Pages

click new

Thursday, April 30, 2020

अपने किरदार से ऋषि कपूर ने लूटा सबका दिल ! 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' "चांदनी" से होगी आज मुलाकात

चित्र में ये शामिल हो सकता है: 2 लोग
अपने किरदार से ऋषि कपूर ने लूटा सबका दिल ! 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' "चांदनी" से होगी आज मुलाकात

ANI NEWS INDIA से "विनय जी. डेविड" की ख़ास रिपोर्ट
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर वर्सटाइल एक्टर थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा में हर तरह का किरदार निभाया है। बड़े परदे पर जब भी वे आते थे तहलका मचा देते थे। ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी, चांदनी, दिवाना, नगीना, प्रेम रोग, हीना, प्रेम ग्रन्थ जैसे सुपरहिट फिल्मों में अहम् किरदार निभाया है। आज वो हमारे बीच नहीं रहे।
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर वर्सटाइल एक्टर थे। उन्होंने हिंदी सिनेमा में हर तरह का किरदार निभाया है। बड़े परदे पर जब भी वे आते थे तहलका मचा देते थे। ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी, चांदनी, दिवाना, नगीना, प्रेम रोग, हीना, प्रेम ग्रन्थ जैसे सुपरहिट फिल्मों में अहम् किरदार निभाया है।
आज वो हमारे बीच नहीं रहे। 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि कपूर का एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में निधन हो गया है। इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर को तबियत ख़राब होने के बाद बुधवार की रात मुंबई में एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Nagina- श्रीदेवी और ऋषि कपूर स्टारर सुपरनेचुरल फिल्म 'नगीना' वाकई में सभी को हैरान कर देने वाली फिल्म थी।
Karz (1980)- क़र्ज़ ने ऋषि कपूर के एक्टिंग करियर में मोड़ ला दी थी। उनके अपोजिट टीना मुनिन थी। याद हैं वो गाना 'एक हसीना थी, एक दिवाना था।
Amar Akbar Anthony (1977)- 70 दशक की सुपरहिट फिल्म अमर अकबर अन्थोनी आज भी सभी याद है। यह तीन भाइयों की कहानी है जो एक दुसरे से बिछड़ जाते है। विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर तीन भाई थे। सबसे छोटे भाई का करदार ऋषि कपूर ने निभाया था।
Chandni (1989)- ऋषि कपूर और श्रीदेवी की केमिस्ट्री ने फिल्म चांदनी में तहलका मचा दी थी। इस फिल्म के सारे गाने और कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी। इस फिल्म में गाने जैसे फिल्म का टाइटल सॉन्ग 'चांदनी ओ मेरी चांदनी', 'आ मेरी जान मैं तुझमें अपनी जान रख दूं', 'परबत से काली घटा' आज भी गुनगुना ने मन करता है।
Sargam (1979)- फिल्म सरगम में ऋषि कपूर और जाया बाधुरी की केमिस्ट्री को बहुत सरहाया गया था। इस मूवी का गाना 'डफली वाले' बहुत फेमस हुआ था।
ऋषि कपूर को जाने
ऋषि कपूर एक भारतीय फिल्म अभिनेता-निर्माता हैं। ऋषि कपूर अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते हैं। ऋषि कपूर एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते जिसने बॉलीवुड में बहुत ही महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है। ऋषि कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर में सैकड़ों फ़िल्में की हैं। इस दौरान उन्होंने कई अवार्ड भी अपने नाम किये। साल 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया। ऋषि कपूर अभी भी बॉलीवुड में एक सक्रिय अभिनेता हैं।
पृष्ठभूमि
ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ। ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन यानी राज कपूर के मंझले बेटे हैं। ऋषि कपूर का निक नेम चिंटू हैं। ऋषि कपूर के दो भाई हैं। रणधीर कपूर और राजीव कपूर और दोनो ही बॉलीवुड अभिनेता हैं।
पढ़ाई
ऋषि कपूर ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई अपने भाईयों के साथ कैंपियन स्कूल, मुंबई और उसके बाद आगे की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से पूरी की।
शादी
ऋषि कपूर की शादी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर से हुई है। बता दें, ऋषि कपूर और नीतू ने शादी से पहले एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया उसके बाद वे शादी के बंधन में बंध गए। ऋषि कपूर के दो बच्चे हैं। रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर। रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की तरह बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो हैं। ऋषि कपूर की बेटी रिधिमा की शादी बिजनेस मैन भारत साहनी से हुई है। बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर ऋषि कपूर की भतीजी हैं।
फ़िल्मी करियर
फ़िल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर हमेशा से ही फिल्मों में अभिनय करने की रूचि रखते थे। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 1970 में अपने पिता की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से डेब्यू किया थ। इस फिल्म में ऋषि ने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था। ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं।
ऋषि कपूर ने अपने करियर में 1973-2000 तक 92 फिल्मों में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाया है। इन्होने बतौर सोलो लीड एक्टर 51 फिल्मों में अभिनय किया है। ऋषि कपूर अपने जमाने के चॉकलेटी हीरोज में से एक थे। उन्होने बॉलीवुड की कई रोमांटिक हिट फ़िल्में दीं। ऋषि ने अपनी पत्नी के साथ 12 फिल्मों में अभिनय किया है।
अभिनय की दुनिया में तहलका मचाने के बाद ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म आ अब लौट चलें निर्देशित की।
ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत से हमेशा ही रोमांटिक किरदार को निभाया था, लेकिन फिल्म अग्निपथ में उनके खलनायक के किरदार को देख सभी हतप्रभ रह गए। ऋषि को फिल्म अग्निपथ के लिए आईफ़ा बेस्ट नेगेटिव रोल के अवार्ड से भी नवाजा गया।

उज्जैन जिले के निजी स्कूलों की 3 माह की फीस माफ करने की मांग, किसान कांग्रेस महासचिव दीपक 'पप्पी' शर्मा ने उठाई

