Pages

click new

Tuesday, November 28, 2017

सूचना आयुक्त ने दिया अल्टीमेटम स्वास्थय सचिव एवं उपसचिव को जानकारी नहीं देने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी

मध्यप्रदेश सूचना आयोग के सूचना आयुक्त श्री आत्मदी

TOC NEWS
भोपाल 28 नवम्बर 2017 (म.प्र ब्यूरों) मध्यप्रदेश सूचना आयोग के सूचना आयुक्त श्री आत्मदीप ने मध्यप्रदेश शासन के लोेकस्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग के अपीलीय एवं लोकसूचना अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा है कि अपीलार्थी को समय सीमा में जानकारी नहीं दिये जाने पर आप दोनों के विरूद्ध धारा 20(1) एवं धारा 20(2) के अंतर्गत क्यों न दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।

अपीलार्थी आर.एस.अग्रवाल ने स्टेट फार्मेसी कौन्सिल के बारे में जानकारी मांगी थी जिसमें लोकसूचना अधिकारी अपीलीय अधिकारी दोनों ने पत्र का जवाब तक नहीं दिया। यहाॅ तक कि मुख्य सूचना आयुक्त की बुलाई गई द्वितीय अपील के नोटिस में सूचना आयुक्त के समक्ष दोनों उपस्थित नहीं हुए।

इस पर सूचना आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अपीलीय एवं लोकसूचना अधिकारी को निर्देश दिये कि वे 23 नवम्बर 2017 को अपीलार्थी को जानकारी देकर आयोग के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करे।

उल्लेखनीय है कि 7 दिन बीतने के बाद भी स्वास्थय विभाग ने अपीलार्थी को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

Sunday, November 26, 2017

गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों का उपचार राज्य शासन कराएगा- श्री सिंह


TOC NEWS

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में रहने वाले लोगों को शासकीय चिकित्सालयों के माध्यम से बेहतर निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की है। गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के ईलाज पर खर्च होने वाली राशि भी राज्य शासन वहन कर रहा है। श्री रूस्तम सिंह ने उक्त आशय के विचार खरैह एवं रन्नौद में शनिवार को देर शाम आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में व्यक्त किए। 

    कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी, विधायकगण श्री दिलीप सिंह परिहार, श्री हजारीलाल दांगी, श्री घनश्याम सिंह पिरौनिया, कलेक्टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर, पूर्व मंत्री श्री भैयासाहब लोधी सहित अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। 
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के नागरिकों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए भी अनेकों योजनाए संचालित की है। राज्य सरकार की योजनाओं एवं किसानों की मेहनत के कारण आज प्रदेश में कृषि का उत्पादन बढ़ा है और सिंचाई सुविधा भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 2004 के पूर्व जहां प्रदेश में साढ़े 7 लाख हेक्टर सिंचाई होती थी, वहीं 2017 में 40 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो रही है। विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में भी 18 हजार मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा है। किसानों के लिए भावांतर योजना के माध्यम से उनकी उपज का सही दाम प्रदाय किया जा रहा है। 
    भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जैसी अनेको योजनाएं संचालित की गई थी। प्रदेश में भी शिवराज सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए योजनाए संचालित की है। 
    कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत लाभांवित हितग्राहियों से सीधा संवाद कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में फीडबैक भी लेना है। जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन को और बेहतर तरीके से किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि शासन की जनहितैषी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आगे आए। 
जनसंवाद कार्यक्रमों में 97 हितग्राहियों को 57 लाख से अधिक की दी सहायता
    लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री रूस्तम सिंह ने खरैह एवं रन्नौद में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में 97 हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राही मूलक रोजगार मुखी योजनाओं के तहत 57 लाख 6 हजार 770 रूपए की राशि के स्वीकृति पत्र प्रदाय किए। इस दौरान उन्होंने खरैह में राजेश पत्नी, सरोज के संपूर्ण उपचार हेतु निःशुल्क उपचार कराने और स्थानीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की मांग पर संस्था में पेयजल एवं बाउण्ड्री बाॅल की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। 
    खरैह में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत 02 हितग्राहियों को 01 लाख रूपए की राशि के प्रमाण-पत्र, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 03 हितग्राहियों को 60 हजार रूपए की राशि के प्रमाण-पत्र, पशु पालन विभाग द्वारा 07 हितग्राहियों को 14 लाख 43 हजार 620 रूपए की राशि के प्रमाण-पत्र, 14 किसानों को रवी एवं खरीफ फसलों के लिए 17 लाख 11 हजार 850 लिमिट के केसीसी कार्ड जारी किए गए, ग्राम के 10 हितग्राहियों को आवासी भूखण्ड के प्रमाण-पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 04 बालिकाओं को एनएससी पत्र, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 09 हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, वृद्धावस्था पेंशन योजना के 07 हितग्राहियों को पेंशन के स्वीकृति पत्र दिए गए। 
    इसी प्रकार रन्नौद में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 04 हितग्राहियों को 08 लाख रूपए की राशि, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 01 हितग्राही को 20 हजार रूपए, करेंट से मृत्यु होने के 01 प्रकरण में परिजनों को 04 लाख रूपए की राशि के प्रमाण पत्र, 14 किसानों को रवी एवं खरीफ फसलों के लिए 11 लाख 71 हजार 300 लिमिट के केसीसी कार्ड जारी किए गए, ग्राम के 10 लोगों को आवासी भूखण्ड के प्रमाण-पत्र, वृद्धावस्था पेंशन योजना के 07 हितग्राहियों को पेंशन के स्वीकृति पत्र एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के तहत 04 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र दिए गए।

पत्नी के प्रेमी को नग्न कर पेड़ से बांधा, पीट-पीट कर हत्या


Toc News
पति ने अपने कुछ दोस्तों के साथ अपनी पत्नी के कथित प्रेमी को पकड़ा, उसके सारे कपड़े उतारकर उसे एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद पति और उसके दोस्त व्यक्ति की मौत होने तक बर्बरतापूर्वक पीटते रहे.

कर्नाटक के यादगिरी जिले में पत्नी से धोखा खाए पति ने मानवीयता की सारी हदें पार कर दीं. पति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के संदेह में एक व्यक्ति को नग्न कर पेड़ से बांध दिया और बर्बरतापूर्वक पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक, पति ने अपने कुछ दोस्तों के साथ अपनी पत्नी के कथित प्रेमी को पकड़ा, उसके सारे कपड़े उतारकर उसे एक पेड़ से बांध दिया. इसके बाद पति और उसके दोस्त व्यक्ति की मौत होने तक बर्बरतापूर्वक पीटते रहे .
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि पत्नी को भी दूसरे पेड़ से बांधकर बर्बरता से पिटाई की गई. गंभीर अवस्था में घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Bigg Boss 11: नाइटी छोड़ अर्शी ने पहना टॉवेल, तो घरवालों ने दिए ऐसे रिएक्शन, देखें Video

TOC News
अपनी बोल्ड अदाओं और स्टेटमेंट्स की वजह से सुर्खियों में रहने वाली बिग बॉस कंटेस्टेंट जो भी करे वो कम है। तभी तो हाल ही में जब वो टॉवेल पहनकर घर में घूमती दिखीं। तो लोगों को हैरानी नहीं हुई। जी हां, अब तक सेक्सी नाइटीज पहनकर बिजलियां गिराने वाली अर्शी ने सारी हदें पार करके टॉवेल का सहारा ले लिया है और सिर्फ टॉवेल पहनकर ही घर में घूमती दिख रही हैं। हाल ही में बिग बॉस-11 का एक नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें आप अर्शी का ये अवतार देख सकते हैं।

आकाश के कहने पर लपेटा टॉवेल...
इस वीडियो में अर्शी खान और आकाश ददलानी आपस में बात करते नजर आते हैं और आकाश अर्शी से एंटरटेनमेंट की बात करता है। उसे उकसाता है कि तू कर न। आकाश अर्शी को टॉवेल देता है और कहता है कि कर न। आखिरकार आकाश अर्शी को उकसाने में कामयाब रहता है।
अर्शी टॉवेल पहनकर घर में घूमने को तैयार हो जाती है। जब वह पीले रंग का टॉवेल पहनकर बाहर निकलती है तो आकाश खुश हो जाता है और कहता है, “यह हुई न बात।” लेकिन उसके बाद घरवालों का रिएक्शन देखने लायक होता है। जो अर्शी के इस रूप को देखकर हैरान हो जाते हैं।

