Wednesday, June 30, 2010
हमलावर लूटरों को गिरफ्तार करो: त्रिपाठी (आइसना)
भोपाल//संवाददाता (टाइम्स ऑफ क्राइम)
ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यसक्ष श्री शिवशंकर त्रिपाठी ने प्रान्तीय अध्यक्ष म.प्र. अवधेश भार्गव पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुये चेतावनी दी की पुलिस शीघ्र तीन दिवस में आरोपियों पर 307 का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करें। वर्ना भोपाल जिले से लेकर प्रदेश के हर जिले एवं राष्ट्रीय स्तर पर आन्दोलन किया जावेगा। बागसेेवनिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए थाना प्रभारी गोपाल ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर किसी अन्य अधिकारी से जांच करने की हिदायत दी है। पत्रकार पर होने वाला हमला चौथे स्तम्भ को सीधी चेतावनी है उस पर क्षेत्रिय पुलिस की लापरवाही अपराधियों को संरक्षण दे रही है। उन नेताओं की भी जांच करने की चेतावनी दी की जो इन अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहें हैं। अगर तीन दिवस के अन्दर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाये तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जावेगा। वहीं थाने की उदासीनता के खिलाफ प्रदेश भर में पत्रकार आन्दोलनरत हो जायेगें। साथ ही आइसना के प्रान्तीय महासचिव विनय जी. डेविड ने अवधेश भार्गव पर हुए हमले की निन्दा करते हुये प्रदेश के पत्रकारों को आन्दोलन के लिए तैयार रहने की अपील की है, अगर पुलिस द्वारा गुण्डा तत्वों को बचाया गया तो घेराव कर तीखा प्रदर्शन करेंगे वहीं प्रदेश के गृह मंत्री श्री उमा शंकर गुप्ता एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह से अनुरोध किया है कि पत्रकार पर हुए हमले को गम्भीरता से लेते हुये सही जांच हेतु निर्देश जारी करें जिससे प्रदेश के पत्रकारों में होने वाला क्रोध न भड़के और स्थिति सामान्य रहे। वहीं पत्रकार संघ मध्यप्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री रामविलास शर्मा ने हमले की घोर भत्र्सना करते हेतु उच्चाधिकारियों को सलाह दी की अब बहुत हो गया पत्रकारों पर हमला हो रहे हैं, लूट की जा रही है, अपहरण को अन्जाम दिया जा रहा है और पुलिस हाथ पर हाथ दिये बैठी है ये अन्याय अब नहीं चलेगें शीघ्र आन्दोलन किया जावेगा ताकी प्रशासन कुंभकरण नीदं से बाहर आये।
Thursday, June 10, 2010
बेटे की करतूत भुगते बाप
नईदुनिया के सम्पादक के विरूद्ध मानहानी का मामला
संवाददाता//अरविन्द बिलावर (बालाघाट//टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क 95754 13595
दिनांक 07.05.2010 को सांय के समय करीब 7 बजे रूबवन्ती बाई पिता श्री झाडुलाल घोरमारे ग्राम कोचेवाली तहसील लॉजी जिला बालाघाट अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित हेण्डपंप पर पानी भरने एवं कपड़े धोने गई। कपड़े धोने के बाद वह घर पर लौट रही थी इतने में हवस और वासना से लिप्त आरोपी निरेन्द्र पिता का नाम जिगरा माना शाम का समय होने एवं अंधेरे का फायदा उठा कर बलात्कार करने की कोशिश की। पुलिस ने छेड़छाड़ की कोशिश का मामला दर्ज किया है ए.एस.आई. दौने जो की पुलिस थाना लॉजी में पदस्थ है उन्होंने ये जानकारी दी है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बालाघाट न्यायालय में केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कि गयी है। छेड़छाड़ मामला होने से पुलिस ने इस पर सविधान के नियमानुसार धाराएं 354 लगाकर तत्काल गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. दौने जी ने हमें यहां सारी जानकारी दी है। आरोपी के पिता श्री झाडुलाल घोरमारे ने यह मामला दिनांक 08.05.2010 को शाखा लॉजी यह शिकायत दर्ज कराई थी यह आरोप निरेन्द्र के ऊपर श्री झाडुलाल ने लगाया है और मामला थाना लॉजी जिला बालाघाट में दर्ज कराई है। इस मामले की तह जाने बगैर एक स्थानिय समाचार पत्र नईदुनिया ने इस खबर में पुत्र की जगह पिता को बलात्कारी बना कर खबर को दिनांक 15 जून 2010 को प्रकाशित कर दिया जिसको निरेन्द्र उर्फ जीगरा माना ने निराधार बताते हुये नईदुनिया के सम्पादक के विरूद्ध मानहानी का मामला दर्ज करवाया है। उक्त मामला आदिवासी एक्ट के तहत आदिवासी समाज कल्याण और बालाघाट न्यायालय में दर्ज किया गया है।
खिलखिलाते चुटकुले---4
----------------------------------------------------
2 प्रेमिका ने पूछा- डार्लिंग तुम मेरे लिए क्या- क्या कर सकते हो? तुम जो कहोगी , वह कर सकता हूं। क्या तुम उस पहाड़ की दूसरी ओर जा सकते हो ? क्यों, यहां किसी और को मिलने का टाइम दे रखा है क्या?