उज्जैन जिले के निजी स्कूलों की 3 माह की फीस माफ करने की मांग, किसान कांग्रेस महासचिव दीपक 'पप्पी' शर्मा ने उठाई

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा, औद्योगिक शहर नागदा मे मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दीपक 'पप्पी' शर्मा द्वारा उज्जैन जिले के समस्त निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की 3 माह की फीस माफ़ किए जाने की मांग जिला कलेक्टर श्री शशांक मिश्र को की गई हैं ।'
शर्मा ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से संपूर्ण देश में लॉकडॉउन लगा हुआ हैं । कोरोना महामारी का प्रभाव हमारे उज्जैन जिले में भी फ़ैल चुका हैं । इस बीमारी से लड़ने के लिए शासन द्वारा लॉकडॉउन की समय सीमा बढ़ाया जाना अतिआवश्यक हो गया है । इस महामारी के चलते सभी नागरिकों के लिए आर्थिक समस्या भी उत्पन्न हो गई हैं । ऐसी स्थिति में हर व्यक्ति अपनी बचत से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा हैं ।
उक्त परिस्थिति में भी निजी स्कूल संचालकों द्वारा पालकों पर फीस जमा करवाए जाने का दबाव बनवाया जा रहा हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बावजूद निजी स्कूल पालकगण से अतिरिक्त फीस वसूली करते हैं । तथा इस परिस्थिति में पालकों से फीस वसूली करना अन्याय होगा । अगर हमारे उज्जैन जिले के समस्त निजी स्कूलों के बच्चों की फीस माफ़ कर दी जाएगी तो इससे महामारी के इस दौर में आम नागरिकों को राहत प्रदान होंगी ।
शर्मा ने यह भी बताया कि उन्होंने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि इस वैश्विक महामारी के चलते उज्जैन जिले के आम नागरिकों को राहत प्रदान करने हेतु स्कूली विद्यार्थियों की 3 माह की फीस माफ करने के संबंध में जल्द से जल्द उचित निर्णय लिया जाए ।

भाजपा के जिला पदाधिकारियों से लेकर मंडल अध्यक्षों तक पाए गए शराब तस्करी में संलिप्त, लॉक डाउन के बावजूद शराब बेचते और पीते पकड़े गए भाजपा के नेता : शैलेश नितिन त्रिवेदी

भाजपा के जिला पदाधिकारियों से लेकर मंडल अध्यक्षों तक पाए गए शराब तस्करी में संलिप्त, लॉक डाउन के बावजूद शराब बेचते और पीते पकड़े गए भाजपा के नेता : शैलेश नितिन त्रिवेदी 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • शराब को लेकर भाजपा के बयानों पर कांग्रेस का पलटवार
  • शराबबंदी के इतने बड़े हितैषी थे तो 15 साल रमन सरकार में बृजमोहन काहे चुप रहे
  • जैसे राक्षस की जान पिंजरे के तोते में बसती थी वैसे ही भाजपा नेताओं के प्राण भी शराब की तस्करी और शराब के अवैध कारोबार में बसते हैं : 
  • नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अवैध शराब तस्करी करते, बेचते और पीते पकड़ाये आरोपियों के नामों की सूची एक बार पढ़ तो लें
  • भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश से आ रही है अवैध शराब
  • छत्तीसगढ़ में तो हो रही है शराब तस्करी पर कड़ी कार्यवाही
  • पुलिस महानिदेशक ने पूरे महकमे को दिए हैं शराब तस्करी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश
  • अवैध शराब की तस्करी बेचने और पीने पिलाने में संलिप्त अपराधियों को बचाने भाजपा नेता लगातार हैं बयानबाजी में संलिप्त
  • एक युकां नेता के कथित शराब तस्करी में संलिप्त होने के आरोप लगते ही कांग्रेस ने किया निष्कासित
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बताएं कि बस्तर से लेकर जशपुर तक शराब तस्करी और अवैध शराब बेचने पीने पिलाने में संलिप्त पाए गए भाजपा नेताओं पर अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की गई ?
रायपुर । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि जैसे राक्षस की जान पिंजरे के तोते में बसती थी वैसे ही भाजपा नेताओं के प्राण भी शराब की तस्करी और शराब के अवैध कारोबार में बसते हैं। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अवैध शराब तस्करी करते, बेचते और पीते पकड़ाये आरोपियों के नामों की सूची एक बार पढ़ तो लें। भाजपा के जिला पदाधिकारियों से लेकर मंडल अध्यक्षों तक शराब तस्करी में संलिप्त पाये गए हैं। एक और पूरे देश में लॉक डाउन है और लॉक डाउन के बावजूद शराब बेचते और पीते भाजपा के नेताओं के पकड़ आने के मामले उजागर हो रहे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश से अवैध शराब की तस्करी हो रही है । छत्तीसगढ़ में तो शराब तस्करी पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक ने पूरे पुलिस महकमे को दिए हैं शराब तस्करी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
अवैध शराब की तस्करी बेचने और पीने पिलाने में संलिप्त भाजपा नेताओं को बचाने के लिये बयानबाजी का सहारा लेने का धरमलाल कौशिक शहीद भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि एक युकां नेता के कथित शराब तस्करी में संलिप्त होने के आरोप लगते ही कांग्रेस ने उसे बिना कारण बताओ नोटिस दिए और बिना जवाब देने का अवसर दिए निष्कासित करने की कड़ी कार्यवाही की है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक बताएं कि बस्तर से लेकर जशपुर तक शराबतस्करी और अवैध शराब बेचने पीने पिलाने में संलिप्त पाए गए भाजपा नेताओं पर अभी तक भाजपा ने कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं की ?
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान शराब पीते और शराब बेचते भाजपा से जुड़े लोग पकड़े जा रहे हैं भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश से ही अवैध तरीके से छत्तीसगढ़ में शराब लाये जाने के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं।छत्तीसगढ़ की पुलिस और आबकारी विभाग की सतर्कता से अवैध शराब लाने और बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही हो रही है। अवैध शराब के ज्यादातर मामलों में भाजपा से जुड़े लोगों की ही संलिप्तता उजागर हो रही है। कांकेर राजनांदगांव बलौदाबाजार और बालोद में अवैध शराब के साथ भाजपा के पदाधिकारी पकड़े गए हैं । नारायणपुर जिले के भाजपा के मंडल अध्यक्ष शराब के नशे में पुलिस के अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार मारपीट करते पकड़े गए हैं।
संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर तंज कसते हुए कहा कि शराबबंदी के लिए गठित कमेटी में भाजपा के विधायकों ने सहयोग नहीं किया तो कम से कम नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को अगर पता है कहां कहा अवैध शराब की बिक्री हो रही है तो उसकी जानकारी राज्य सरकार को देकर शराब तस्करी रोकने में सहयोग करें। भाजपा शासित राज्यों से कौन छत्तीसगढ़ मी शराब तस्करी कर रहा है और किन-किन भाजपा नेताओं के संरक्षण में शराब तस्करी हो रहा है इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ सरकार पुलिस और आबकारी महकमे को देकर कौशिक जी को सहयोग करना चाहिए। 15 साल के सत्ता के दौरान भाजपा के नेताओ का अवैध कार्यो में ही संलिप्ता रही हैं।
कमीशनखोरी के लिए भाजपा के नेता कुछ भी कर गुजरते थे?शराब तस्करों को पूर्व के रमन सरकार का संरक्षण रहा है । पूरा के रमन सरकार के दौरान गृह मंत्री रहे ननकीराम कंवर ने तो अवैध शराब पकड़ने स्पेशल टीम गठित कर दिया था और जहां-जहां छापा मारते थे वहां शराब बेचने वाले भाजपा से संबंधित लोग पकड़े जाते थे जिसको लेकर बाद में भाजपा में बवाल मचा और गृह मंत्री के स्पेशल टीम को अवैध शराब पकड़ने छापा मारना बंद करना पड़ा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अवैध शराब के सबन्ध में निरंतर गलत और आधारहीन बयानबाजी करना बंद करे।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शराबबंदी को लेकर अब तक चलाए गए जागरूकता अभियान का ही परिणाम है। लॉक डाउन के दौरान भाजपा समर्थित शराब तस्करों के छत्तीसगढ़ में अवैध शराब बेचने किए जा रहे कुत्सित प्रयासों पर तत्काल और प्रभावी कारवाही हो रही है जिसकी पीड़ा भाजपा नेता बयानबाजी करके निकाल रहे हैं।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, शराबबंदी के इतने बड़े हितैषी थे तो 15 साल रमन सरकार में बृजमोहन काहे चुप रहे

