Pages

click new

Monday, July 29, 2019

वरिष्ठ IAS अफसर का अश्लील वीडियो वायरल, मचा हड़कंप


वरिष्ठ आईएएस रैंक के अफसर का एमएमएस mms वायरल 

मध्यप्रदेश मंत्रालय के वरिष्ठ आईएएस अफसरों के बीच इस दौरान एक वरिष्ठ आईएएस रैंक के अफसर का एमएमएस वायरल 
भोपाल : मध्यप्रदेश मंत्रालय के वरिष्ठ आईएएस अफसरों के बीच इस दौरान एक वरिष्ठ आईएएस रैंक के अफसर का एमएमएस वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने से आधी उम्र की लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ नेताओं तक भी पहुंचा है। वहीं अफसरों की किरकिरी ना हो जिसके चलते वरिष्ठ अफसर संबंधित एपीएस को बाहर का रास्ता दिखाने में जुटे हुए हैं ।
वहीं, फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह वीडियो किसने बनाया है। सवाल यह है कि क्या युवतर ने ही अफसर को फंसा लिया है या फिर किसी तीसरे व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है। इसके अलावा जो लड़की आपत्तिजनक वीडियो में दिख रही है फिलहाल उसकी भी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यह युति बाहरी है जो किसी काम को लेकर एसीएस के पास आती थी।
खबरों की मानें तो वायरल हुए वीडियो के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिसके चलते इस मामले में बड़ी कार्यवाही होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह मामला मुख्य सचिव एसआर मोहंती तक भी पहुंच सकता है। जिसके बाद सरकार इस मामले में बड़ा एक्शन ले सकती है। खबरें हैं कि कुछ अधिकारी मामले को दबाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं, ताकि अफसरों की किरकिरी ना हो क्योंकि जो एसीएस वीडियो क्लिप में नजर आ रहे हैं उनका जल्द ही रिटायरमेंट होना है।
बताया जा रहा है कि जो आईएएस अफसर सेक्स क्लिप में दिखाई दे रहे हैं उनकी राजनीति में अच्छी पैठ भी है। जिसके चलते भले ही कांग्रेस सरकार रही हो या बीजेपी सरकार उन्होंने हर सरकार में बड़े विभाग की जिम्मेदारी संभाली है।
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के टीकमगढ़ के डिप्टी जेलर छोटे लाल प्रजापति का भी एक ऐसा ही आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद झांसी पुलिस ने उन पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में डिप्टी जेलर के साथ रवि तिवारी और भूपेंद्र को भी आरोपी बनाया गया है।

बीजेपी लीडर उपेन पंडित और रीना ठाकुर का अश्लील विडियो हुआ वायरल. देखें वीडियो में शर्मनाक हरकत, नाबालिक वीडियो ना देखें




टायर फैक्ट्री से हो रहा प्रदूषण अधिकारी क्यो है मौन ? जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही

 टायर फैक्ट्री से हो रहा प्रदूषण अधिकारी क्यो है मौन ? जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा । छह माह पुर्व 20 जनवरी। मंदसौर टायर फैक्ट्री जैसे हाद्शे का इन्तजार कर रहा है प्रसाशन जहा 5 लोगो झुलस गये थे और जान जाते जाते बची थी।
नागदा के समीप  नागदा जावरा मार्ग पर घिनोदा के समीप टायर फेक्ट्री से लगातार कार्बन युक्त काला धुवा निकलता रह्ता है जिसकी वजह से वायु प्रदूषण हो रहा है पास ही ग्रामीणो के परिवार का भरण पोषण करने वाली खेत भी बंजर हो रहे है।ओर इस विषय की जानकारी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी को नही है ये हास्यास्पद है ।
नागदा से लगभग 6 किलोमिटर दुरी पर टायर फेकट्री है जो टायरो को जला कर तेल निकालती है । वही फेकट्री मे लगभग 3 से 4 परिवार भी रहते है जो उत्तर भारत के निवासी है जिनके साथ बच्चे भी होँगे । यदि कभी कोई हादसा होता होता है तो बडी घटना हो सकती है किन्तु प्रशासन का इस ओर ध्यान तक नही है।

 अनुविभागीय अधिकारी खाचरौद से टायर फेक्ट्री के बारे मे एएनआई न्यूज़ इंडिया के द्वारा पुछा गया तो  उन्हे भी इस बात की जानकारी नही होना पाई गई अधिकारी का कहना था की आप से मुझे इस विषय की जानकारी मिली है इसकी जाच करवाई जायेगी।
फेक्ट्री के मालिक से बात करने की कोशिस की गई पर बात नही हो पाई है। 