----------------------------------------------------
3 संता (एक लड़के से)- बेटे, तुम्हारे पापा कहां हैं? लड़का: कारखाने गए हैं। संता: घर में खाना नहीं मिलता क्या ?
----------------------------------------------------
4 सोनू- मैं बचपन में बहुत ताकतवर था...!बिट्टू- कैसे ? सोन- मां कहती है कि जब मैं रोता था तो सारा घर सिर पे उठा लेता था ..!
----------------------------------------------------
5 सोन- मैं बचपन में बहुत ताकतवर था...! बिट्टू- कैसे ? सोनू- मां कहती है कि जब मैं रोता था तो सारा घर सिर पे उठा लेता था ..!
----------------------------------------------------
6 शिक्षक- तुम स्कूल क्यों आते हो ? छात्र: विद्या के लिए सर! शिक्षक- तो सो क्यों रहे हो ? छात्र- आज विद्या नहीं आई है सर!
----------------------------------------------------
7 संता-बंता जंगल से गुजर रहे थे। सामने से एक शेर आया तो बंता ने उस शेर की आंखों मे रेत फेंकते हुए कहा, अ-ब यहां से भागले संता। संता ने कहा, मैं क्यों भागूं? शेर की आंखों में रेत तो तूने फेंका है।
----------------------------------------------------
8 संता- मेरा बेटा बहुत आज्ञाकारी है, मैं जो कहता हूं वही करता है! बंता- अच्छा जी। आजकल के ज़माने मैं ऐसा आज्ञाकारी बेटा, कमाल है! संता- बिल्कुल! मैंने उसे कह रखा है कि जो जी में आए करो!
----------------------------------------------------
9 जीतो- जब मेरे पति रात को घर आते हैं तो उनकी कमीज पर लाल निशान लगे होते हैं! पूछने पर कहते हैं टमाटर के निशान है! तुम्हीं बताओ मुझे क्या करना चाहिये? प्रीतो- उस टमाटर को ढूंढ कर उसकी चटनी बनानी चाहिये!
