार्थ में संघर्ष, सहित एकीकरण है। चिंतन शिविर में 300 युवा आपसी चिंतन करते हुए आगामी रणनीति तय करते हुये संघर्ष हेतु भरेंगे हुंकार।

इस आयोजन की मुख्य विशेषता यह है की इस आयोजन में 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा ही शामिल होंगे। चिंतन शिविर में कांग्रेस कमिटी या कांग्रेस के वरिष्ठजन, या किसी व्यक्ति विशेष का हस्तक्षेप इस कार्यक्रम में नही है। यह चिंतन शिविर मात्र नवचेतना व कांग्रेस में संचार की भावना से सम्पन्न होगा। चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए 18 से 35 वर्ष के युवाओ का पंजीयन 7 अक्टूबर ,सांय 5 बजे तक किया जायेगा। पंजीयन हेतु - 8839062452 पर सम्पर्क करे।

चैनसिंह चौहान, परमेश्वर सालवी, राजुदास बैरागी, समरथ गुर्जर, गोपालदास बैरागी ने मनासा विधान सभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस समर्पित युवाओ से अपील की है की इस युवा समागम में अवश्य पधारे।

No comments:

Post a Comment