Saturday, November 25, 2017

जियो ने किया ऐलान, आज से बंद हो जायेगी ये सर्विस

toc news
जिओ के आने के बाद भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में बड़े ही आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिले हैं। यह जियो के जरिए जारी किए गए डाटा वार का ही कमाल है कि आज कंपनियां अपने उपभोक्ताओं से जुड़े रहने के लिए हर रोज नए नए ऑफर लांच कर रही हैं।

ताजा मामला खुद जियो से जुड़ा हुआ है जिसने अपने उपभोक्ताओं के लिए जारी किए गए एक ऑफर को बंद करने का फैसला किया है। जियो के जरिए जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक अब आप 25 नवंबर से जिओ के द्वारा दिए जा रहे हैं 100% कैशबैक ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

याद रहे कि जियो ने पिछले महीने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नया ऑफर लांच किया था जिसके मुताबिक अगर आप अपने जियो नंबर पर 399 रुपये का रिचार्ज करते हैं तो आपको ₹400 वापस कर दिए जाएंगे यानी रिचार्ज करने पर आपको 50-50 रूपये के 8 कूपन प्राप्त होंगे जिन्हें आप अगले रिचार्ज में प्रयोग कर सकते हैं।

लेकिन काफी समय से चल रहे इस ऑफर को आखिरकार जियो ने अब बंद करने का निर्णय ले लिया है यानी अब आप 25 नवंबर के बाद जियो के इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

क्या आप मानते हैं कि जियो की वजह से इंटरनेट की कीमतों में कमी हुई है? अगर हां तो नीचे दिए गए लाइक और फॉलो के बटन को जरूर दबाएं।

लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते भ्रष्ट अधिकारी को रंगेहाथों पकड़ा

TOC NEWS
भोपाल । अभी अभी लोकायुक्त  पुलिस ने इंदौर द्वारा ख्‍रगोन ज़िले में मध्य प्रदेश क्रषी विपणन बोर्ड के तकनीकी शाखा में पदस्थ उपयंत्री नरेंद्र बागडरे को 50, हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी द्वारा उक्त रिश्वत की माँग फ़रियादी रितेश पाटीदार से उनके द्वारा मण्डलेश्वर एवं बबलायी मंडियों में किए जा रहा है सिविल कार्य के अठारह लाख के बिलों के भुगतान के भुगतान के संबंध में रिश्वत की माँग की गई थी जिस पर लोकायुक्त इंदौर पुलिस द्वारा आरोपी को उसके कार्यालय के बाहर ख्‍रगोन में रंगे हाथों पकड़ा गया । मौक़े पर कार्रवाई की जा रही है टीम में निरीक्षक आशा शेजकर एवं निरीक्षक महेश सुनाइया है

GDA ने कलेक्टर की जानकारी छुपाई, सूचना आयुक्त ने लगाई फटकार

TOC NEWS
भोपाल। मप्र राज्य सूचना आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में सूचना के अधिकार का समुचित क्रियान्वयन न होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए विभाग के प्रमुख सचिव को व्यवस्था में सुधार हेतु शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

राज्य सूचना आयुक्त आत्मदीप ने पत्रकार दीपक तिवारी की अपील पर फैसला सुनाते हुए कहा है कि जीएडी के लोक सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित पदेन दायित्व का निर्वहन करने और अधिनियम के अनिवार्य प्रावधानों का पालन करने में पूर्णतः विफल रहे हैं। यह दिया तले अंधेरा जैसी स्थिति है जो जीएडी के लिए शोभनीय नहीं है।

सूचना के मौलिक अधिकार के प्रति बेपरवाही का यह आलम इसलिए अधिक गंभीर व चिंताजनक है क्योंकि म0प्र0 शासन द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु जीएडी को नोडल विभाग बनाया गया है। ऐसे में अन्य विभागों के मुकाबले जीएडी की अधिक जिम्मेदारी बनती है। नोडल विभाग होने के नाते स्वाभाविक रूप से जीएडी पर यह दायित्व आयद होता है कि वह स्वयं सूचना के आवेदनों व प्रथम अपील का विधि अनुसार निराकरण करने में कोई त्रुटि न करे और सभी विभागों में आरटीआई एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करे। यही नहीं, नोडल विभाग को सूचना के अधिकार को सार्थक बनाने के लिए सबसे कारगर व मार्गदर्शक की ऐसी भूमिका निभानी चाहिए जो दूसरे विभागों के लिए प्रेरक व अनुकरणीय मिसाल बने।

फैसले में कहा गया है कि जीएडी ने ही सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों व नागरिकों के लिए केन्द्र व राज्य शासन द्वारा जारी परिपत्रों-दिशा निर्देशों सहित आरटीआई एक्ट की मार्गदर्शिका जारी की है। इसलिए सबसे पहले जारी कर्ता विभाग को ही यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके लोक सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारी उसके द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

 नोडल विभाग को न केवल आरटीआई एक्ट के प्रावधानों को भावनात्मक रूप से ग्रहण करना चाहिए, अपितु यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आरटीआई एक्ट के तहत जहां नागरिक की स्थिति संविधिक व्यक्ति की है, वहीं लोक सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारी अर्धन्यायिक प्राधिकारी की हैसियत मेें हैं। इसलिए लोक सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारी को चाहिए कि वे आरटीआई संबंधी कार्यवाही को रूटीन ड्यूटी के रूप में न लें, बल्कि अर्धन्यायिक कार्यवाही के सही रूप में लेते हुए निर्धारित पदेन दायित्व का समुचित निर्वहन करें।

आयोग ने जीएडी के लोक सूचना अधिकारी व अपीलीय अधिकारी को चेतावनी दी है कि आरटीआई व प्रथम अपील का नियत अवधि में निराकरण न करने की वैधानिक त्रुटि आइंदा हरगिज न करें अन्यथा उनके विरूध्द धारा 19 व 20 के तहत दंडात्मक प्रावधान आकर्षित होंगे।
कलेक्टर अनिल सुचारी की सूचना छुपाई थी
अपीलार्थी ने विदिशा कलेक्टर अनिल सुचारी से संबंधित सूचना के लिए जीएडी में आरटीआई लगाई और सूचना न मिलने पर प्रथम अपील पेश की लेकिन जीएडी के लोक सूचना अधिकारी ने आरटीआई पर और अपीलीय अधिकारी ने अपील पर न सिर्फ निर्धारित समय सीमा में कोई कार्यवाही नहीं की, बल्कि साल भर बाद भी अपीलार्थी को कोई इत्तला देने की जरूरत नहीं समझी। आयोग में द्वितीय अपील होने पर लोक सूचना अधिकारी ने विदिशा कलेक्टर का पक्ष जाने बिना सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के हवाले वांछित सूचना देने में असमर्थतता व्यक्त कर दी।

Friday, November 24, 2017

सीआईडी डीएसपी पवन मिश्रा लेडी कॉन्स्टेबल को होटल बुलाकर करता था जबरन


TOC NEWS
भोपाल. इंदौर सीआईडी में पदस्थ डीएसपी पवन मिश्रा और उनके रिश्तेदार अनुज पांडे के खिलाफ गुरुवार देर शाम शाहपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लंबी जांच के बाद पुलिस ने माना है कि डीएसपी ने महिला को पति होने का अहसास दिलाया और शारीरिक संबंध भी बनाए। महिला ने पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने अपने साले के साथ मिलकर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और मारपीट भी की। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है।