----------------------------------------------------
10 पति- गुलाब, कमल, गेंदा ये सब फूल तुम्हारे आगे कुछ भी नहीं। पत्नी: स्वामी आपको ऐसा क्यूं लगता है। पति- क्योंकि गोभी के फूल की बात ही कुछ और है।
----------------------------------------------------
11 चेकअप के बाद डॉक्टर ने मरीज से पूछा- तुम्हें खांसते समय सबसे ज्यादा तकलीफ कब होती है? मरीज- जब पड़ोसी का कुत्ता मेरी खांसी का जवाब देना शुरू कर देता है।
----------------------------------------------------
12 टीचर ने एक बच्चे से कहा कि लाइव क्रिकेट मैच पर एक निबंध लिखो। बच्चे ने लिखा, मैच नहीं हो रहा है क्योंकि बारिश हो रही है।
----------------------------------------------------
13 पिता- रिजल्ट का क्या हुआ ? बेटा- एक अच्छी खबर है और एक बुरी। पिता- अच्छी खबर बताओ। बेटा- मैं पास हो गया। पिता-और बुरी खबर क्या है ? बेटा- यही कि अच्छी खबर गलत है।
----------------------------------------------------
14. संता (बंता से)- शादी के लिए कैसी लड़की चाहिए। बंता: मुझे कम उम्र वाली लड़की चाहिए, संता: क्यों बंता: यार मुसीबत जितनी छोटी हो, उतना अच्छा हैं।
----------------------------------------------------
15. मालिक (नौकर से )- तुम बाथरूम में क्यों घुस आए, क्या तुम्हे पता नहीं कि मैं नहा रहा हूं। नौकर- ग़लती हो गई। मैंने समझा कि मालकिन नहा रही हैं।
----------------------------------------------------
16. एक बार एक शराबी गंगा नदी के सामने से जा रहा था। उसी रास्ते से एक पुजारी आ रहा था। उन दोनों के बीच टक्कर हो गई। पुजारी बोलता है- हर हर गंगे। शराबी बोलता है- फिर क्यों लिए पंगे। पुजारी- रुको हम तुम्हें अभी श्राप देते हैं। शराबी- अबे रुक ग्लास तो लाने दे।
----------------------------------------------------
धर्म के ठेकेदार ने दिया मौत का ठेका
सरगुजा जिला चिकित्सालय भगवान भरोसे
ग्रामीण तथा गरीब व्यक्ति ही जिला चिकित्सालय में इलाज कराने जाते हैं, जहां पर डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं रहता है। डॉक्टर सिर्फ पर्ची लिखने का ही काम कर रहे हैं तथा मरीजों को अपने घरों में चल रहे प्राइवेट क्लीनिक में संपर्क करने के लिए कहते हैं, क्योंकि अस्पताल में मरीजों से फीस नहीं ले सकते इसलिए घर बुलाकर मरीजों से कई प्रकार की जांच के नाम पर सैकड़ों रूपये वसूले जाते हैं। अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों एवं नर्सें भी कर्मचारी नेतागिरी में व्यस्त रहते हैं। मरीजों के परिजनों से कर्मचारियों द्वारा दुव्र्यवहार किया जाता है। अस्पताल परिसर में पानी की गंभीर समस्या हे, हैण्डपम्प बार-बार बिगड़ते रहते हैं। रात्रि में असामाजिक तत्व अस्पताल में घूमते रहते हैं, अस्पताल बिल्डिंग की छत से हमेशा गंदा पानी नीचे गिरता रहता है। गत प्रवास के समय मुख्यमंत्री द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्था को देखकर काफी नाराज हुए थे तथा व्यवस्था में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे। अस्पताल में दवाइयों का हमेशा अभाव रहता है। अस्पताल के सामने स्थित दवाई दुकानें भी रात्रि में बंद हो जाती हैं, जिससे गंभीर अवस्था में लाए मरीजों के इलाज की दवाइयों के लिए भारी परेशानी हो जाती है। रेडक्रांस सोसायटी की दवा दुकान भी मरीजों की मददगार साबित न होने के कारण असफल रही। दवाइयों को ब्लैक में खरीदने व बेचने का कार्य निरंतर जारी है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ अधिकांश डॉक्टर तथा कर्मचारी