शराबबंदी की घोषणा की पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि बृजमोहन अग्रवाल शराबबंदी के इतने बड़े गीतवा थे तो 15 साल रमन सरकार में काहे चुप्पी साधे रहे ? 15 साल रमन सिंह सरकार में शराब की बिक्री को बढ़ावा दिया गया शराब तस्करी को संरक्षण दिया गया और बृजमोहन अग्रवाल मंत्रिमंडल का जिम्मेदार और वरिष्ठ सदस्य होने के बावजूद ने कभी उफ तक नहीं की।
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बृजमोहन जी निश्चिंत रहें। कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में सरकार चलाने के लिए जनता ने 5 साल के लिए जनादेश दिया है । कांग्रेस अपने घोषणापत्र का एक एक वादा 5 साल के भीतर पूरा करेगी। भाजपा की तरह जनता से धोखाधड़ी करने वाली वादाखिलाफी करने वाली और बोल कर मुकर जाने वाली पार्टी कांग्रेस नहीं है। दरअसल भाजपा नेता चाहते हैं कि शराबबंदी हो और भाजपा के नेता अवैध शराब जहरीली शराब का कारोबार कर जन जीवन से खिलवाड़ करें।
कांग्रेस सरकार नोटबंदी की तरह शराब बंदी लागू नहीं करेगी। शराबबंदी पूरी तैयारी से एक-एक पहलू पर विचार करके सही समय पर लागू जाएगी। छत्तीसगढ़ के जन जीवन से जुड़े इन महत्वपूर्ण प्रश्नों पर फैसला करने का अधिकार छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने 2018 में कांग्रेस को तीन चौथाई बहुमत से सौंपा है। कांग्रेस की सरकार जनहित में सही समय पर सही फैसला लेगी।

भीड़ लगा कर खड़े होने से मना करने पर पुलिस से वाद-विवाद करने परिवार के 7 लोगों विरूद्ध प्रकरण दर्ज

भीड़ लगा कर खड़े होने से मना करने पर पुलिस से वाद-विवाद करने परिवार के 7 लोगों  विरूद्ध प्रकरण दर्ज

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. थाना हनुमानताल में दिनॉक 29-4-2020 को शाम लगभग 6 बजे के बीच मण्डी मदार टेकरी मैदान मे रहने वाले पति पत्नी साली एवं बेटे परिवार के 7 लोग  अपने घर के सामने ग्राउंड में एक साथ भीड़ लगाकर  खडे थे.
जिन्हें  लाउड हेलर के माध्यम से लाकॅडाउन का पालन करने की अपील करते हुये घर में ही रहने को कहा गया एवं बताया गया कि पूरे शहर में जिला दण्डाधिकारी जबलपुर महोदय द्वारा धारा 144 जा.फौ. लगाई गयी है, किन्तु सभी पुलिस पार्टी से बहस करते रहे,  उपरोक्त सभी के द्वारा जिला दण्डाधिकारी के आदेश उल्लंघन करना पाया जाने पर उपरोक्त सभी के विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।