एसपी साउथ राहुल लोधा ने बताया कि महिला के आवेदन की जांच एएसपी हितेश चौधरी को सौंपी गई थी। गुरुवार को एएसपी ने जांच रिपोर्ट सौंप दी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 493, 294, 323, 506, 34 का केस दर्ज किया है। इसके लिए जिला अभियोजन अधिकारी (डीपीओ) की राय ली गई साथ ही महिला को भी इन धाराओं के विषय में बताया गया। उनकी सहमति के बाद ही केस दर्ज किया गया है।
कहते थे- रिटायरमेंट के बाद तुमसे शादी कर लूंगा
वर्ष 2005 में मैं तत्कालीन हबीबगंज थाना प्रभारी पवन मिश्रा के संपर्क में आई थी। तब से हमारा मिलना-जुलना शुरू हुआ। ईश्वर को साक्षी मान उन्होंने मेरी मांग में सिंदूर भर के मुझे पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। कुछ समय बाद जब उनका ट्रांसफर इंदौर हो गया तो वो मुझे वहां मिलने बुलाने लगे। जब भी उनकी नाइट ड्यूटी होती थी तो वो मुझसे होटल कंचन तिलक में मिलते थे। मैं उन्हें शादी के लिए हर समय जोर देती रही मगर उनका कहना था रिटायरमेंट के बाद तुमसे शादी कर लूंगा। मार्च 2016 में उनकी पत्नी को हमारे संबंध के बारे में पता चल गया। अब मुझे और मेरे बच्चे को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। दिसंबर 2016 को सीएसपी अपने साले अनुज पांडे के साथ मेरे भोपाल स्थित घर आए और मोहल्ले वालों को इकट्ठा कर मेरे साथ मारपीट की। मुझे धमकाया कि अगर तूने केस वापस नहीं लिया तो दस झूठे केस में फंसवा दूंगा। जब मैंने शिकायत महिला थाने में की तो उन्होंने मेरे से जून 2016 से जून 2017 के बीच दोबारा संबंध मधुर कर लिए और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया। (महिला ने जैसा बताया)
हो सकती है 10 साल तक की सजा
पति होने का अहसास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाने को आईपीसी की धारा 493 में परिभाषित किया गया है। इसमें दस साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। पुलिस ने केस दर्ज किए जाने की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दे दी है। जानकारों का मानना है कि पुलिस या किसी भी सरकारी विभाग में अपने मूल विभाग को बगैर जानकारी दिए दूसरी शादी या प्रवंचना करना सिविल नियमों का उल्लंघन माना जाता है। इस आधार पर अब मिश्रा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी हो सकते हैं।
हो सकती है 10 साल तक की सजा
पति होने का अहसास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाने को आईपीसी की धारा 493 में परिभाषित किया गया है। इसमें दस साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। पुलिस ने केस दर्ज किए जाने की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दे दी है। जानकारों का मानना है कि पुलिस या किसी भी सरकारी विभाग में अपने मूल विभाग को बगैर जानकारी दिए दूसरी शादी या प्रवंचना करना सिविल नियमों का उल्लंघन माना जाता है। इस आधार पर अब मिश्रा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी हो सकते हैं।

वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 लोगों की मौत, 8 घायल


TOC NEWS
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बांदा के निकट वास्का डी गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस घटना में अब तक 3 की मौत और 8 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक यूपी में बांदा के निकट यह घटना शुक्रवार सुबह हुई है। इस घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है।

बुर्का में वोट डालने पहुंची थी दो लड़कियां, नकाब हटा तो सन्न रह गये पुलिसवाले


TOC NEWS
गोंडा : उत्तर प्रदेश में इन दिनों बुर्का को लेकर बवाल मचा हुआ है. सीएम योगी की सभा में एक मुस्लिम महिला से लेडीज पुलिसकर्मी ने बुर्का उतरवा दिया. उसे लेकर अभी बयानबाजी का दौर थमा नहीं था कि बुधवार को निकाय चुनाव के दौरान गोंडा में उस समय पुलिस अधिकारी चौंक गये जब बुर्के में मतदान करने आयी दो युवतियों की पहचान हिंदू महिला के रूप में हुई. गोंडा के कटरा बाजार में स्थित भारतीय इंटर कॉलेज मतदान पर दो हिंदू युवतियां मुस्लिम महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले बुर्के को पहन कर वोट डालने पहुंची थी.

जैसे ही वह लाइन में खड़ी हुई और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को कुछ शक हुआ उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारियों को दी. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों में से महिला पुलिसकर्मी ने जब पूछताछ किया तो पता चला कि दोनो बुर्काधारी युवतियों का नाम पूजा गुप्ता और मानसी गुप्ता है. दोनों एक दूसरे को अपनी बहन बता रही थी. दोनों के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि वे मतदान केंद्र पर बुर्के में क्यूं पहुंची. दोनों के पास मौजूद पहचान पत्र में छपी तस्वीर मेल नहीं खा रही थी लिहाजा मतदान कर्मचारियों ने उन्हें वापस भेज दिया. माना जा रहा है कि दोनों युवतियों बोगस वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंची थीं.

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पूरे यूपी के निकाय चुनाव के मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. महिला पुलिसकर्मी विशेष तौर पर महिलाओं के पहचान पत्र और उनके चेहरे का मिलान कर रही हैं. यूपी में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इस तरह से बोगस वोटिंग करने के लिए बुर्के का सहारा लिया जाता रहा है. यह वीडियो वहां मौजूद वीडियोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया. उसके तुरंत बाद यह वीडियो वायरल हो गया.

Thursday, November 23, 2017

स्कूलों का शैक्षणिक स्तर एवं वातावरण, गुणवत्तापूर्ण हो संभागायुक्त –श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव



TOC NEWS // भोपाल | 23 -नवम्बर-2017
भोपाल संभाग में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता बढाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबंध में आज संपन्न बैठक में संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने के राज्य स्तर पर स्कूलों में ग्रेडिंग प्रणाली लागू की गई है। संभाग में भी ग्रेडिंग प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करना सुनिश्चित किया जाए।
संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ग्रेडिंग व्यवस्था के संबंध में आज संपन्न समीक्षा बैठक संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।    
बैठक में श्री श्रीवास्तव ने सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ के जिला शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों की ग्रेडिंग प्रणाली के आधार पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता, वातावरण बच्चों को स्कूल में आने के लिए कैसे प्रेरित करना है। इसके लिए सभी अधिकारी सी और डी ग्रेड के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ नियमित बैठक कर स्कूलों की आवश्यकताएं, समस्याएं एवं वित्तीय स्थिति की जानकारी प्राप्त कर उनका समाधान करना सुनिश्चित करें।   
इसके लिए स्कूलों का शैक्षणिक स्तर, वातावरण, गुणवत्ता पूर्ण हो एवं स्कूलों में पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई बिजली आदि पर्याप्त हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।    
संभागायुक्त ने कहा कि प्रणाली के आधार पर स्कूलों को सी एवं डी ग्रेड क्यों हुआ, इसका मूल्याकंन कर, उनके प्राचार्यों से चर्चा करें कि स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए और क्या उपाय किये जा सकते हैं ताकि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित हो और बच्चों का रूझान भी स्कूल की तरफ बढे।    
उन्होंने बताया कि राजगढ़ जिले के बडोदिया और सुल्तानिया गांव के हायर सेकेण्डरी स्कूल जो कि एक मॉडल के रूप में उभरकर आए हैं। वहां बाकी चारों जिला शिक्षा अधिकारी भ्रमण करे और वहां के स्कूलों की कार्यप्रणाली समझकर बाकी स्कूलों में भी उसे लागू करवायें।   स्कूलों में नियमित रूप से सप्ताह में एक बार बाल सभाएं आयोजित हो जिसमें संगीत, गायन, भाषण, योगा, स्काउट गाईड आदि के संबंध में कार्यक्रम रखे जाए ताकि बच्चों का रूझान स्कूल आने के लिए बढे। उन्होंने एस.सी, एस.टी. के स्कूलों में फर्नीचर, कम्प्यूटर, बिजली, अन्य उपकरण आदि की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश जारी किए। आश्रम-शालाओं में रजाई, कम्बल, सोलर गीजर, हीटर, गैस सिलेण्डर, बिजली बिलों की पूर्ति एवं पेयजल व्यवस्था आदि होना सुनिश्चित करें।    
उन्होंने कहा कि बालिका आश्रम शालाओं में महिला वार्डन एवं कर्मचारी भी महिला हो, ऐसा सुनिश्चित करें।    बैठक में संयुक्त कमिश्नर श्री एम.एल. त्यागी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

किशोर न्याय एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम पर कार्यशाला आयोजित

TOC NEWS // छतरपुर | 23-नवम्बर-2017

महिला सशक्तिकरण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में पुलिस कॉन्फ्रेन्स हॉल, पुलिस लाइन छतरपुर में, किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में जिले के समस्त थानों में पदस्थ बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी, लक्ष्मण अनुरागी एवं समस्त सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यगण, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, जिले में संचालित समस्त गृहों के संचालक/प्रबंधक, चाइल्ड लाइन छतरपुर एवं खजुराहो के सदस्य एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला के आरंभ में पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना द्वारा सभी उपस्थितजनों को अधिनियम की संवेदनशीलता एवं मंशा के अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि बच्चों का सर्वोत्तम हित संभव हो सके, तत्पश्चात किशोर न्याय अधिनियम 2015 पर सविस्तार जानकारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर द्वारा प्रोजेक्टर पर प्रेजेन्टेशन के द्वारा दी गई,
जिसमें उनके द्वारा पुलिस विभाग के बाल कल्याण अधिकारियों को बच्चों के साथ व्यवहार, बेहतर तालमेल एवं उनके सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए अधिनियम की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए दमोह जिले के विशेष आमंत्रित प्रतिनिधि संजीव मिश्रा एवं जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी दमोह द्वारा पॉक्सो अधिनियम 2012 पर चलचित्रों के माध्यम से बच्चों के साथ होने वाली यौन हिंसा संबंधी जानकारी एवं कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया।