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने 14 और असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य करार दिया

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने 14 और असंतुष्ट विधायकों को अयोग्य करार दिया
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने 13 विधायक (बागी कांग्रेस-जेडीएस विधायक) अयोग्य घोषित किए गए हैं। कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष ने एक और बागी कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल को भी अयोग्य घोषित कर दिया।
रोशन बेग, आनंद सिंह, एच विश्वनाथ, एसटी सोमशेखर सहित कुल 14 विधायकों को अयोग्य घोषित किया। अयोग्य विधायक 15 वीं विधानसभा की अवधि समाप्त होने तक चुनाव नहीं लड़ सकते। कुमार ने कहा, ‘‘मैंने अपने न्यायिक विवेक का इस्तेमाल किया।’’ उन्होंने पहले कांग्रेस के तीन असंतुष्ट विधायकों को बृहस्पतिवार को अयोग्य करार दे दिया था और कहा था कि वह बाकी के मामलों में ‘‘आने वाले कुछ दिनों में’’ अपने फैसले की घोषणा करेंगे।
इससे पहले भी आर रमेश कुमार ने निर्दलीय विधायक आर शंकर को विधानसभा की सदस्यता से 2023 तक अयोग्य घोषित कर दिया था। आर शंकर के अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के दो बागी विधायकों रमेश जरकिहोली और महेश कुमातल्ली को 2023 में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने तक अयोग्य घोषित किया था। बता दें कि कर्नाटक में अचानक हुए एक राजनीतिक घटनाक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने पक्ष में आंकड़े जुटाने की है। शपथ ग्रहण करने के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि हम 29 जुलाई को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे। 
 
कर्नाटक विधानसभाध्यक्ष ने 14 और बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया

कर्नाटक विधानसभाध्यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने रविवार को 14 और बागी विधायकों को दलबदल निरोधक कानून के तहत साल 2023 में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने तक अयोग्य करार दिया। विधानसभाध्यक्ष का यह फैसला मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा द्वारा विधानसभा मेंबहुमत साबित करने के एक दिन पहले आया है। विधानसभाध्यक्ष की यह कार्रवाई कांग्रेस के 11 और जद(एस) के तीन विधायकों के खिलाफ की गई है। विधानसभाध्यक्ष ने अपने फैसले की घोषणा जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में की।

उनका यह फैसला कांग्रेस-जदएस गठबंधन सरकार गिरने के बाद येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के दो दिन बाद आया है। विधानसभाध्यक्ष की इस कार्रवाई का येदियुरप्पा सरकार के भविष्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि इन विधायकों के तत्काल प्रभाव से अयोग्य ठहराये जाने से उनकी अनुपस्थिति से सदन की प्रभावी संख्या कम हो जाएगी जिससे भाजपा के लिए आगे की राह आसान हो जाएगी। एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार द्वारा पेश विश्वासमत पर मतविभाजन के समय 20 विधायकों के अनुपस्थित रहने से कई सप्ताह के ड्रामे के बाद उनकी सरकार गिर गई थी। इन 20 विधायकों में 17 बागी विधायक तथा एक-एक कांग्रेस और बसपा का और एक निर्दलीय था। 17 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिये जाने के बाद 224 सदस्यीय विधानसभा (विधानसभाध्यक्ष को छोड़कर जिन्हें मत बराबर होने की स्थिति में मतदान का अधिकार है) में प्रभावी संख्या 207 हो गई है। इसके साथ ही जादुई संख्या 104 रहेगी। 
 
भाजपा के पास एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से 106 सदस्य, कांग्रेस 66 (मनोनीत सदस्य सहित), जद(एस) 34 और एक बसपा का सदस्य जिसे विश्वासमत के दौरान कुमारस्वामी सरकार के लिए मतदान नहीं करने के लिए पार्टी द्वारा निष्कासित कर दिया गया है।  कुमार से जब अयोग्य ठहराने के उनके विवादास्पद फैसले, जिस पर सवाल उठाये जा रहे हैं और पूरे मुद्दे पर उनके व्यवहार को लेकर आरोपों के बारे में पूछा गया तोउन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने न्यायिक विवेक का इस्तेमाल किया...मुझे 100 प्रतिशत आघात लगा है।’’  विधानसभाध्यक्ष की ओर से यह फैसला अचानक ऐसे समय आया है जब भाजपा की ओर से यह संकेत दिया गया कि स्वेच्छा से पद नहीं छोड़ने पर वह उनके खिलाफ सोमवार को विधानसभा की बैठक के दौरान अविश्चास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है। 