जबलपुर पुलिस की संस्कारधानी जबलपुर वासियों से अपील है कि वर्तमान समय है धैर्य और अनुशासन बनाये रखने का, संस्कारधानी जबलपुर के वासियों ने पिछले 40 दिनों से लॉक डाउन का पालन करते हुये बहुत ही धैर्य और अनुशासन बनाये रखा है, आगे भी आप बनाये रखेंगे, एैसा मेरा पूरा विश्वास है।
कोरोना के चक्र को तोड़ने का सबसे अच्छा तरीका सामाजिक दूरी है जिसे आप बनाये रखेंगे, इसके साथ ही  दूसरा जो गोल्डन फार्मुला है वो है अपनी पर्सनल हाईजीन, जिसका भी आप ध्यान रखेंगे, आप अपनी सफाई, अपने घर की स्वच्छता पर विशेष फोकस करेंगे, यह सब आप करेंगे तो निश्चित ही पूरा जबलपुर कोरोना के चक्र को तोड़ने एवं कोरोना के प्रसार को रोकने मे सफल होगा।  
स्वास्थ एवं पुलिस की टीम आपके क्षेत्र में आपके हित के लिये जाती है, कृपया टीम का सहयोग करें।

समाचार ग्रुप का रिपोर्टर ने कार में प्रेस लिखवाकर किया अवैध कार्य, फोर्ड वाहन से जर्दा युक्त तम्बाखू और भारी मात्रा गुटखा पान मसाला जप्त, आरोपी भेजे गए रिमांड पर

CRIME GUTKA RAIGAD ANI NEWS INDIA 02
टीआई एस.एन सिंह की टीम द्वारा फोर्ड वाहन से जप्त किया गया जर्दा युक्त तम्बाखू और भारी मात्रा गुटखा पान मसाला
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
  • टीआई एस.एन सिंह की टीम द्वारा फोर्ड वाहन से जप्त किया गया जर्दा युक्त तम्बाखू और भारी मात्रा गुटखा पान मसाला
  • दो आरोपियों में एक छत्तीसगढ़ ललकार समाचार ग्रुप का रिपोर्टर
  • समाचार ग्रुप का रिपोर्टर ने कार में प्रेस लिखवाकर किया अवैध कार्य, कार हुई जप्त आरोपी भेजे गए रिमांड पर
  • कार में प्रेस लिखवाकर किया जा रहा था अवैध कार्य, कार हुई जप्त आरोपी भेजे गए रिमांड पर
रायगढ़ कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायगढ़ द्वारा दिनांक 24. 04.20 20 को जिले में गुटखा, तम्बाखू के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने संबंधी आदेश जारी किया गया है । ऐसे में पान मसाला व्यापारियों के पास दबे स्टाक को औने-पौने दामों ग्राहकों को चोरी-छिपे बिक्री होने की सूचनाएं थाना प्रभारी कोतवाली एस.एन. सिंह उसको मिल रही थी जिस पर रोक लगाने उनके द्वारा थाने की पेट्रोलिंग पार्टी व फिक्स पॉइंट के कर्मचारियों को निगाह रखने निर्देशित किया गया था ।
CRIME GUTKA RAIGAD ANI NEWS INDIA
टीआई एस.एन सिंह की टीम द्वारा फोर्ड वाहन से जप्त किया गया जर्दा युक्त तम्बाखू और भारी मात्रा गुटखा पान मसाला
आज दिनांक 30.04.2020 को टी.आई. कोतवाली एस.एन. सिंह को मुखबीर से सूचना मिला की टाउन में एक फोर्ड कार CG13 AD - 1869 में संभवत बड़ी मात्रा में जर्दा तम्बाखू, पान गुटखा ले जाया जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी अपने सभी पेट्रोलिंग पार्टी और फिक्स पाईन्ट के कर्मचारियों को शहर में इस नम्बर के कार पर निगाह रखने निर्देशित किया गया था कि पेट्रोलिंग पार्टी-1 में कार्यरत प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहु फोर्ड कार को देखा जिसके पीछे लाल रंग में स्टीकर से प्रेस लिखा हुआ था, उसके पीछा करते हुए उसने शहीद चौक पर पॉइंट में लगे कर्मचारियों को इस प्रेस लिखे कार को रूकवाने का पाइंट दिया ।
तब शहीद चौंक पाईन्ट ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक नंदू सारथी ने फोर्ड कार को रुकवा कर कार चला रहे व्यक्ति से पूछताछ किया जिसने शमीमुउद्दीन कादरी नाम बताते हुए खुद को छत्तीसगढ़ ललकार समाचार ग्रुप का रिपोर्टर होना बताया और अपना आई कार्ड दिखाया जिस पर ब्यूरो चीफ का साइन है । कार में पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद नईम बताया । पुलिस स्टाफ को कार में मीडियाकर्मी के बैठे होने की जानकारी होने पर उनसे शालीनतापूर्वक पूछताछ किया गया कि कार में क्या है, कहां से आ रहे हो तो उनका जवाब गोल-मोल था ।
CRIME GUTKA RAIGAD ANI NEWS INDIA 03
टीआई एस.एन सिंह की टीम द्वारा फोर्ड वाहन से जप्त किया गया जर्दा युक्त तम्बाखू और भारी मात्रा गुटखा पान मसाला
तब स्टाफ द्वारा कार की डिक्की खेलवाकर चेक किया गया जिसमें 09 प्लास्टिक बोरी में पान गुटखा मसाला रखा हुआ तथा गुटका के साथ एक बोरी में ब्लैक लेबल जर्दा तंबाखू मिला । इस प्रकार दोनों आरोपियों द्वारा जर्दा तंबाकू का क्रय-विक्रय करने के कलेक्टर रायगढ़ के आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर दोनों को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली लाया गया जिनके विरुद्ध धारा 188, 34 IPC के तहत कार्यवाही की गई है ।
आरोपियों के पास से जप्त कार CG13 AD - 1869 में मिले विभिन्न गुटखा पाउच 18,410 नग कीमती ₹52,642 को आरोपी 1- शमीमुउद्दीन कादरी पिता कमरुद्दीन उम्र 43 साल 2- मोहम्मद नईम पिता मोहम्मद नजीर उम्र 32 साल दोनों निवासी मधुबनपारा रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । इसके पहले पूछताछ में दोनों आरोपियों ने घरघोड़ा के थोक व्यापारी से जर्दा तम्बाखू, गुटका लेकर रायगढ़ ने दुकानों में बेचने के लिए लाना बताए है, जिसकी जांच की जा रही है ।