सेक्‍स वीडियो में नित्‍यानंद ही, फॉरेंसिक जांच से हुई पुष्टि

TOC NEWS
नई दिल्‍ली : एक फॉरेंसिक जांच से इसकी पुष्टि हुई है कि 2010 के सेक्‍स वीडियो में स्‍वयंभू संत स्‍वामी नित्‍यानंद ही था। साल 2010 में यह वीडियो सामने आया था, जिसमें कथित तौर पर स्‍वयंभू संत को एक तमिल अभिनेत्री के साथ आपत्तिजनक अवस्‍था में देखा गया था।
सेक्‍स वीडियो में नित्‍यानंद के लिए चित्र परिणाम
अब दिल्‍ली की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री ने इसकी पुष्टि की है कि यह टेप सही है और इसमें नजर आने वाला शख्‍स स्‍वयंभू संत नित्‍यानंद ही है। नित्‍यानंद पर यौन शोषण और दुष्‍कर्म का आरोप भी है। खबरों के मुताबिक, नित्‍यानंद के आश्रम प्रबंधन ने उसके अनुयायियों से एक नॉन-डिस्‍क्लोजर समझौते पर हस्‍ताक्षर करवाया था।
संबंधित चित्र
बाद में उनका यौन शोषण किया जाता था, लेकिन नॉन-डिस्‍क्लोजर समझौते की वजह से अपने साथ होने वाली ज्‍यादतियों के बारे में बोल नहीं पाते थे

पी नरहरि बने आयुक्त जनसंपर्क


TOC News
भोपाल। श्री पी. नरहरि, सचिव, राजस्व विभाग तथा नियंत्रक, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को आयुक्त, जनसम्पर्क मध्यप्रदेश तथा कार्यपालक संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) (अतिरिक्त प्रभार) सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय भोपाल ने 22 नवम्बर 2017 को आदेश जारी कर दिये हैं।
श्री नरहरि 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। श्री नरहरि कलेक्टर सिवनी, सिंगरौली, ग्वालियर और इंदौर कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं। वर्तमान में श्री नरहरि के पास सचिव राजस्व विभाग का दायित्व ​था। श्री नरहरि कमिश्नर नगर निगम इंदौर तथा सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा अनेक जिलों में एवं विभागों में कार्य कर चुके है।

भूमाफिया ठेकेदार का गुर्गा गरीब आदिबासी की जमीन पर कर रहा दबंगाई से सड़क निर्माण की कोशिश


  Toc News
*आदिबासी किसान की मदद करने मैदान में उतरे युवराज अभिजीत शाह*

 *सिराली* / आजादी के बाद  पहली वार बनी सड़क में भ्रस्टाचार का बोलबाला ठेकेदार ने अपने निजी स्वार्थ के चलते गरीब आदिबासी के खेत से निकाला रास्ता पीड़ित आदिबासी ने किया विरोध तो मिश्रा बन्धु के गुर्गे ने उक्त गरीब किसान को उठाकर ले गए और ऑफिस में बंद कर दी जान से मारने की धमकी पीड़ित किसान मानक लाल , युवराज अभिजीत शाह के साथ पहुचा था सिराली थाने घटना के 8 दिन बाद भी नही हुई कार्रवाई।

 *क्या है पूरा मामला*

 जानकारी के अनुसार वनांचल के ग्राम पदालदा से झिरपी सावरी मार्ग पर प्रधाममंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत लगभग सवा 4 सो करोड़ रूपये की लागत से बन रहा मार्ग पर नियमो को ताक में रखते हुए मनमर्जी से विना सीमांकन के ही ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य बना रहा है। इतना ही नही उक्त ठेकेदार ने अपने निजी स्वार्थ के चलते झिरपी गॉव के पास सयानी नदी पर बन रहे पुल पर एक छोर पर एक किसान के खेत को खोद डाला। जब गरीब आदिबासी ने विरोध किया तो 13 नववर को किसान मानकलाल पिता सुवेदार जाति गोड निबासी झिरपी को मिश्रा बन्धु के मैंनेजर प्रवीण तिवारी के इशारे पर उसके गुर्गे ने स्थानीय बिद्या बिहार कालोनी से दबंगाई से उठाकर उसके ऑफिस लेकर गया कमरे में बंद कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में दिए हुए आवेदन में   कहा कि तिवारी ठेकेदार ने धमकी देते हुए कहा कि 15 नववर को तैयार रहना सड़क बनने दे, अगर सड़क निर्माण में आड़े आया तो तुझे जेल भिजवा दूँगा। जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने 14 नवंबर को युवराज अभिजीत शाह के साथ सिराली थाने शिकायत करने पहुचे। जहाँ पीड़ित के साथ हुई घटना के ध्यान में रखते हुए युवराज अभिजीत शाह ने ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिये अड़ गए काफी देर बाद जहाँ पुलिस ने भी हिला हवाला देते हुए सरकारी काम बताकर आवेदन लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वाशन देकर रवाना कर दिया।
पीड़ित आदिबासी मानक लाल ने बताया कि मैने पूर्व में तीन माह पूर्व भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबन्धक को एवं जिला कलेक्टर को भी शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नही की पीड़ित ने बताया कि 3 एकड़ भूमि है जिसपर मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाता हु । लेकिन मुझे मेरी ही भूमि से वेदखल किया जा रहा है। ठेकेदार  तिवारी मुझे बार बार धमकी दे रहा इतना ही नही मेरे खेत अवैध तरीके से लगभग सो गाड़ी मिट्टी बजरी निकाल कर मेरी भूमि को 4 मीटर गहरा तालाब बना दिया। जिसमें लम्बाई 15 मीटर एवं चौड़ाई 14 मीटर है। न्याय के लिए सिराली थाने गया लेकिन वहाँ भी मुझे न्याय नही मिला।

 *युवराज अभिजीत शाह पहुचे पीड़ित आदिबासी किसान के खेत में*

बुधवार शाम 5 बजे युवराज अभिजीत शाह ग्राम झिरपी पहुचे जहाँ पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य पर उपयंत्री के समक्ष कंक्रीट मिक्स का सेंपल लिया जिसको लेब में टेस्ट के लिए देगे। मौके पर उपयंत्री कादिर सिद्दीकी से चर्चा करते हुए सड़क के सीमांकन सबधी चर्चा की जहाँ उपयंत्री का कहना है। कि यहाँ जितने भी अवैध कार्य हुए है उसकी मुझे जानकारी नही है। जबकि नियमानुसार विना इंजीनियर के ले आउट के कोई भी निर्माण कार्य नही होता यहाँ स्पस्ट दिख रहा है कि झिरपी तरफ के अवेटमेंट के लिए अवैध खनन हुआ है जिसमे से लगभग 100 गाड़ी मिटी बजरी का परिवहन हुआ है। जो की ठेकेदार की मिलभगत के संभव नही। ज्ञात हो की पूर्व में भी कई जगह उक्त ठेकेदार द्वारा भोले भाले आदिवासियों को डरा धमका कर अवैध उत्खनन किया गया जिसके लिए मजबूर आदिबासी किसान मकड़ाई युवराज अभिजीत शाह के पास आ रहे है।

वीरांगना की मूर्ति बेटियों को आगे बढ़ने के लिये उत्साह उर्जा और प्रेरणा देती है-वित्तमंत्री श्री मलैया

TOC NEWS

वीरांगना झलकारी बाई की आज 187 वीं जयंती पर आप सभी का वंदन अभिनंदन है। उत्तर प्रदेश में उनकी प्रतिमा आगरा में स्थापित की गई है, प्रदेश के भोपाल में वीरांगना झलकारी बाई की मूर्ति का अनावरण भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद द्वारा गुरू तेगबहादुर काम्पलेक्स में अभी हाल ही में किया गया है। इस आशय की बात आज प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने अखिल भारतीय कोरी समाज संगठन जिला शाखा दमोह द्वारा आयोजित वीरांगना झलकारी बाई की जयंती कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर सांसद प्रहलाद पटैल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, लघु वनोपज संघ अध्यक्ष महेश कोरी, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, डॉ. केदारनाथ शर्मा, रमन खत्री, राघवेन्द्र सिंह, रूपेश सेन, जनपद सदस्य लता राजेश कोरी, संतोष रोहित, बीडी बावरा मंचासीन थे।