कुमार ने कहा कि वह यह कार्रवाई उन बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग वाली कांग्रेस और जदएस की अर्जियों पर कर रहे हैं जिन्होंने विधानसभा सदस्य के तौर पर अपने इस्तीफे सौंप दिये थे और जो एच डी कुमारस्वामी द्वारा पेश विश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन के दौरान मौजूद नहीं थे। उसके कारण कुमारस्वामी सरकार गिर गई थी। कुमार ने कहा कि उन्होंने बागी विधायकों के उस अनुरोध को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफों और उनके खिलाफ अयोग्य ठहराने की अर्जियों को लेकर उनके समक्ष पेश होने के लिए और चार सप्ताह का समय मांगा थाविधानसभाध्यक्ष ने इससे पहले बागी तीन विधायकों को अयोग्य ठहराने के समय ही स्पष्ट कर दिया था कि दलबदल निरोधक कानून के तहत अयोग्य ठहराया गया कोई भी सदस्य वर्तमान सदन के कार्यकाल की समाप्ति तक चुनाव नहीं लड़ सकता। इस दलील को भाजपा, बागी विधायकों और कई अन्य विधिक विशेषज्ञों ने चुनौती दी है।

पुरुषों से थक चुकी मॉडल एलिजाबेथ अब करेगी इस कुत्ते से शादी, 220 लोगों को कर चुकीं डेट

पुरुषों से थक चुकी मॉडल एलिजाबेथ अब करेगी इस कुत्ते से शादी, 220 लोगों को कर चुकीं डेट

Model elizabeth

ब्रिटेन की एक मॉडल कुत्ते के साथ शादी रचाने जा रही हैं। इस अजब- गजब शादी के लिए चर्च के पादरी को मनाने की बात की जा रही हैं। ब्रिटेन के बर्क्स की निवासी एलिजाबेथ होड एक मॉडल रह चुकी हैं। उन्होंने ही अपने 6 साल के गोल्डेन रिट्रीवर कुत्ते लोगन से शादी करने का फैसला किया है। उन्हें उम्मीद है इस शादी के लिए वह चर्च के फादर को जरूर मना लेंगी। लेकिन सवाल यह है कि एलिजाबेथ ने एक कुत्ते के संग शादी रचाने का फैसला क्यों किया है।
Third party image reference
सुनने में अजीब जरूर लग रहा है लेकिन हाल ही में ये बात सामने आई है कि मॉडल रह चुकी एक महिला ने अपने कुत्ते से 'शादी' करने का फैसला किया है. इस बारे में मॉडल का कहना है कि पुरुषों के साथ डेट करने का अनुभव अच्छा नहीं था और इसी के बाद उन्होंने कुत्ते से शादी करने की ठानी है.
Third party image reference
जानकर हैरानी होगी कि मॉडल ने यह फैसला 220 पुरुषों के साथ डेट करने के बाद लिया है. अपनी लाइफ में ये पूरे 220 पुरुषों को डेट कर चुकी है और इसका अनुभव भी काफी खराब रहा जिसके कारण उन्होंने कुत्ते से शादी का फैसला किया.
Third party image reference
वहीं एलिजाबेथ होड को उम्मीद है कि वह एक चर्च के पादरी को अपने 6 साल के गोल्डेन रिट्रीवर कुत्ते लोगन से शादी कराने के लिए मना लेगी. जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के बर्क्स की रहने वाली एलिजाबेथ की इससे पहले दो बार एन्गेजमेंट हो चुकी है. लेकिन शादी नहीं हुई. इस बारे में उनका कहना है कि वो पुरुषों से थक चुकी हैं. उन्होंने कहा- मैं बीते 8 सालों में 6 डेटिंग साइट के जरिए 220 पुरुषों के साथ डेट पर गई. लेकिन ये अच्छा नहीं रहा.' बता दें कि, ब्रिटेन के बर्क्स में जीवन बिताने वाली एलिजाबेथ की इससे पहले दो बार सगाई हो चुकी है। किन्तु विवाह नहीं हो पाया। इसके सम्बन्ध में उनका कहना है कि वो पुरुषों से थक चुकी हैं।.
Third party image reference
इसके अलावा अजीब बात ये है एलिजाबेथ ने कुत्ते से शादी के लिए प्लानिंग भी कर ली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी के दौरान महिला वेडिंग रिंग पहनेगी, जबकि लोगन रिस्टबैंड पहनेगा. शादी के दौरान सिर्फ 20 लोगों को बुलाया जाएगा. इसके बाद एलिजाबेथ डॉग फ्रेंडली होटल में हनीमून के लिए जाएगी. इस बट से एलिज़ाबेथ काफी खुश भी है.