स्थानीय हैं। सभी डॉक्टर अपने-अपने घरों में प्राइवेट रूप से क्लीनिक चला रहे हैं, इसलिए अस्पताल में मरीजों का इलाज करने में उन्हें कोई रूचि नहीं है। डॉक्टरों का पैथालॉजी लैब, एक्स-रे क्लीनिक, सोनोग्राफी क्लीनिक वालों से कमीशन तय रहता है तथा हर डॉक्टर मरीजों को अनिवार्य रूप से पैथालॉजी टेस्ट, एक्स-रे तथा सोनोग्राफी कराने के लिए विशेष दुकान से ही कराने का निर्देश मरीजों को देता है। आजकल तो दवाई दुकानदार भी डॉक्टरों को मरीजों को मरीजों की दवाई के लिए भेजने हेतु लैटर पेड, आकर्षक उपहार देते हैं ताकि डॉक्टर उन्हीं के नाम वाले लैटर पेड पर दवाई लिखें ताकि मरीज इन्हीं इन्हीं की दुकान से दवाई खरीदें। जिला अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हेतु जिला प्रशासन से उपेक्षा है कि राजनैतिक संरक्षण प्राप्त स्थानीय चिकित्सकों के स्थानांतरण से समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है। बाहर से आए चिकित्सक अस्पताल में ही मरीजों का इलाज करने में रूचि लेगे तथा मरीजों को राहत मिलेगी।
सरगुजा जिला चिकित्सालय भगवान भरोसे
ग्रामीण तथा गरीब व्यक्ति ही जिला चिकित्सालय में इलाज कराने जाते हैं, जहां पर डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं रहता है। डॉक्टर सिर्फ पर्ची लिखने का ही काम कर रहे हैं तथा मरीजों को अपने घरों में चल रहे प्राइवेट क्लीनिक में संपर्क करने के लिए कहते हैं, क्योंकि अस्पताल में मरीजों से फीस नहीं ले सकते इसलिए घर बुलाकर मरीजों से कई प्रकार की जांच के नाम पर सैकड़ों रूपये वसूले जाते हैं। अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों एवं नर्सें भी कर्मचारी नेतागिरी में व्यस्त रहते हैं। मरीजों के परिजनों से कर्मचारियों द्वारा दुव्र्यवहार किया जाता है। अस्पताल परिसर में पानी की गंभीर समस्या हे, हैण्डपम्प बार-बार बिगड़ते रहते हैं। रात्रि में असामाजिक तत्व अस्पताल में घूमते रहते हैं, अस्पताल बिल्डिंग की छत से हमेशा गंदा पानी नीचे गिरता रहता है। गत प्रवास के समय मुख्यमंत्री द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्था को देखकर काफी नाराज हुए थे तथा व्यवस्था में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे। अस्पताल में दवाइयों का हमेशा अभाव रहता है। अस्पताल के सामने स्थित दवाई दुकानें भी रात्रि में बंद हो जाती हैं, जिससे गंभीर अवस्था में लाए मरीजों के इलाज की दवाइयों के लिए भारी परेशानी हो जाती है। रेडक्रांस सोसायटी की दवा दुकान भी मरीजों की मददगार साबित न होने के कारण असफल रही। दवाइयों को ब्लैक में खरीदने व बेचने का कार्य निरंतर जारी है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ अधिकांश डॉक्टर तथा कर्मचारी स्थानीय हैं। सभी डॉक्टर अपने-अपने घरों में प्राइवेट रूप से क्लीनिक चला रहे हैं, इसलिए अस्पताल में मरीजों का इलाज करने में उन्हें कोई रूचि नहीं है। डॉक्टरों का पैथालॉजी लैब, एक्स-रे क्लीनिक, सोनोग्राफी क्लीनिक वालों से कमीशन तय रहता है तथा हर डॉक्टर मरीजों को अनिवार्य रूप से पैथालॉजी टेस्ट, एक्स-रे तथा सोनोग्राफी कराने के लिए विशेष दुकान से ही कराने का निर्देश मरीजों को देता है। आजकल तो दवाई दुकानदार भी डॉक्टरों को मरीजों को मरीजों की दवाई के लिए भेजने हेतु लैटर पेड, आकर्षक उपहार देते हैं ताकि डॉक्टर उन्हीं के नाम वाले लैटर पेड पर दवाई लिखें ताकि मरीज इन्हीं इन्हीं की दुकान से दवाई खरीदें। जिला अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हेतु जिला प्रशासन से उपेक्षा है कि राजनैतिक संरक्षण प्राप्त स्थानीय चिकित्सकों के स्थानांतरण से समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है। बाहर से आए चिकित्सक अस्पताल में ही मरीजों का इलाज करने में रूचि लेगे तथा मरीजों को राहत मिलेगी।