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल जांच की मिली अनुमति, आरटी-पीसीआर तकनीक से होगी जांच

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल जांच की मिली अनुमति, आरटी-पीसीआर तकनीक से होगी जांच

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ में प्रारम्भ लैब है बिलासपुर संभाग का पहला और प्रदेश का चौथा जांच केंद्र, कोरोना सैंपल जांच में आएगी तेजी
रायगढ़, कोरोना की जांच की सुविधा अब रायगढ़ में भी मिलेगी। रायगढ़ के स्व लखीराम अग्रवाल मेडिकल कालेज में कोरोना के आरटी-पीसीआर टेस्ट की अनुमति मिल गयी है। मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनाने के निर्देश मिलने के पश्चात सारी तैयारियां की जा रही थी, जांच उपकरणों के साथ लैब सेट अप व डॉक्टर्स व टेक्नीशियन का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया था। नॉर्म्स के अनुसार समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आज दोपहर एम्स रायपुर के संचालक के द्वारा अनुमति पत्र जारी कर दिया गया। जिसके बाद टेस्टिंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।
टेस्टिंग सुविधा प्रारम्भ होना रायगढ़ जिले के लिए एक बड़ी बात है। यह छत्तीसगढ़ का चौथा तथा बिलासपुर संभाग का पहला टेस्टिंग केंद्र है। अब तक छत्तीसगढ़ में इसके पूर्व तीन स्थानों एम्स अस्पताल रायपुर, मेडिकल कॉलेज रायपुर तथा मेडिकल कालेज जगदलपुर में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध थी। रायगढ़ में टेस्टिंग प्रारम्भ होने से प्रदेश में कोरोना सैंपल के जांच में तेजी आएगी। बिलासपुर के साथ सरगुजा संभाग के सेम्पल की जांच यहां की जा सकेगी ।

दुकानदार से 50 हज़ार की अड़ीबाजी करने वाले पत्रकारों पर क्राइम ब्रांच में मुकदमा दर्ज, अड़ीबाजी करते CCTV वीडियो वॉयरल

दुकानदार से 50 हज़ार की अड़ीबाजी करने वाले पत्रकारों पर क्राइम ब्रांच में मुकदमा दर्ज, अड़ीबाजी करते CCTV वीडियो वॉयरल 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
दुकानदार से अड़ीबाजी कर रुपये वसूलने वाले आरोपी पत्रकार पर क्राइम ब्रांच ने किया मामला दर्ज
भोपाल में क्राइम न्यूज़ के 4 पत्रकारों ने किराना व्यापारी को गुटका महंगा बेचने पर 50 हज़ार की अड़ी डाली।अशोका गार्डन थाना के पास किराना व्यापारी की दुकान में जा कर गुटका महंगा बेचने के नाम पर टीआई, डीआईजी कलेक्टर की पहचान बताकर एक फोन पर बुलाने का बोलकर डरा धमका कर पैसे ले गए। फ़र्ज़ी पत्रकारों ने डीआईजी कलेक्टर टीआई की पहचान बताकर 50 हज़ार की डाली अड़ी।
शिकायती आवेदन पर कार्यवाही 
थाना क्राइम ब्रांच में आवेदक शफी उल्ला खान ने शिकायती आवेदन दिया जिसकी जांच के दौरान आवेदक ने पूछताछ में बताया कि मैं शफी उल्ला खान पुत्र हवीउल्ला खान उम 28 साल निवासी बी/72 शेड अशोका गार्डन थाने के पास रहता हूँ मेरे घर मे ही मेरी किराने की दुकान है दिनांक 29/04/2020 को मेरी किराने की दुकान पर दो लोग मोटर सायकिल नंबर जी जे 06 एल आर. 7683 से आये दुकान पर आकर दोनो ने अपना आई डी कार्ड दिखाया, जिसमे एक का नाम काफिल अहमद तथा दूसरे का नाम सलीम उल हक अब्बासी था हाथ में एक मीडिया का माईक व कैमरा भी लिये हुये थे
दोनो ने अपने आपको क्राईम न्यूज का पत्रकार बताया तथा मुझसे कहा कि तुम गटका सिगरेट चौगनें दाम पर बेच रहे हो, जिसका वीडियो फुटेज हमारे पास है। हम तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवायेंगे तथा दुकान सील कराने की धमकी दी ओर मीडिया में भी तुम्हारी न्यूज चलायेगे। यदि तुम चाहते हो कि तुम्हारे खिलाफ कानूनी कार्यवाही न हो तो हमे पचास हजार रुपये दे दो। 
इस तरह दोनो की धमकी सुनकर हम डर गये और हमने काफिल अहमद व सलीम उल हक अब्बासी को पन्द्रह हजार रुपये दे दिये और दो दिन बाद बाकी रुपये देने के लिये कहा तब दोनो पन्द्रह हजार रुपये लेकर जाने लगे सलीम बोला कि रुपये देने की बात किसी से कही तो जान से खत्म कर देंगे। हमारी टुकान पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे मे दोनो व्यक्तियो के वीडियो फुटेज भी है।
क्राइम ब्रांच द्वारा आवेदन की जांच पर व फुटेज से प्रथम दृष्टया आरोपी काफिल अहमद व सलीम उल हक अब्बासी का कृत्य धारा 327, 506 भादवि का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