पुरुषों से थक चुकी मॉडल एलिजाबेथ अब करेगी इस कुत्ते से शादी, 220 लोगों को कर चुकीं डेट

पुरुषों से थक चुकी मॉडल एलिजाबेथ अब करेगी इस कुत्ते से शादी, 220 लोगों को कर चुकीं डेट

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

ब्रिटेन की एक मॉडल कुत्ते के साथ शादी रचाने जा रही हैं। इस अजब- गजब शादी के लिए चर्च के पादरी को मनाने की बात की जा रही हैं। ब्रिटेन के बर्क्स की निवासी एलिजाबेथ होड एक मॉडल रह चुकी हैं। उन्होंने ही अपने 6 साल के गोल्डेन रिट्रीवर कुत्ते लोगन से शादी करने का फैसला किया है। उन्हें उम्मीद है इस शादी के लिए वह चर्च के फादर को जरूर मना लेंगी। लेकिन सवाल यह है कि एलिजाबेथ ने एक कुत्ते के संग शादी रचाने का फैसला क्यों किया है।

Third party image reference
सुनने में अजीब जरूर लग रहा है लेकिन हाल ही में ये बात सामने आई है कि मॉडल रह चुकी एक महिला ने अपने कुत्ते से 'शादी' करने का फैसला किया है. इस बारे में मॉडल का कहना है कि पुरुषों के साथ डेट करने का अनुभव अच्छा नहीं था और इसी के बाद उन्होंने कुत्ते से शादी करने की ठानी है.

Third party image reference
जानकर हैरानी होगी कि मॉडल ने यह फैसला 220 पुरुषों के साथ डेट करने के बाद लिया है. अपनी लाइफ में ये पूरे 220 पुरुषों को डेट कर चुकी है और इसका अनुभव भी काफी खराब रहा जिसके कारण उन्होंने कुत्ते से शादी का फैसला किया.

Third party image reference
वहीं एलिजाबेथ होड को उम्मीद है कि वह एक चर्च के पादरी को अपने 6 साल के गोल्डेन रिट्रीवर कुत्ते लोगन से शादी कराने के लिए मना लेगी. जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के बर्क्स की रहने वाली एलिजाबेथ की इससे पहले दो बार एन्गेजमेंट हो चुकी है. लेकिन शादी नहीं हुई. इस बारे में उनका कहना है कि वो पुरुषों से थक चुकी हैं. उन्होंने कहा- मैं बीते 8 सालों में 6 डेटिंग साइट के जरिए 220 पुरुषों के साथ डेट पर गई. लेकिन ये अच्छा नहीं रहा.' बता दें कि, ब्रिटेन के बर्क्स में जीवन बिताने वाली एलिजाबेथ की इससे पहले दो बार सगाई हो चुकी है। किन्तु विवाह नहीं हो पाया। इसके सम्बन्ध में उनका कहना है कि वो पुरुषों से थक चुकी हैं।.

Third party image reference
इसके अलावा अजीब बात ये है एलिजाबेथ ने कुत्ते से शादी के लिए प्लानिंग भी कर ली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी के दौरान महिला वेडिंग रिंग पहनेगी, जबकि लोगन रिस्टबैंड पहनेगा. शादी के दौरान सिर्फ 20 लोगों को बुलाया जाएगा. इसके बाद एलिजाबेथ डॉग फ्रेंडली होटल में हनीमून के लिए जाएगी. इस बट से एलिज़ाबेथ काफी खुश भी है.