   वित्तमंत्री श्री मलैया ने कहा वीरांगना झलकारी बाई हू-ब-हू लक्ष्मीबाई की शक्ल में थी। इतिहास में कई लोगों को उतना स्थान नहीं मिल पाता है जितना मिलना चाहिये, वैसा ही वीरांगना झलकारी बाई के साथ हुआ। वीरांगना की मूर्ति बेटियों को आगे बढ़ने की के लिये उत्साह, उर्जा और प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर बेटे-बेटियों पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिये सरकार मदद कर रही है, उनकी फीस सरकार भरेगी, आप सभी अपने-अपने बेटे बेटियों को पढ़ायें। उन्होंने कहा समाज के भवन हेतु जमीन बतायें, हम भवन बनवा देंगे।
   सांसद प्रहलाद पटैल ने कहा मैं अपनी तरफ से कोरी समाज को बधाई देना चाहता हूं आप सब ने इतना अच्छा कार्यक्रम किया। अपने पूर्वजों के गरिमाशाली परम्परा के अनुसार आगे आने वाले समय में यह कार्य अपने बच्चों को मार्गदर्शन देगा। उन्होंने कहा मैने झलकारी बाई की प्रतिमा देखी है, जो इतिहासवाद को बड़ी गरिमा के साथ आगे बढ़ाने के लिये किसी भी कीमत पर अगर झलकारी बाई को जीवित करना है तो हमें अपने आप को दाव पर लगाना पड़ेगा। झलकारी ने स्वतंत्रता संग्राम में मोर्चा सम्हाला और उसी का परिणाम हैं कि लक्ष्मीबाई दूसरी ओर से निकल सकीं। उन्होंने वीर सपूतों और वीरांगनाओं के बारे में बड़े विस्तार से अपनी बात रखी।

   लघुवनोपज संघ के अध्यक्ष महेश कोरी ने कहा प्रदेश के मंत्री जयंत कुमार मलैया और सांसद ने अपने व्यस्ततम समय में से अपना अमूल्य समय हमें कार्यक्रम के लिये दिया है यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा पूरे देश मे कोरी समाज की जनसंख्या करोड़ों में है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश में भी लगभग 42 लाख है जो लगभग 6 प्रतिशत है। उन्होंने कहा वीरांगना झलकारी बाई कोरी के इस कार्यक्रम में सभी एक रहें और एकता का परिचय दें। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुये कहा कि उन्होंने समाज को देश ही नहीं पूरे विश्व में उच्च स्तर पर पहुंचाया है। देश के महामहिम के रूप में श्री रामनाथ कोविंद को आसीन कराया है बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कोरी समाज और संगठन को बधाई दी।

   इस अवसर पर अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिले अन्य क्षेत्रों से आये समाज के वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वीरांगना झलकारी बाई के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर तथा राष्ट्रगान से हुआ।
   इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, डॉ.केदारनाथ शर्मा ने भी वीरांगना झलकारीबाई के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके मार्ग पर चलने अनुशरण करने की बात कही।सुधा कनौजे ने भी वीरांगना झलकारी बाई के जीवन पर अपनी बात रखी।

   इसके पूर्व एक वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर एक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये मानस भवन पहुंची। इस दौरान समाज की दो छात्राएं वीरांगना झलकारी बाई का स्वरूप लेकर घोड़े पर सवार होकर चल रहीं थी। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
   कार्यक्रम में प्रदेश सदस्य इन्द्रकुमार कोरी, अध्यक्ष वाय.के.कोरी, उपाध्यक्ष लखन तंतुवाय, मुकेश कोरी खजरी, राजेश कोरी, बुद्दन तंतुवाय हटा, गोपी मास्टर, सुरेन्द्र कठहरे, हेमेन्द्र कोरी हिण्डोरिया, प्रकाश कोरी, पी.एल.तंतुवाय, जसवंत कोरी, दीपचंद कटहरे, पी.एल.कोरी, शारदा प्रसाद कोरी, तुलसीराम, ब्राज किशोर, प्रेमलाल कोरी, महेश कटारे, मुरारी कोरी, डॉ. नरेन्द्र कोरी, प्रेम दाऊ, डैनी कोरी, नरेन्द्र तंतुवाय, दीपराज कोरी, अरूण कोरी, जितेन्द्र कोरी, रवि कोरी, धर्मेन्द्र कोरी,तेजराम कोरी, भरत कोरी, कार्तिक कोरी, संत कुमार कोरी, सूरज कोरी सहित कोरी समाज के नागरिकगण तथा बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

मोदी सरकार ने NAA को दी मंजूरी, GST के नाम पर मुनाफाखोरी करने वालों की खैर नहीं

TOC NEWS

अगर आपको लगता है कि सरकार तो तमाम चीजों पर जीएसटी के रेट में कमी कर रही है लेकिन अपको उसका फायदा नहीं मिलता तो आपका शक बिल्कुल सही है. सरकार को भी ऐसी तमाम शिकायतें मिली हैं कि जीएसटी में कमी का फायदा कंपनियां और दुकानदार ग्राहकों तक नहीं पहुंचा रहे हैं और टैक्स कम होने के बाद भी कई चीजें सस्ती नहीं हो रही हैं. लेकिन अब सरकार ने जीएसटी की आड़ में मुनाफाखोरी करने वालों की नकेल कसने का इंतजाम कर लिया है.

गुरुवार को कैबिनेट में जीएसटी के लिए एंटी प्रोफिटियरिंग ऑथोरिटी (एनएए) के गठन को मंजूरी दे दी. इसमें तत्काल एक चैयरमैन और टेक्निकल मेंबर्स की बहाली की जाएगी. एनएए का काम ही होगा इस बात की निगरानी करना कि जो लोग जीएसटी में टैक्स कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के बजाय खुद हड़प रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. 15 नवंबर से ही तमाम चीजों पर जीएसटी की घटी हुई दरें लागू हुई हैं जिनमें रेस्टोरेंट में खाने पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करना शामिल है.
कैबिनट के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि हाल में ही सरकार ने जीएसटी के रेट में जबरदस्त कमी करते हुए 59 चीजों को छोड़कर आम आदमी के काम आने वाली ज्यादातर चीजों को 28 फीसदी जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया है. बहुत सारी चीजों को अब सबसे कम 5 प्रतिशत टैक्स की श्रेणी में लाया गया है. इसके बाद एंटी प्रोफिटियरिंग ऑथोरिटी (एनएए) का गठन करके सरकार ने यह साफ कर दिया है कि सरकार हर हाल में कम टैक्स का फायदा आम लोगों तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है.

ऐसा होगा एनएए का प्रारूप
अगर लोगों को लगेगा कि जीएसटी में हुए टैक्स का फायदा उनको नहीं मिल रहा है तो वे एंटी प्रोफिटियरिंग ऑथोरिटी (एनएए) में शिकायत कर सकेंगे. एनएए का प्रमुख एक सचिव स्तर का अधिकारी होगा और इसमें चार टेक्निकल मेंबर्स होगें जो केन्द्र से या राज्यों से हो सकते हैं. केन्द्र में एंटी प्रोफिटियरिंग ऑथोरिटी (एनएए) के अलावा इसके लिए एक स्टैंडिग कमेटी और सभी राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी होगी.

कैसे होगी शिकायत
अगर किसी ग्राहक को लगता है कि जीएसटी का फायदा उसे नहीं मिल रहा है तो वो अपने राज्य में स्क्रीनिंग कमेटी में इसकी शिकायत कर सकता है. लेकिन मुनाफाखोरी का मामला ऐसा हो जिससे बहुत सारे लोग प्रभावित होते हों या फिर उसका असर पूरे देश पर पड़ सकता है तो सीधे स्टैंडिंग कमेटी को भी शिकायत की जा सकती है. शिकायतों पर जांच का काम सीबीईसी के तहत आने वाले डायरेक्टर जनरल ऑफ सेफगार्ड्स करके एनएए को सौंपेंगे जिसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

रद्द हो सकता है जीएसटी रजिस्ट्रेशन
एनएए शिकायत को सही पाए जाने पर या तो चीजों की कीमत कम करने का आदेश दे सकता है और अगर मामला बेहद गंभीर हुआ तो जुर्माना भी लगा सकता है. बेहद संगीन मामलों में जीएसटी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है.