सरगुजा जिला चिकित्सालय भगवान भरोसे
ग्रामीण तथा गरीब व्यक्ति ही जिला चिकित्सालय में इलाज कराने जाते हैं, जहां पर डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं रहता है। डॉक्टर सिर्फ पर्ची लिखने का ही काम कर रहे हैं तथा मरीजों को अपने घरों में चल रहे प्राइवेट क्लीनिक में संपर्क करने के लिए कहते हैं, क्योंकि अस्पताल में मरीजों से फीस नहीं ले सकते इसलिए घर बुलाकर मरीजों से कई प्रकार की जांच के नाम पर सैकड़ों रूपये वसूले जाते हैं। अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों एवं नर्सें भी कर्मचारी नेतागिरी में व्यस्त रहते हैं। मरीजों के परिजनों से कर्मचारियों द्वारा दुव्र्यवहार किया जाता है। अस्पताल परिसर में पानी की गंभीर समस्या हे, हैण्डपम्प बार-बार बिगड़ते रहते हैं। रात्रि में असामाजिक तत्व अस्पताल में घूमते रहते हैं, अस्पताल बिल्डिंग की छत से हमेशा गंदा पानी नीचे गिरता रहता है। गत प्रवास के समय मुख्यमंत्री द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान अस्पताल की अव्यवस्था को देखकर काफी नाराज हुए थे तथा व्यवस्था में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे। अस्पताल में दवाइयों का हमेशा अभाव रहता है। अस्पताल के सामने स्थित दवाई दुकानें भी रात्रि में बंद हो जाती हैं, जिससे गंभीर अवस्था में लाए मरीजों के इलाज की दवाइयों के लिए भारी परेशानी हो जाती है। रेडक्रांस सोसायटी की दवा दुकान भी मरीजों की मददगार साबित न होने के कारण असफल रही। दवाइयों को ब्लैक में खरीदने व बेचने का कार्य निरंतर जारी है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ अधिकांश डॉक्टर तथा कर्मचारी स्थानीय हैं। सभी डॉक्टर अपने-अपने घरों में प्राइवेट रूप से क्लीनिक चला रहे हैं, इसलिए अस्पताल में मरीजों का इलाज करने में उन्हें कोई रूचि नहीं है। डॉक्टरों का पैथालॉजी लैब, एक्स-रे क्लीनिक, सोनोग्राफी क्लीनिक वालों से कमीशन तय रहता है तथा हर डॉक्टर मरीजों को अनिवार्य रूप से पैथालॉजी टेस्ट, एक्स-रे तथा सोनोग्राफी कराने के लिए विशेष दुकान से ही कराने का निर्देश मरीजों को देता है। आजकल तो दवाई दुकानदार भी डॉक्टरों को मरीजों को मरीजों की दवाई के लिए भेजने हेतु लैटर पेड, आकर्षक उपहार देते हैं ताकि डॉक्टर उन्हीं के नाम वाले लैटर पेड पर दवाई लिखें ताकि मरीज इन्हीं इन्हीं की दुकान से दवाई खरीदें। जिला अस्पताल की व्यवस्था में सुधार हेतु जिला प्रशासन से उपेक्षा है कि राजनैतिक संरक्षण प्राप्त स्थानीय चिकित्सकों के स्थानांतरण से समस्या का काफी हद तक समाधान हो सकता है। बाहर से आए चिकित्सक अस्पताल में ही मरीजों का इलाज करने में रूचि लेगे तथा मरीजों को राहत मिलेगी।
सरगुजा में अफसरों की कमीशनखोरी
किसानों को छला उद्यानिकी ने
फॉसी पर झूली युवती
रिपोर्टर बलराम शर्मा से सम्पर्क : 99263 33470