कोयला घोटाला मामले में नवीन जिंदल के खिलाफ आरोप तय, 30 सितंबर से ट्रायल

कोयला घोटाला मामले में नवीन जिंदल के खिलाफ आरोप तय, 30 सितंबर से ट्रायल

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
दिल्ली की एक अदालत ने उद्योगपति नवीन जिंदल और उनकी कंपनी के चार अन्य अधिकारियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को आरोप तय किए। कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर छानबीन समिति (स्क्रीनिंग कमेटी) के सामने कथित तौर पर गलत दावे करने के मामले मामले में ये आरोप तय किए गए।
विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने जिंदल, जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व प्रबंध उपनिदेशक आनंद गोयल, सीईओ विक्रांत गुजराल और कंपनी के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता डी एन अबरोल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखधड़ी) और धारा 120
कोयला आवंटन घोटाले में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद नवीन जिंदल के खिलाफ दिल्ली की रॉउज एवेन्यू की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आरोप तय किए। अब 30 सितंबर से मामले पर ट्रायल चलेगा। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश में कोयला खंड आवंटन घोटाले के मामले में कांग्रेस नेता नवीन जिंदल और चार अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था।
अन्य आरोपियों में इनके नाम
नवीन जिंदल के अलावा जिंदल स्टील के पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व उप निदेशक आनंद गोयल, सीईओ विक्रांत गुजराल और डी एन अबरोल के खिलाफ भी जालसाजी और साजिश रचने के आरोप तय करने का आदेश पारित हुआ था। कोर्ट के आदेश पर आज सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए और हस्ताक्षर किए।
क्या है आरोप
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में नवीन जिंदल समेत कुल 5 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। सीबीआई ने कहा है कि अब तक की जांच में सामने आया है कि जिन्दल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड (JSPL) के अधिकारियों ने 2007 में गलत जानकारी देकर कोयला मंत्रालय को गुमराह कर गलत तरीके से लाभ कमाया था।
नवीन जिंदल पर रिश्वत देने का आरोप
नवीन जिंदल पर आरोप है कि झारखंड के कोल ब्लॉक हासिल करने के लिए नवीन जिंदल की कंपनी जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड (JSPL) ने स्क्रीनिंग कमेटी को 2 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी। इस मामले में कोर्ट ने अप्रैल 2016 में कांग्रेस नेता नवीन जिंदल और पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था। दसारी नारायण राव की मौत हो चुकी है। मामले में नवीन जिंदल के अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता भी शामिल है।

Sunday, July 28, 2019

श्रेष्ठ और संस्कारित कार्यकर्ता के निर्माण के लिए सत्संग अनिवार्य, विहिप जिला बैठक में बोले प्रांत संगठन मंत्री

श्रेष्ठ और संस्कारित कार्यकर्ता के निर्माण के लिए सत्संग अनिवार्य, विहिप जिला बैठक में बोले प्रांत संगठन मंत्री Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा। कार्यकर्ताओ के निर्माण के लिए नियमित ओर अनिवार्य रूप से सत्संग का होना अनिवार्य है विहिप के एक क्षेष्ठ कार्यकर्ता निर्माण के लिए सत्संग जरूरी है और हम सभी विहिप के कार्यकर्ताओं को सप्ताह में एक बार सत्संग में जरूर जाना है क्योंकि सत्संग संगठन की ऋण की हड्डी होता है, हम जहा निवास करते है वहा नियमित सत्संग चल रहा है।
उसमें हमारी उपस्थिति बनाना और यदि नही चल रहा है तो प्रारम्भ करना। यह संगठन का पहला कार्य है। यह बात विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नागदा जिले की जिला बैठक में मालवा प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री श्री नन्ददास जी ने कही ! नागदा जिला बैठक का आयोजन रुद्राक्ष पैलेश पर आयोजित किया गया  !
Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda

जिला बैठक का प्रारम्भ प्रांत संगठन मंत्री एवं रामजी ओरा, विभाग संगठनमंत्री वासुदेव पण्ड्या, नागदा जिलाध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी मंत्री जगदीश धाकड़, उपाध्यक्ष भँवरलाल धाकड़ के द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ प्रारम्भ हुई ! बैठक के दौरान प्रांत संगठन मंत्री और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया बैठक में रमेश चौधरी, सन्तकुमार शर्मा, सुरेश सोनी, अजय जाटवा,  विजय टेपन, राकेश राठौड़, जीवन चौधरी, जितु पांचाल, समरथ सेन, राकेश शर्मा, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका मानसी उपाध्याय, सुरज गोड, मोनू ठक्कर, मुकेश देवड़ा, ओजश सोलंकी, गिरिराज शर्मा, मुकेश सांगितला, मुकुल सेन, राजेन्द्र पाटीदार, अर्जुन आंजना, रामगोपाल परमार, राजेश गुर्जर,  अंसल पोरवाल, हेमंतसिंह चंदेल, मानसिंह सोलंकी, गिरधारी उपाध्याय, दीपक चौधरी, प्रदीप पडीदार आकाश राव, बापू चौधरी, संजय गवारिया, धर्मेन्द्र पाटीदार, रोहित पांचाल, प्रदीप पांचाल, मनोज मकवाना, मुकेश राव, मुकेश करवाडिया, रामचन्द्र आंजना, दिलीप राठौड़, अर्जुन आंजना, महेश आंजना, के साथ ही नागदा जिला समिति सदस्य के साथ नागदा मंडी ओर बिरलाग्राम प्रखण्ड, खाचरोद प्रखण्ड, उन्हेंल प्रखण्ड, खरसोद  (भटपचलाना) प्रखण्ड इंगोरिया प्रखण्ड से प्रखण्ड अध्यक्ष मंत्री संयोजक ओर समिति सदस्य उपस्थित रहे ! जानकारी जिला प्रचार प्रमुख समरथ सेन द्वारा दी गई !