Tuesday, November 21, 2017

*"जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया"* *''JAI''मध्यप्रदेश* *जिला नरसिंहपुर से पं0 श्री मदन तिवारी पत्रकार जिलाध्यक्ष नियुक्त*

Image may contain: 1 person, smiling, closeup

TOC NEWS

*भोपाल । देश के प्रतिष्ठित और पत्रकारों का सक्रिय संगठन *"जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया"* "जय" के प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय जी डेविड ने संगठन का विस्तार करते हुए श्री मदन तिवारी को नरसिंहपुर जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नरसिंहपुर में संगठन के विस्तार के लिए श्री मदन तिवारी जी को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

*नरसिंहपुर में शीघ्र ही जिला एवं तहसील कमेटी का गठन किया जाना है।*

*श्री मदन तिवारी* जी को *नरसिंहपुर अध्यक्ष* बनाए जाने पर *जय* परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई*

*संगठन से जुड़ने के लिए नरसिंहपुर जिले के इच्छुक पत्रकार साथी श्री मदन तिवारी जी से संपर्क कर सदस्यता को प्राप्त कर सकते हैं*

आप भी श्री मदन तिवारी जी को शुभकामनाएं दे सकते हैं संपर्क ~
+91 99 26 887245

जारी
21/11/2017

आपका 
*विनय जी डेविड* 
9893221036
प्रांतीय अध्यक्ष "जय" 
*जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया "JAI"*
मध्य प्रदेश

 

*"ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आइसना) की प्रांतीय समिति घोषित विनोद मिश्रा बने प्रांतीय अध्यक्ष एव डेविड महासचिव*

प्रांतीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश श्री विनोद मिश्रा 
"ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आइसना) 
TOC NEWS

भोपाल। "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आइसना) के मध्यप्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ग्यारसी लाल शर्मा जी के आदेश का परिपालन करते हुये जबलपुर में संगठन की प्रदेश कार्यसमिति के लिए विनोद मिश्रा प्रदेश संयोजक की अध्यक्षता में जबलपुर के सभागार में बैठक संपन्न हुई बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के लिए चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। 

सभी संगठन में चुने गए पदाधिकारियों को ध्वनिमत से पारित किया गया एवम शुभकामनाएं प्रेषित की गई। चुने गए सभी पदाधिकारियों को संगठन के प्रति शपथ दिलाई गई है की आपको संगठन ने जो आपके प्रति विश्वास व्यक्त किया है आप उस कसौटी पर खरे उतरेंगे तथा पूर्ण निष्ठा और लगन तथा समर्पण भाव से संगठन की जिम्मेदारी निभाएंगे।

बैठक में चुने गई मध्यप्रदेश कार्यकारिणी 2018 एवं संभाग एवम् जिला समिति पदाधिकारियो की सूची राष्ट्रीय कार्यकारिणी को प्रेषित की गई राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी ने चुनाव प्रभारी मध्यप्रदेश श्री ग्यारसी लाल शर्मा जी द्वारा स्वीकृत सूची को स्वीकृती देते हुए संगठन के सभी पदाधिकारियों को बधाइयां दी।

मध्यप्रदेश कार्यकारिणी

*प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा भोपाल
*प्रांतीय महासचिव श्रीमती एस. डेविड भोपाल
*प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संजय भारद्वाज छिंदवाड़ा
*प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र चतुर्वेदी छतरपुर
*प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री संजय हालदर
*प्रांतीय सचिव श्री मुकेश ठक्कर, खरगौन
*प्रांतीय सचिव श्री प्रमोद रावत ग्वालियर
*प्रांतीय सचिव श्री एहसान अंसारी सिहोरा
*प्रांतीय संगठन सचिव श्री लोकेन्द्र फतनानी नीमच
*प्रांतीय उपसचिव श्री नवीन जयसवाल सिवनी
*प्रांतीय उपसचिव श्री घनश्याम नामदेव, बैतूल

प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य
श्री क्षेत्रपाल शर्मा बैतूल
श्री हरीश गोड़वानी छिंदवाड़ा

*"आइसना" संभाग अध्यक्ष* 
**********************

इंदौर संभाग अध्यक्ष श्री जितेंद्र माहेश्वरी इंदौर
इंदौर संभाग उपाध्यक्ष श्री मनीष मडार खरगौन
उज्जैन संभाग अध्यक्ष श्री हेमन्त गुप्ता नीमच
रीवा संभाग अध्यक्ष श्री मनोज कुमार, रीवा
जबलपुर संभाग अध्यक्ष शंभु नारायण शर्मा,जबलपुर
ग्वालियर संभाग संयोजक श्री विजय कुमार जोगी

*"आइसना" जिला अध्यक्ष एव जिला संयोजक*
**********************
जबलपुर अध्यक्ष श्री वरुण शर्मा
छिंदवाड़ा अध्यक्ष श्री करण विश्वकर्मा
छिंदवाड़ा सचिव श्री दुर्गेश डहेरिया
सिवनी अध्यक्ष श्री महेंद्र सनोडिया
नरसिंहपुर अध्यक्ष श्री मंजीत छाबड़ा
मंडला अध्यक्ष श्री प्रमोद धनगर
सागर अध्यक्ष श्री अभिषेक जैन
छतरपुर अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा
इंदौर अध्यक्ष श्री मनोहर मेहता
बड़वानी अध्यक्ष श्री अजमत मंसूरी
झाबुआ अध्यक्ष श्री मुकेश अहिरवार
हरदा अध्यक्ष श्री शेख अफरोज
उज्जैन अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह चौहान
नीमच अध्यक्ष श्री हरिमोहन योगी
सिहोर अध्यक्ष श्री हरिशंकर कदम
विदिशा अध्यक्ष श्री नितीश श्रीवास्तव
मंदसौर अध्यक्ष श्री हैदर खान
पन्ना अध्यक्ष श्री टाईगर खान
टीकमगढ़ अध्यक्ष श्री सुनील खटीक
कटनी जिला संयोजक श्री जगदीश विश्वकर्मा
गुना जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुशवाह
शिवपुरी जिला संयोजक श्री सुमित भार्गव
अशोकनगर जिला संयोजक श्री अजय शर्मा
दतिया जिला संयोजक श्री प्रवीण सिंह

*शेष पदाधिकारियों की सूची समय समय से प्रदेश के अध्यक्ष एवम् प्रदेश महासचिव जारी करेंगे एवं जिला स्तर पर जिला अध्यक्ष जिला एवं तहसील स्तर की कमेटियों का गठन करेंगे जो प्रदेश महासचिव की अनुशंसा के पश्चात घोषित की जाएगी।*

*विनोद मिश्रा*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*"ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन" (आइसना) मध्य प्रदेश* भोपाल
*9827334608*
aisnamp@yahoo.com

"ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" (आइसना) के मध्यप्रदेश 




Sunday, November 19, 2017

कमिश्नर ने ग्राम पंचायत कचहर के सचिव के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज करने के दिये निर्देश

कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एम.शर्मा के लिए चित्र परिणाम
TOC NEWS 

शहडोल | कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एम.शर्मा ने दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित शीर्षक सचिव ने पेंशन तक को तरसाया समाचार को अति गंभीरता से लेते हुये तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत कचहर श्री नागेंद्र शर्मा द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं एवं प्रभक्षण की राशि एक माह में वसूल करने के निर्देश देते हुये श्री नागेंद्र शर्मा के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को दिये हैं।


कमिश्नर ने कहा है कि उक्त दोषी सचिव द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो संबंधित के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही करें तथा की गई कार्यवाही के प्रतिवेदन से एक माह में अनिवार्यतः अवगत करायें। कमिश्नर ने इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल को अर्द्धशासकीय पत्र लिखा गया है।  
गौरतलब है कि श्री नागेंद्र शर्मा तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत कचहर के द्वारा ग्राम पंचायत मलयाकुण्ड एवं कचहर के सचिवीय प्रभार में रहते हुये आईएपी मद से स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन तथा बीआरजीएफ मद से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण में की गई वित्तीय अनियमितता एवं ग्राम कचहर के 68 पेंशनधारियों को माह जनवरी 2017 से पेंशन राशि भुगतान न करने की प्राप्त शिकायत के संबंध में प्रेषित जांच प्रतिवेदन में शिकायत प्रमाणित होना प्रतिवेदित किया गया है।