विन्ध्यनगर एनटीपीसी परियोजना के सेक्टर एनएच-1 कालोनी में रह रही युवती ने गत 20 मई की शाम को अपने कमरे में लगे पंखे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली। विन्ध्यनगर थानान्तर्गत युवती द्वारा इस परिस्थिति में उठाये गये इस कदम को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चायें हो रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार कुमारी जानू दीवान 20 वर्ष, 20 मई की शाम दुपट्टे को फांसी का फंदा बनाकर पंखे में झूल गई। बताया गया कि, कमरे में खटपट की आवाज सुन युवती के पिता विश्वनाथ एवं मॉं ने दरवाजा तोड़ कर फांसी का फंदा काट कर नीचे उतारा, तब तक युवती ने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका इसके पूर्व भी ब्लेड से कलाई की नस काटी थी एवं मिट्टी का तेल सिर पर डाल कर आत्महत्या की कोशिश की थी। मौके पर पहुॅंची पुलिस टीम ने मृतिका के शव का पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम की एवं अंत्य परीक्षण कराने के उपरान्त शव परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार युवती ने अपनी एक सहेली के एटीएम से चार दिनों पूर्व रूपये निकाल लिया था। जिस पर साथी, सहेलियों व परिजनों द्वारा डाटा-फटकारा गया था।
निगाही परियोजना में अपराधी ने किया मॉं-बेटे की हत्या
रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली//टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर बलराम शर्मा से सम्पर्क : 99263 33470 -
गत दिवस 7 मई को बैढऩ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत निगाही परियोजना के सेक्टर नं0-12 में स्थित ड्यूटी पर गये एन.सी.एल. कर्मचारी गुलाम मोहम्मद के आवास में एक ही परिवार के चार सदस्यों पर हथौड़ा से प्राणघातक प्रहार कर मॉं-बेटे की नृशंस हत्या तथा दो बहनों को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस दोहरे हत्याकाण्ड से सिंगरौली क्षेत्र में दहशत का वातावरण निर्मित करने वाले अपराधी को गत दिवस घटना के चार-पॉंच घंटे बाद शक्तिनगर पुलिस के सहयोग से भागने के प्रयास के दौरान सिंगरौली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंगरौली जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग के अनुसार आरोपी ने घर में लूट के उद्देश्य से अकेले ही वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम सतीष सिंह पुत्र शेषनाथ सिंह, उम्र-26 वर्ष, मूलनिवासी ग्राम-सरदासपुर, थाना-रसड़ा, जिला-बलिया (उ.प्र.) का है तथा वर्तमान में निगाही परियोजना के सेक्टर-15 में आवास क्र0-बी-831 में रहता था। जो निगाही परियोजना के सेक्टर नं.-12 में स्थित बी-664 में आवंटित आवास में सीनियर मैकेनिक के पद पर कार्यरत गुलाम मोहम्मद व उनके परिजनों से पूर्व परिचित था। पुलिस अधीक्षक अनुराग के अनुसार आरोपी संतोष के पिता शेभनाथ सिंह भी निगाही परियोजना में कार्यरत हैं। उक्त के सन्दर्भ में प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि आरोपी तीन वर्ष पूर्व गुलाम मोहम्मद के घर में उनके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आता था, किन्तु पिछले एक वर्ष से नहीं आ रहा था। घटना तिथि को संतोष दोपहर में गुलाम मोहम्मद के घर में उस समय गया जब वह ड्यूटी पर थे। पूर्व से परिचित होने के कारण उसने उनके घर में बैठ कर चाय नाशता किया और फि र वापस लौट गया। उधर जब गुलाम मोहम्मद की पत्नी श्रीमती नूरजहॉं नमाज पढ़ रहीं थी और बड़ी पुत्री रजिया खातून बाथरूम में नहा रही थी तथा बेटा जावेद अख्तर उम्र 16 वर्ष सो रहा था तभी कुछ देर बाद आरोपी हथौड़ा लेकर वापस लौटा और दरवाजा खटखटाया, जिस पर छोटी बेटी ने जब दरवाजा खोला तो उसने उसके सिर पर हथौड़ा से प्रहार कर दिया। इसके बाद वह नमाज पढ़ कर उठ रही नूरजहॉ के सिर पर हथौड़ा से घातक प्रहार किया, जहॉं उनकी मौत हो गईं। इसके बाद आरोपी नींद से जागे पुत्र जावेद को भी हथौड़ा मारकर घायल कर दिया और इसके बाद नहाकर बाहर निकली पुत्री रजिया पर हथौड़ा से प्रहार किया तथा अचेत होने