पुराने कबाड़ से तैयार की सेनेटराईज मशीन, वेस्ट को बेस्ट बनाकर तैयार की गई मशीन

पुराने कबाड़ से तैयार की सेनेटराईज मशीन, वेस्ट को बेस्ट बनाकर तैयार की गई मशीन
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा जं. नगर पालिका सीएमओ सतीश मठसेनिया के माध्यम से कबाड़ से जुगाड़ तैयार किया। मठसेनिया के अनुसार कोरोना बीमारी के प्रकोप से निपटने के लिए नगरपालिका द्वारा सेनेटराईज किया जा रहा है, जिसके लिए कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा था।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए नपा ने कबाड़ से जुगाड़ तैयार कर सेनेटेराईज करने के लिए पुरानी ट्राली में जुगाड़ लगाकर मशीन तैयार की। यह मशीन स्वच्छता सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे के निर्देश में तैयार की गई है इसमें 2000 लीटर की टँकी लगाई गई है जो कि  सड़क के दोनों साइड फव्वारों से छिड़काव करेगी। वही गली में छिड़काव के लिए गन मशीन से 1000 फिट की नली भी लगाई गई है। 

जिसका गुरुवार को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकार बसंत रघुवंशी, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान , कुशल धौलपुरे,ललितदसा पंथी, राकेश पंवार, जितेंद्र पटेल ,  मनोजसिंह पंवार  मोहन वर्मा , अनिल भाटिया ,भगवती योगी , पिंटू सिंदल ,आदि मौजूद रहे।

साईंखेड़ा नगर में बिना परमीशन भी खुल रही है दुकानें, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुए मचा रही है लूट

साईंखेड़ा नगर में बिना परमीशन भी खुल रही है दुकानें, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुए मचा रही है लूट 

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवाराजिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 65 
साईंखेड़ा नगर में अधिकृत व्यापरी सुबह 7 बजे से नियमित होम डिलेवरी दे रहे । लेकिन अनेक दुकानें बिना परमीशन की खोली जा रही है। जो लाकडाउन के समय नागरिकों को सामग्री उपलब्ध करा रहे और सहयोग कर रहे हैं।
लेकिन दुकानों पर भीड़ एकत्रित कर रहे और सोसल डिस्टेसिंग का ध्यान नहीं रख रहे एकत्रित भीड़ द्वारा माक्स भी नही लगाया जा रहा एवं कालाबाजारी जमकर की जा रही है. रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुए रेट बढ़ाकर बेची जा रही एवं साईंखेड़ा के समीप ग्रामीण क्षेत्रों से अन्य जिलो की सीमा से भी ग्रामीण चोरी छिपे सामग्री खरीदने आ रहे हैं साईंखेड़ा में सुबह से कुछ  स्थानों पर वाहन भी एकत्रित होते हैं बिना परमीशन वाले वाहनों में भी सुबह लोडिग अनलोडिंग की जा रही हैं और वाहनों का भाडा भी अधिक बसूला जाता है और मौका का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी की जा रही है.
प्रशासन से निवेदन है इन अवस्थाओं पर पर ध्यान आकर्षित किया जाए एवं  नगर में बाहरी व्यक्ति पर रोक लगाई जाए किराना की रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की रेट सूची जारी कर सार्वजनिक की जाए एवं बिना परमीशन के चोरी छिपे आवगमन किया जा रहा हैं सप्लाई कर मनमाने रेट बसूले जा रहे हैं इन सभी अवस्थाओं पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए दुकानदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। शासन प्रशासन इस ओर अपना ध्यान दें और गरीब जनता को इन व्यापारियों से लूटने से बचाने का कष्ट करें.

ग्रेसिम इंडस्ट्रीज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चरणबद्ध किए गए कार्य

ग्रेसिम इंडस्ट्रीज द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चरणबद्ध किए गए कार्य

TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567
नागदा जंक्शन. ग्रेसिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड नागदा के इकाई प्रमुख श्री के० सुरेश के मार्गदर्शन एवं मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री योगेंद्र सिंह रघुवंशी की देखरेख में संचालित कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत ग्रेसिम उद्योग द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना कोविड - 19 के क्षेत्र में प्रभावी नियंत्रण के लिए नागदा शहर एवं 25 ग्रामों में श्रंखला बंद जन जागरूकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्वो के कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है.

प्रथम चरण में उद्योग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण से बचाव के लिए मार्गदर्शन पोस्टरों को लगवाया गया तथा साउंड सिस्टम के माध्यम से जनसामान्य को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार किया गया साथ ही संक्रमण के बचाव की जानकारी के पर्चे छपवा कर वितरित किए गए ।
द्वितीय चरण में करोना से बचाव के लिए अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री आर पी वर्मा के निर्देशानुसार नागदा शहर एवं 25 ग्रामों को सेनीटाइज करने के लिए कैल्शियम हाइपो का छिड़काव किया गया । तृतीय चरण में 25 गांव में ग्रामीण जनों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी प्रदान करते हुए 10000 मास्क का वितरण किया गया साथ ही मास्क के उपयोग के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई ।
चतुर्थ चरण में प्रशासन के निर्णय अनुसार लॉक - डाउन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 25 ग्रामों में 600 गरीब निराश्रित परिवारों को राशन एवं आवश्यक सामग्री किट प्रदान की जा रही है इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित सभी ग्रामों की पंचायतों से प्राप्त ग्राम में निवासरत निराश्रित परिवार एवं अत्यंत गरीब परिवारों की सूची के आधार पर यह किट प्रदान की जा रही है ताकि लॉक डाउन से प्रभावित गरीब लोग अपने घरों में रहकर अपना जीवन व्यवस्थित यापन कर सके । कोरोना महामारी के विरुद्ध इस जंग में उद्योग जरूरत मंदों के लिए ऐसे अभिनव प्रयास जारी रखेगा |

नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय से आज दो और कोरोना मरीज़ों को उनकी दो रिपोर्ट्स नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दी