गोपाल पुरस्कार योजना के तहत देशी गौ/ भैंस वंशीय दुधारू पशुपालक पुरस्कृत हुए

TOC NEWS 

नरसिंहपुर, विकासखंड नरसिंहपुर में आयोजित गोपाल पुरस्कार योजना में मुख्य अतिथि विधायक जालम सिंह पटैल, जनपद अध्यक्ष अनुराधा धनीराम पटैल, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना नीरज महाराज ने देशी गौ/ भैंस वंशीय पशुओं के दुग्ध उत्पादन के आधार पर पशुपालकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये।

   विकासखंड स्तरीय गौ वंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं की प्रतियोगिता पृथक- पृथक आयोजित कराई गई थी, जिसमें पुरस्कार राशि प्रथम 10 हजार रूपये, द्वितीय 7 हजार 500 रूपये एवं तृतीय 5 हजार रूपये के चैक प्रदान किये गये। 
 
प्रतिभागी पशुपालकों को एक- एक प्रशस्ति पत्र एवं पतंजलि का पशु आहार प्रदान किया गया। जिन प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में कोई स्थान प्राप्त नहीं किया, उन्हें सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक- एक बाल्टी प्रदान की गई।       प्रतियोगिता में हेमंत वक्शी की गिर नस्ल की गाय ने 10.77 लीटर दूध उत्पादन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
द्वितीय स्थान पर कृष्णा पटैल की गिर नस्ल की गाय ने 6.52 लीटर एवं रामनाथ पटैल की देशी (अवर्णित) गाय ने 5.97 लीटर दुग्ध उत्पादन के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
   इसी प्रकार धर्मेन्द्र यादव की मुर्रा नस्ल की भैंस ने 13.68 लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन कर प्रथम स्थान, विक्रांत जाट की भैंस ने 10.84 लीटर दूध उत्पादन कर द्वितीय स्थान और प्रदीप अग्रवाल की भैंस ने 10.06 दुग्ध उत्पादन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

क़ानूनी सलाह : रोड मैप तैयार कीजिए मुकदमा जरूर जीतेगें आप

Image may contain: 1 person, sunglasses, eyeglasses, suit and closeup
Advocate Bharat Sen 
TOC NEWS // Bharat Sen Advocate, Betul MP 9827306273

बैतूल । मेरी सलाह उन लोगो के लिए काम की हो सकती हैं जो कि अदालत में कोई मुकदमा दायर करने जा रहे हैं अथवा कोई मुकदमें का सामना करने जा रहे हैं। अगर आप कभी उन लोगो से मिले हो जो कि अदालत में मुकदमा हार चुके हैं या फिर वो जो कहते हैं कि हमे न्याय नहीं मिला तो जरा तकलीफ करके उनके पूरे मामले और परिस्थितियों का आंकलन करे तो आपको समझ में बहुत कुछ आ जायेगा। 

इस संबंध में कुछ अपना अनुभव बताना आवश्यक समझता हूं। मुकदमा जीतने के लिए स्पष्ट दृष्टि और शक्ति इन दो चीजो का होना आवश्यक हैं। मामले में स्पष्टता का अर्थ हैं कि आपको यह पता होना चाहिए कि इस मुकदमे को जीतने के लिए किस रास्ते पर चलना हैं और कितनी तेजी से आगे बढऩा हैं।

मैं जब मुकदमें में पैरवी करने के लिए जाता हूं उससे पहले मैं विगत 10 वर्षो के सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के पूर्व फैसलो का अध्ययन करता हूं। मुझे विषय वस्तु के निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए करीब एक या दो महीनो का समय लग जाता हैं। मैं जानता हूं कि अदालत में मै उस लड़ाई को कभी नहीं जीत सकता जिसे मैने दिमाग में न जीत ली हो। मैं पहले लड़ाई को दिमाग में जीत लेता हूं और पूर्व आंकलन कर लेता हूं कि मैं इस तरह से चलूंगा तो परिणाम को पा सकता हूं।
मैने जब परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 की धारा 138 में पैरवी की शुरूआत की तो मुझे कानून के अतिरिक्त ज्यादा कुछ नहीं आता था। चैंक बाउंस के मामले में आरोपी को प्रभावी प्रतिरक्षा प्रदान करना ही मेरा लक्ष्य था। इसलिए मैंने मुकदमो से रिहाई का रास्ता खोजने के लिए सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के फैसलो को पढऩा चालू किया। आज मैंने चैंक बाउंस के मामलो में 2008 से 2016 तक के पूर्व फैसलो का पढ़ डाला हैं। अब स्थिति यह हैं कि मै केवल चैंक बाउंस के मुकदमो में केवल आरोपी की ओर से सफलता पूर्वक पैरवी करता हूं।

अदालत में सफलता के लिए रोड मैप एकदम साफ होना चाहिए और आगे जाकर नक्षा बदलना भी नहीं चाहिए। अदालत में अंतिम बहस के दौरान मैं अदालत में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के उन फैसलो को पेश करता हूं और हमेशा अपनी लिखित बहस में उन पूर्व फैसलो का उल्लेख अवश्य करता हूं जिनके आधार पर मैने मुकदमें में पैरवी की हैं। आप आश्चर्य करेंगे कि इसका लाभ अदालत के फैसले में दिखाई पड़ता हैं। मुकदमा आप तभी जीतेंगे जब जीत आपका और आपके अधिवक्ता का मिशन बन जाए।
यह काम उन अधिवक्ताओं के लिए बेहद कठिन हो सकता हैं जो कि अदालत में परंपरागत् रूप में पैरवी करते हैं और हर तरह का मुकदमा लड़ते हैं जिसके चलते उनके पास क्षमता से अधिक मुकदमें होते हैं। इस तरह से कानून विशेष में अधिवक्ता को विशेषज्ञता हासिल नहीं हो पाती हैं और एक विशेष पहचान स्थापित नहीं हो पाती हैं। इसका नुक्सान अंत: पक्षकार को उठाना पड़ता हैं जो कि मुकदमा जीत सकता था लेकिन हार जाता हैं। 

मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया की गुंडागर्दी आखिर कब तक सहेगा प्रदेश

Image result for सचिव राधेश्याम जुलानिया
TOC NEWS //  देवेंन्द्र चतुर्वेदी की कलम से
पहले जुलानिया जी ने सचिवों पर अत्याचार किया इसके बाद सरपंचों पर और फिर पंचायतों से मीडिया के विज्ञापनों पर रोक लगा कर पत्रकारों पर अब इन्होंने किसानों को अपना लक्ष्य बनाया है । 
अब भगवान ही मालिक है मध्य प्रदेश का, अगर ऐसा ही हाल रहा तो 2018 भाजपा के लिए मुश्किल राह होगी
अभी हाल ही में प्रदेश के अपरमुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया कृषि उपज मंडी में भावांतर योजना की समीक्षा करने राजगढ़ पहुँचे जहां पर किसानों ने उन्हें अपनी समस्याएं बतायी उनकी समस्या का जवाब कुछ इस प्रकार श्रीमान ने दिया,भावांतर में इतना अंतर सरकार दे रही है ये भी कम पड़ रहे हो तो किसानी छोड़ मनरेगा में मजदूरी करो या सरपंच का चुनाव लड़कर सरपंच बनो, सरपंची में ज्यादा कमाई हो रही"
 वही पर जब एक किसान ने बताया की फसलो के भाव कम मिल रहे है और मंडी व्यापारी हमारे अनाज की गलत तोल करते हैं किसानो को काफी नुकसान हो रहा है तो जुलानिया ने उस किसान को  जवाब दिया की अगर तुम  थोड़ा पढ़ लिख लेते तो समझदारी आ जाती |  वहां पर खड़े एक कृषक युवक ने कहा में एमए पास हु तो बोले तुमने सिर्फ मा बाप को खुश करने के लिए परीक्षा पास की हमने ये नही किया इसलिए हम यहां तक पहुचे । 
उस किसान ने जैसे ही जुलानिया जी को जवाब  देना चाहा तो सुरक्षा गार्डों ने उसको पकड़ लिया आखिर जुलानिया की दादागिरी कब तक चलेगी, क्या हो गया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को जुलानिया पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे मेरी समझ के बाहर है।

*जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया* *श्रद्धानिधि उत्थान प्रकोष्ठ* *का गठन करेगा, समिति हेतु प्रस्ताव आमंत्रित, सदस्यता शुरु*

*जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया* मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष विनय जी डेविड

TOC NEWS
भोपाल। *जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया* मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष विनय जी डेविड ने मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग द्वारा श्रद्धानिधि प्राप्त करने वाले सभी आदरणीय वरिष्ठ पत्रकार साथियों आप सभी से निवेदन है कि *जनर्लिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया* जो पत्रकार संगठन मध्यप्रदेश में कोई भी उगते हुये सूरज की तरह ज्वलंत संघर्षरत है 

*श्रद्धानिधि उत्थान प्रकोष्ठ* का गठन करने जा रहा है। जिससे प्रदेश स्तर पर एवम संभाग जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा श्रद्धानिधि से संबंधित सभी प्रकार की सुझाव, आवश्यकता और समस्याओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लेकर अपनी सारी मांगों को लेकर मध्यप्रदेश शासन के समक्ष प्रस्तुत कर निराकरण कराया जाने हेतु समिति कार्य करेगी।

अभी वरिष्ठ पत्रकार के द्वारा सुझाया गया है कि मध्यप्रदेश शासन श्रद्धानिधि के रूप में ₹6000 प्रतिमाह देता है यही राशि अन्य प्रदेशों में ₹10000 प्रतिमाह पत्रकारों को श्रद्धानिधि के रूप में दी जाती है इस राशि को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा ₹15000 प्रतिमाह श्रद्धा निधि में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी जिस पर अभी तक विभाग द्वारा अमल नहीं किया गया उक्त विषय में हम आपस में चर्चा करके श्रद्धा निधि राशि को ₹15000 करवाने का प्रयास करेंगे।

मध्य प्रदेश के पत्रकार साथियों से निवेदन है कि जो भी *जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया* जय संगठन से जुड़कर इस कमेटी में सहयोग करना चाहते हैं मैं अपने नाम पता कांटेक्ट नंबर और जानकारी हमारे WhatsApp नंबर 9893221036 या ईमेल jaimpindia@yahoo.com पर प्रेषित करें ताकि हम उन्हें कमेटी के लिए सदस्य और विधिवत पदाधिकारी की कार्यकारिणी बनाकर इस विषय पर विधिवत लड़ाई जारी कर सके।


आरटीआई एक्टविस्ट *कुणाल शुक्ला* ने किया बड़ा खुलासा. *स्काई वॉक* के निर्माण पर की जा रही फ़िज़ूलख़र्ची

कुणाल शुक्ला
TOC NEWS
💥राजधानी रायपुर में *स्काई वॉक* के निर्माण पर की जा रही फ़िज़ूलख़र्ची का मामला,

PWD (सेतु निर्माण) ने RTI की जानकारी में जवाब दिया "नही ली गयी पर्यावरण सहमति"
वहीं रायपुर नगरनिगम के महापौर ने स्काई वॉक निर्माण को लेकर हुई शिकायत पर जवाब दिया कि "रायपुर नगरनिगम से न ही इस हेतु सामान्य सभा मे प्रस्ताव पास करवाया गया और न ही MIC ने इस हेतु कोई प्रस्ताव पारित किया है।
इसके अलावा PWD के पास न ही सेंट्रल जेल,कमिश्नर कार्यालय,जिला कलेक्टर,डीकेएस भवन, जिला पुलिस,बीएसएनएल या निर्माणाधीन स्काई वॉक के रास्ते में आने वाले सभी पांच पेट्रोल पंप से NOC है।
राजधानी रायपुर बारूद/बम के ढेर पर बैठी हुई है,अगर एक भी पेट्रोल पंप में स्काई वॉक निर्माण के लिए वेल्डिंग करते दौरान आग पकड़ती है तो आसपास के सभी पांचों पेट्रोल पंप बम की तरह फूट कर पूरा शहर तहस नहस कर देंगे जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को 1 माह पूर्व किये जाने के बावजूद आज तक प्रशासन ने कोई भी सुरक्षा प्रबंध नहीं किये हैं।
एक्टविस्ट *कुणाल शुक्ला* ने अपने अधिकृत बयान में कहा है कि सरकार सिर्फ कमीशनखोरी के चक्कर मे स्काई वॉक निर्माण पर तुली हुई है जबकि शहर की जनता की जरूरत फ्लायओवर है

कुणाल शुक्ला 9827151166

Saturday, November 18, 2017

सोमवार को तय होगी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीख, राहुल गांधी की ताजपोशी का रास्ता साफ

 राहुल गांधी के लिए चित्र परिणाम

TOC NEWS 

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी हेतु कांग्रेस कार्य समिति :सीडब्ल्यूसी: की बहुप्रतीक्षित बैठक सोमवार को सोनिया गांधी के आवास पर होगी। पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस की निर्णय करने वाली सर्वोच्च संस्था सीडब्ल्यूसी की बैठक 10, जनपथ पर सुबह साढे दस बजे प्रस्तावित है। यह पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अगला अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ करेगा। सूत्रों ने कहा कि अध्यक्ष पद के लिए राहुल के अकेले उम्मीदवार रहने की संभावना है। पार्टी नेताओं का कहना है कि वैसे अध्यक्ष पद के चुनाव के कार्यक्रम की मंजूरी के लिए सीडब्लयूसी की औपचारिक बैठक बुलाने की जरूरत नहीं है लेकिेन सोनिया गांधी ने पार्टी की निर्णय करने वाली सर्वोच्च संस्था की मंजूरी लेने का फैसला किया है।

यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती 19 नवंबर से ठीक एक दिन बाद आयोजित की जा रही है। बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू होगी। सीडब्ल्यूसी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम तय करेगी, जिसमें नामांकन व चुनाव की तिथियां शामिल होंगी। नामांकन भरने की अंतिम तिथि तक अगर कोई उम्मीदवार राहुल गांधी के खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं करता है तो उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया जाएगा। पार्टी के पास 31 दिसंबर तक संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने और चुनाव आयोग को इस संबंध में रपट पेश करने का समय है। कांग्रेस ने इससे पहले अक्टूबर के अंत तक संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा तय की थी।

को-स्टार के साथ मस्ती करते वक्त कार से गिरीं प्रियंका चोपड़ा, देखें



को-स्टार के साथ मस्ती करते वक्त कार से गिरीं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो
TOC NEWS
लंबे समय से हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने अमरीकन टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग में बिजी हैं। वह काम के साथ-साथ खूब मस्ती भी करती रहती हैं जो न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके फैंस को भी एनरटेन कर जाता है। हाल ही में उन्होंने अपने एक को-स्टार का बर्थडे सेलिब्रेट किया। अब प्रियंका की टीम ने उनका एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में प्रियंका चलती कार से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। वे वीकेंड एजॅाय कर रही हैं और उनके साथ हैं ब्र‍िटिश टीवी एक्टर रसेल जॉर्ज टॉवी। वीडियो में दिख रहा है कि प्रियंका चोपड़ा चलती कार पर झूल रही हैं इसी दौरान वे नीचे गिर जाती हैं। दरअसल, प्रियंका शरारत कर रही थी। वे बिल्कुल ठीक हैं।
उधर, प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर इन दिनों वायरल रही है। इसमें वे अपने विदेशी दोस्त के साथ न्यूयॉर्क की सड़क पर घूमती नजर आ रही हैं। ये दोस्त 'क्वॉन्टिको' के एक्टर रसेल टोवी हैं। बुधवार को रसेल टोवी का जन्मदिन था और प्रियंका ने टीवी शो के सेट पर उसे सेलिब्रेट किया। बर्थडे ब्वॉय ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। उनके जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए प्रियंका चोपड़ा का शुक्रिया अदा किया।

बता दें कि प्रियंका के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या दो करोड़ पार कर चुकी है। वे इस समय अमेरिकी शो क्वांटिको के अलावा दो अन्य हॉलीवुड फिल्में कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म 'इसिंट इट रोमांटिक' और 'अ किड लाइक जेक' साइन की है। प्रियंका प्रोफेशनल लाइफ में तो हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में क्या चल रहा है? इस सवाल का जवाब ढूंढना अक्सर मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है। हालांकि अब उन्होंने खुद ही अपनी पर्सनल लाइफ की तरफ हल्का सा इशारा किया है।
फेमिना को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड का पूरा नाम तो नहीं बताया, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि वो उन्हें एमएफ कहकर बुलाती हैं।