Vishwa Hindu Parishad Bajrang Dal Nagda


अखण्ड भारत, स्थापना दिवश पर चर्चा -:

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक में विहिप की स्थापना दिवश कार्यक्रम को संगठन के निर्देसानुसार 23 अगस्त से 30 अगस्त के बीच मे खण्ड स्तर पर कार्यक्रम करने की योजना बनी साथ ही, अखण्ड भारत संकल्प दिवश कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त के बीच मे प्रखण्ड स्तर पर मनाने की योजना बनी साथ ही बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, हितचिंतक अभियान आदि आगामी कार्यक्रम को लेकर रूप रेखाए पर भी तैयार की गई ! जानकारी जिला प्रचार प्रमुख समरथ सेन द्वारा दी गई !

नए दायित्वों की घोषणा -:

जिला बैठक में विभाग सहमंत्री श्रीरामजी ओरा के द्वारा नागदा जिला गौरक्षा प्रमुख मोनू ठक्कत , नागदा मण्डी प्रखण्ड सह विद्यार्थी जितेंद्र जायसवाल को बनाया गया जिसपर सभी ने ॐ के उच्चारण के साथ सहमति प्रदान की !
छाया संलग्न -: दिप प्रज्वलित करते
छाया संलग्न -: उपस्थित विहिप कार्यकर्ता
छाया संलग्न -: सम्बोधित करते हुए

ग्राम देलारी ( पूंजीपथरा ) के राजा मैदान में मिले शव की जांच पर हत्या का अपराध दर्ज


ग्राम देलारी ( पूंजीपथरा ) के राजा मैदान में मिले शव की जांच पर हत्या का अपराध दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. थाना पूंजीपथरा में ग्राम देलारी का कोटवार हेमलाल चौहान द्वारा मोबाईल से थाना पूंजीपथरा में सूचना दिया कि गांव देलारी के राजा मैदान हर्रा पेंड के निचे झाडियों के पास *नूतन पटेल उर्फ बबलू पिता गौरी पटेल उम्र करीब 23 वर्ष सा. हाई स्कूलपारा लैलूंगा*  का निवासी है जो देलारी के सुदामा उरांव के मकान में किराये पर रहता था ,
मृत पडा है जिसके नाक से हल्का खून बह रहा है चित्त हालत में चेहरा बायें करवट लिया है और पेट में बायें तरफ हल्का छिला है । सूचना पर थाना पूंजीपथरा से सउनि जगतराज सिंह हमराह स्टाफ के साथ मौके पर गये और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पी.एम. के लिए भेजे , शव का पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त किया गया है जिसमें मृतक के मृत्यु की प्रकृति *हत्यात्मक* लेख किया गया है ।
अब तक के मर्ग जांच में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक का गला एवं मुंह नाक दबाकर  हत्या कर साक्ष्य छिपाना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दिनांक 28.07.19 को अप.क्र. 131/19 धारा 302, 201 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । मृतक के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक नूतन पटेल अविवाहित था तथा पूंजीपथरा के ग्राम देलारी में किराये मकान में रहकर रायगढ़ इस्पात फैक्टरी में काम काम कर रहा था ।
पूंजीपथरा पुलिस मृतक के वारि‍शानों एवं जहां किराये पर रहता था, वहां के लोगों से पूछताछ कर सभी पहलूओं पर जांच कर रही है ।

फरनेस ब्लास्ट होने का वीडियो मीडिया में आने के बाद जामगांव स्थित एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट में सभी एम्प्लॉई को मोबाइल पर बैन

फरनेस ब्लास्ट होने का वीडियो मीडिया में आने के बाद जामगांव स्थित  एम एस पी स्टील एंड पावर लिमिटेड  प्लांट में सभी एम्प्लॉई को मोबाइल पर बैन

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़. पिछले दिनों जामगाँव स्थित एम एस पी प्लांट से एक मजदूर गायब होने की खबर आ रही थी और प्लांट प्रशासन किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने से लगातार इन्कार कर रहा था, इसी बिच मिडिया में एक वीडियो रिलीज कर दिया.
जिसमें फरनेस ब्लास्ट होते हुए दिखाया जिससे एम एस पी प्रशासन की सुरक्षा के दावे के पूरी तरह से धज्जियाँ उड़ गई, उसके बाद से एम एस पी उद्योग ने एम्प्लॉई को मोबाईल लाने को बैन लगा दिया, जिससे एम एस पी उद्योग की कोई भी खबर बाहर न जा सके, ऐसे में कोई भी एम्प्लॉई अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रहा