8 More Patients Discharged From GIMS Corona Test Report Negative ...
corona ANI NEWS INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. इनमें इकसठ वर्षीय श्री ओ ए गुहा और आठ वर्षीय बालक आकर्षण सोनी शामिल हैं । इकसठ वर्षीय श्री गुहा को भर्ती होने के तेइसवें दिन तथा आकर्षण को अठारहवें दिन पर छुट्टी दी गयी।
श्री गुहा मधुमेह से पीड़ित होने के कारण हाई रिस्क में थे परंतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सुपर स्पेशल्टी अस्पताल में पल्मोनरी मेडिसिन एवं जेनरल मेडिसिन विभागों की संयुक्त टीम के इलाज से अब पूर्णतः कोरोना मुक्त हैं । बालक आकर्षण सोनी का इलाज शिशु रोग विभाग की टीम द्वारा किया गया । वह भी अब पूर्णतः कोरोना मुक्त है । अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान दोनों ही मरीज़ों के स्वास्थ्य में कोई गिरावट नहीं आयी तथा वे निरंतर स्वस्थ होते चले गए ।
आज दिनांक 30/04/2020 को दोपहर लगभग 12 बजे दोनों को घर भेज दिया गया । श्री गुहा अम्बूलेंस से स्वयं अपने घर चले गए तथा बालक आकर्षण को उसके निकटजनों के सुपुर्द किया गया। छुट्टी दिए जाने के समय अस्पताल के चिकित्सकों, नर्सिंग पैरामेडिकल स्टाफ़ एवं अधिकारियों द्वारा ताली बजाकर दोनों कोरोना विजेताओं का उत्साह वर्धन किया गया ।
इस अवसर पर डीन डॉक्टर प्रदीप कसार, डायरेक्टर स्कूल ऑफ़ एक्सलेन्स इन पल्मोनरी मेडिसिन डॉ जितेन्द्र भार्गव , अधीक्षक डॉ राजेश तिवारी , नोडल ऑफ़िसर डॉ संजय भारती , विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ ब्रह्मप्रकाश , डॉक्टर दीपक वरकड़े , डॉ अविनाश जैन ,डॉ विनय वरकड़े एवं डॉ अव्यक्त अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ़ एवं पैरा मेडिकल स्टाफ़ उपस्थित था । इस तरह अब तक मेडिकल कालेज जबलपुर से कुल नौ मरीज़ों को कोरोना से ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है ।
छुट्टी देने के बाद भी मरीज़ों को अगले चौदह दिनों तक घर पर ही होम आइसोलेशन में रहने एवं लगातार चिकित्सकों के सम्पर्क में रहने का निर्देश दिया गया है । श्री गुहा तथा बालक आकर्षण के परिवार जनों ने इस अवसर चिकित्सकों तथा नर्सिंग एवं पैरा मेडिकल स्टाफ़ के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया । बालक आकर्षण छुट्टी मिल जाने से प्रसन्न है ।

Wednesday, April 29, 2020

सीएम उद्धव ठाकरे पद की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा, पीएम मोदी से की बात, यह रहा लफड़ा

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे करेंगे ...
सीएम उद्धव ठाकरे पद की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा, पीएम मोदी से की बात, यह रहा लफड़ा 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। संविधान के तहत उन्हें 28 मई 2020 तक किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी है। कोरोनावायरस महामारी के कारण हालांकि सभी चुनाव स्थगित हैं ऐसे में राज्य मंत्रिमंडल ने 9 अप्रैल को उन्हें राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में नामित किए जाने की सिफारिश की थी।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी फंसी हुई है। वे अपनी कुर्सी बचाने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का मुंह देख रहे हैं। इसकी वजह यह है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बावजूद अभी तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।
उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। संविधान के तहत उन्हें 28 मई 2020 तक किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी है। कोरोनावायरस महामारी के कारण हालांकि सभी चुनाव स्थगित हैं ऐसे में राज्य मंत्रिमंडल ने 9 अप्रैल को उन्हें राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में नामित किए जाने की सिफारिश की थी।
मगर अभी तक राज्यपाल ने इस सिफारिश पर मुहर नहीं लगाई है। स्थिति यह है कि संविधान के मुताबिक उन्हें पद पर बने रहने के लिए अब एक महीने के भीतर ही विधानमंडल का सदस्य बनना होगा। वजह यह है कि इसके साथ ही 6 महीने की समय सीमा समाप्त हो जाएगी। अब तक वह राज्य विधानसभा अथवा परिषद के सदस्य नहीं हैं।
उद्धव की कैबिनेट लगातार कोशिशों में लगी हुई है। मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया कि कोश्यारी से परिषद में राज्यपाल की ओर से मनोनीत किए जाने वाले दो सदस्यों में से एक सदस्य के तौर पर ठाकरे को मनोनीत किए जाने की सिफारिश की जाए। इससे पहले भी इस महीने की शुरुआत में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्यपाल से ऐसा ही निवेदन किया गया था। लेकिन राज्यपाल ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया।

जमीन रजिस्ट्री के विवाद को लेकर दो भाईयों ने सगे चाचा की गर्दन पर लोहे के बंसुला से मारकर की हत्या

जमीन रजिस्ट्री के विवाद को लेकर दो भाईयों ने सगे चाचा की गर्दन पर लोहे के बंसुला से मारकर की हत्या