अगर किसी एम्प्लॉई को उद्योग के अंदर कुछ हो जाता है तो उसके घर तक कैसे खबर पहुँचेगी, ये बहुत सोचने वाली बात है, इस मुद्दे पर ए एन आई न्यूज़ इंडिया ने एम एस पी उद्योग के चीफ ऑपरेटिंग अफसर से बात करने की कोशिश की उस पर उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए फोन काट दिया ।
 वही दूसरी और एम एस पी उद्योग  से गायब मजदूर की आज तक कोई खबर नही मिली जब मजदूर के परिजनों ने एम एस पी उद्योग प्रशासन से बात करनी चाही तो उद्योग प्रशासन ने पुलिस खोज रही है 
बोलकर मजदूर के परिजनों को चलता कर दिया, एएनआई न्यूज़ इंडिया ने मजदूर के परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया 29 तारीख तक देखने की बात की अगर सोमवार तक कोई नतीजा नही निकला तो सभी गाँव वालों के साथ एम एस पी उद्योग के सामने चक्का जाम करने की बात कही।।

नरोत्तम मिश्रा आश्वस्त रहें, ई-टेंडरिंग मामले में जल्द ही जांच एजेंसियां बड़ी मछलियों तक भी पहुंचेंगी : शोभा ओझा

 Shobha Ojha //  Narottam Mishra ई-टेंडरिंग मामले में 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि ई-टेंडरिंग घोटाला, मध्यप्रदेश के इतिहास में हुए, अब तक के सबसे बड़े घोटालों में से एक है और इन ई-टेंडरों की समूची प्रक्रिया में,  तत्कालीन भाजपा सरकार के  संरक्षण के चलते अधिकारियों ने मंत्रियों और भाजपा नेताओं के चहेतों को बेजा लाभ पहुंचाने के लिए तरह-तरह की छेड़छाड़ की। 
इस मामले में हुई एक पूर्व मंत्री के निज-सहायकों निर्मल अवस्थी और वीरेन्द्र पांडे की गिरफ्तारी से यह तय हो गया है कि कांग्रेस पार्टी की कमलनाथ सरकार, अपने वचन-पत्र में ई-टेंडरिंग घोटाले के दोषियों को सजा दिलाने के अपने वचन के प्रति प्रतिज्ञाबद्ध है और वह प्रदेश की जनता को यह विश्वास दिलाती है कि इस घोटाले के द्वारा, जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों से भ्रष्टाचार के महल खडे़ करने वाले रसूखदारों और बड़ी मछलियों को भी किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।
आज जारी अपने वक्तव्य में श्रीमती ओझा ने उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 5 मई 2018, को मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्राॅनिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री मनीष रस्तोगी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर हो रही गड़बड़ियों को उजागर किया गया था। इस रिपोर्ट से उजागर हुए घोटाले के बाद इस प्रक्रिया के माध्यम से हुए 9 टेंडर्स को रद्द कर, मात्र दिखावे के लिए, उनका ब्यौरा भी मांगा गया था। इस पूरे मामले कोे, 6 सितंबर 2018, को देश के एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक ने भी प्रमुखता से छापा था।
श्रीमती ओझा ने कहा कि श्री रस्तोगी की रिपोर्ट के निष्कर्षों से अचंभित प्रदेश के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह  ने 14 मई 2018, को राज्य पुलिस की, आर्थिक अपराध शाखा को भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी इलेक्ट्राॅनिक रिकाॅर्ड्स में हेरफेर सहित है किंग के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिये थे, 
लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि मुख्य सचिव के द्वारा दिये गए इन कड़े निर्देशों को बावजूद, तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा इस गंभीर मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई और न ही मामले से संबंधित अहम सबूतों, जैसे संबंधित सर्वर, कम्प्यूटर्स, हार्ड डिस्क, लैपटाॅप, पैन ड्राइव्स इत्यादि को समय रहते जब्त किया गया, इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार ने, इस बीच  दोषियों को अहम सबूतों को मिटाने का पर्याप्त अवसर जान-बूझ कर दिया।
भाजपा की पिछली प्रदेश सरकार की कार्यशैली और मंशा पर उक्त गंभीर आरोप लगाते हुए श्रीमती ओझा ने आगे कहा कि आर्थिक अपराध शाखा ने बेहद लचर रवैया अपनाते हुए मुख्य सचिव से मिले निर्देशों के एक महीने बाद 21 जून 2018, को एक प्रारंभिक जांच (PE) दर्ज की और घोटाले की भयावहता के बावजूद, आर्थिक अपराध शाखा द्वारा प्रारंभिक जांच में ढीलाई बरती गई और पूरे घोटाले को ‘‘मैनेज’’ करने के लिए इस जांच में चहेते अधिकारियों की नियुक्तियां भी की गईं। इस घोटाले की विशालता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी सहित, सभी विपक्षी दलों और मीडिया द्वारा पूरे घोटाले को लगभग 30000 करोड़ रूपये का होने का अनुमान जाहिर किया गया था।
श्रीमती ओझा ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर अनुमानित इस घोटाले से साफ है कि यह घोटाला निचले स्तर के अधिकारियों के बूते की बात नहीं थी। इस मामले में निश्चित ही ‘‘सत्ता के शीर्ष लोग’’ भागीदार रहे होंगे, अपने दो निजी सहायकों की गिरफ्तारी से बौखलाये पूर्व मंत्री और भाजपा नेता श्री नरोत्तम मिश्रा की इस मामले में व्यक्त की गई प्रतिक्रिया बिल्कुल ‘‘चोर की दाढ़ी में तिनका’’ जैसी है, 
फिर भी उनका यह कहना बिल्कुल ठीक है कि इस मामले में अभी छोटी मछलियों की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन वे आश्वस्त रहें कि प्रदेश में अब कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की ईमानदार सरकार है और उसकी जांच एजेंसिया पूर्ण निष्पक्षता से काम करते हुए, इस गंभीर घोटाले में शामिल बड़ी से बड़ी मछलियों को भी बख्शने वाली नहीं हैं।

उन्नाव रेप कांड: रायबरेली में पीड़िता की कार का एक्सीडेंट, दो की मौत, किशोरी की हालत गंभीर

उन्नाव रेप कांड: रायबरेली में पीड़िता की कार का एक्सीडेंट, दो की मौत, किशोरी की हालत गंभीर

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की कार व ट्रक में भीषण टक्कर हो जाने से हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस इस मामले में हत्या की साजिश और हादसा दोनों मानकर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सीडेंट रायबरेली जिले के अतरुआ गांव में ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है. रेप पीड़िता अपनी चाची और वकील महेंद्र सिंह के साथ रायबरेली जा रही थी.
उन्नाव भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली किशोरी का परिवार समेत रविवार को एक्सीडेंट हो गया. रेप पीड़िता किशोरी रायबरेली में चाचा से जेल में मिलने जा रही थी, तभी ये दुर्घटना हो गई. इस हादसे में पीड़िता की चाची की मौके पर ही मौत हो गई है. घायल रेप पीड़िता और वकील को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, एक्सीडेंट रायबरेली जिले के अतरुआ गांव में ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है. रेप पीड़िता अपनी चाची और वकील महेंद्र सिंह के साथ रायबरेली जा रही थी. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे का शिकार हुए लोगों को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भिजवा दिया. जहां रेप पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह की मौत हो गई. वहीं रेप पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बता दें, पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव के बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सेंगर ने उसके साथ चार जून, 2017 को अपने आवास पर दुष्कर्म किया, जहां वह अपने एक रिश्तेदार के साथ नौकरी मांगने के लिए गई थी. बीजेपी विधायक कुलदीप के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में मामला दर्ज किया गया था. शासन ने इस आदेश में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी ने स्वीकार कर लिया था. कुलदीप उन्नाव के अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक हैं.
उपायुक्त सहकारिता विश्वकर्मा निलंबित
गलत विनियोजन कर बैंक की राशि को असुरक्षित करने का आरोप

राज्य शासन द्वारा उपायुक्त सहकारिता एवं तत्कालीन प्रबंध संचालक भोपाल सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक भोपाल को पदीय अधिकारों का बैंक की राशि के विनियोजन में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय आयुक्त सहकारिता मध्यप्रदेश भोपाल रहेगा तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
उपसचिव सहकारिता विभाग मध्यप्रदेश शासन सुश्री पुष्पा कुलेश द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि विश्वकर्मा ने नॉन एस एल आर विनियोजन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड के निर्देशानुसार बैंक की राशि का विनियोजन नहीं किया तथा प्रतिबंधित कंपनियों में विनियोजन कर बैंक की पूंजी को असुरक्षित किया।

विश्वकर्मा वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर मध्य प्रदेश राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ भोपाल मैं कार्यरत हैं।