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
अपचारी बालक सहित आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर.
रायगढ़ . आज दिनांक 28.04.2020 को थाना छाल में ग्राम हाटी के नवाडीह पारा में रहने वाली श्रीमला बाई राठिया (40 साल) द्वारा उसके पति लखन लाल राठिया (42 साल) की उसके दो भतीजों द्वारा जमीन रजिस्ट्री के विवाद को लेकर गर्दन में लोहे के बंसुला से मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
रिपोर्टकर्ता श्रीमती कमला राठिया ने बताया कि इसका पति लखन लाल के बड़े भाई अमृत लाल राठिया का निधन हो गया है । स्व0 अमृत लाल राठिया के दो बेटे अलग रहते है । इनके बीच जमीन का बटवारा नही हुआ है । इसके भतीजों ने मिलकर एक टीकरा जमीन को किसी के पास बेच दिये, जिसका रजिस्ट्री नहीं हुआ है । दोनों भतीजे 4-5 दिन से अपने चाचा लखन लाल को रजिस्ट्री कराने के लिये परेशान कर रहे थे ।
लखन लाल उन्हें मुझे जमीन बिक्री का रूपए नहीं मिला है इसलिए रजिस्ट्री अभी नही होगा बोलता था । इसी बात को लेकर दिनांक 27.04.2020 के रात्रि करीब 10:00 बजे दोनों भाई अपने चाचा लखन लाल के घर आये और उसके चाचा की गर्दन पर लोहे के बंसुला से मारकर उसकी हत्या कर दिये ।
मृतक के बच्चे सो रहे थे, उसकी पत्नी डर से बीच बचाव नहीं कर पाई और सुबह घटना पास पडोस के लोगों को बताकर थाना छाल में रिपोर्ट दर्ज करायी, रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 63/2020 धारा 449, 302, 34 भादंवि दर्ज कर अपचारी बालक 16 साल को बाल किशोर न्यायालय एवं आरोपी लक्ष्मण राठिया 26 साल को गिरफ्तार कर जे एम.एफ.सी धरमजयगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

सब्जी खरीदने आया वृद्ध गश्त खाकर रोड़ पर गिरा, डीएसपी ट्राफिक ने पहुंचाया KGH

सब्जी खरीदने आया वृद्ध गश्त खाकर रोड़ पर गिरा, डीएसपी ट्राफिक ने पहुंचाया KGH

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़ . जगतपुर रायगढ़ में रहने वाले के.एन. नारायण (उम्र करीब 70 साल) आज सुबह घर से साग-सब्जी खरीदने निकले थे । सुबह करीब 09.00 बजे कार्मेल स्कूल के पास सब्जी, फल खरीदते समय अचानक के.एन. नारायण गश्त खाकर रोड़ पर गिर गये ।
लोग सड़क से आ जा रहे थे पर कोई उसकी मदद के लिये समाने नहीं जा रहा था, शायद लोग आशंकित थे कि वृद्ध किसी विकट बीमारी से ग्रसित है । उसी समय ढिमरापुर की ओर पेट्रोलिंग करते हुए जा रहे डीएसपी ट्राफिक श्री पुष्पेंद्र बघेल ने वृद्ध को जमीन पर गिरा हुआ देखे तो अपनी वाहन को रोककर  अपने हमराह आरक्षक बलराम साहू व वाहन चालक आरक्षक गणपत कंवर के साथ वृद्ध को उठाकर गाड़ी में लिटाकर KGH लेकर गये ।
वृद्ध व्यक्ति पहले से बीमार जान पड़ता है । अस्पताल पहुंचते ही मेडिकल स्टाफ उसके जांच में लग गये, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है । उसके नाम पते की जानकारी लेकर उसके परिवारजनों तक खबर पहुंचाई गई है । उस समय तक वृद्ध की स्थिति स्थिर बनी हुई थी ।

लॉक डाउन के बीच सीमावर्ती चेक पोस्ट महापल्ली के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर, चेक पोस्ट में पूरी सजगता से करें चौकसी : कलेक्टर यशवंत कुमार

लॉक डाउन के बीच सीमावर्ती चेक पोस्ट महापल्ली के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर, चेक पोस्ट में पूरी सजगता से करें चौकसी : कलेक्टर यशवंत कुमार

TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह भी रहे साथ
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार आज रायगढ़ जिले के सीमावर्ती इलाके महापल्ली और जामपाली पर बने चेक पोस्ट एवं बेरियर के निरीक्षण में पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह भी साथ रहे। 
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार महापल्ली में बने चेक पोस्ट में पहुंचे वहां उन्होंने ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से लॉक डाउन के दौरान चेक पोस्ट से होने वाली आवाजाही की जानकारी ली। उन्होंने ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि शासन से स्पष्ट निर्देश है कि कोरोना के प्रभावी रोकथाम के लिए बार्डर पर एकदम सख्त चौकसी की जाए।
बिना सूचना के अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश है। अत: सभी लोग पूरी सजगता और सतर्कता के साथ चेक पोस्ट में ड्यूटी करें। रात में भी पूरी संजीदगी से ड्यूटी की जाए। किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो। यदि दूसरे प्रदेश से कोई व्यक्ति आता मिलता है तो उसे यहीं पर ही रोके आगे जाने न दे। उसकी यहीं पर स्वास्थ्य जांच कर क्वारेन्टीन किया जाएगा।

घर पर रहें, सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, सावधान रहें, ANI News India की अपील 
इस इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने पुलिस के जवानों से कहा कि चेक पोस्ट में हर समय मुस्तैद रहें। यहां से गुजरने वाले चार पहिया गाडिय़ों के साथ माल गाडिय़ों की भी अवश्य चेंकिंग करें और देखें कि उनमें सामान की आड़ में कोई व्यक्ति अनाधिकृत तरीके से जिले की सीमा में तो प्रवेश नहीं कर रहा है। ऐसा मामला मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री यशवंत कुमार इसके बाद जामगांव के उड़ीसा सीमा से लगे चेक पोस्ट के निरीक्षण में पहुंचे। वहां ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि बार्डर को लकड़ी और तार के सहारे सील कर दिया गया है। जिससे आवागमन बंद है। उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिया कि चेक पोस्ट में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं तथा गर्मी के मद्देनजर ड्यूटीरत कर्मियों के लिए पीने के पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं भी मुहैय्या करवाएं। इस दौरान एसडीएम रायगढ़ श्री आशीष देवांगन भी साथ रहे।