पर 23 हजार नगदी व कुछ गहनें लेकर बाहर से दरवाजा बन्द करते हुए भाग गया। लगभग एक घंटे बाद जब पुत्री रजिया होश में आई तब उसने खिड़की खोलकर पड़ोसियों को पुकारा, जिनके द्वारा दरवाजा खोला गया एवं पुलिस को सूचित करते हुए बेहोश पड़े सभी घायलो को नेहरू चिकित्सालय जल्द पहुॅंचाया गया। जहॉं डाक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर गम्भीर रूप से घायल दोनों पुत्रियों का उपचार शुरू कर दिया गया। कम चोट के चलते कुछ अच्छी हालत में रही रजिया से पूछतॉछ के दौरान संतोष नामक व्यक्ति का नाम सामने आया। पुलिस अधीक्षक अनुराग के अनुसार आरोपी की तलाश में चारो तरफ नाकेबन्दी कर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर व अनपरा थाना को भी सूचित कर नाकेबन्दी कराई गई। इस दौरान सूचना मिली की आरोपी बस में बैठकर शक्तिनगर कि तरफ गया है। इस सूचना पर तत्काल शक्तिनगर थाना प्रभारी से सम्पर्क किया गया तथा एक टीम शक्तिनगर भेजी गई, जहॉं शक्तिनगर पुलिस की सहयोग से आरोपी संतोष को धर दबोचा गया। आरोपी के पास से 23 हजार रूपये बरामद हुए तथा पूछतॉछ के दौरान आरोपी ने लूट के उद्देश्य से वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए लूटी गई सामग्री वारदात के दौरान पहने गये कपड़े तथा हथौड़ा को बरामद करा दिया हैं, जिसके विरूद्ध हत्या व लूट का प्रकरण दर्ज कर पूछतॉछ हेतु रिमाण्ड में लिया गया। उधर गम्भीर रूप से घायल दोनों लड़कियों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग के अनुसार आरोपी संतोष के विरूद्ध वर्ष 1995 में बैढऩ थाना में जहॉं चोरी का अपराध दर्ज है, वहीं छत्तीसगढ़ व अन्य जगहों पर भी अपराध करने की चर्चाएं हैं, जिसकी जानकारी मंगायी गयी है।
भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के आरोप में छह पुलिसकर्मी निलंबित
रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े गए बैंक मैनेजर जी
ब्यूरो प्रमुख उ. प्र.// सूर्य नारायण शुक्ल (टाइम्स ऑफ क्राइम)-
ब्यूरो प्रमुख उ. प्र. से सम्पर्क 99362 29401 -
गाजियाबाद, मोदीनगर क्षेत्र के तलहेटा गांव की सिंडिकेट बैंक के ब्रांच मैनेजर गंगाशर ण को सीबीआई की ऐंटी करप्शन ब्रान्च ने घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। आरोप है कि मैनेजर किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। आरोपी मैनेजर को एक किसान की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से सीबीआई टीम ने रिश्वत में दिए गए 3600 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। गांव तलहेटा के कई किसानों ने सीबीआई की ऐंटी करप्शन ब्रांच से सिंडिकेट बैंक के ब्रान्च मैनेजर गंगाशरण की शिकायत की थी। सोमवार को जब ब्रान्च मैनेजर ने तत्पदर्शी नाम के किसान से 3600 रुपये की रिश्वत ली, सीबीआई (ऐंटी करप्शन ब्रान्च) की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में सीबीआई की ओर से मोदीनगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। सीबीआई की टीम देर शाम तक बैंक में पेपरों की जांच करती रही। शिकायत करें यहां सीबीआई ऐंटी करप्शन ब्रान्च ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए लोगों से सहयोग मांगा है। ब्रान्च के एसपी निर्भय कुमार ने बताया कि यदि केंद्र सरकार के विभाग में कोई व्यक्ति घूस मांगता है या अन्य तरीके से भ्रष्टाचार करता है तो उसकी शिकायत ब्रान्च के फोन नंबर -0120-2751955, 09968081901 और 0120-2704001 पर फोन पर की जा सकती है। यह ब्रान्च वेस्टर्न यूपी के 20 जिलों में कार्रवाई करती है।
शासकीय सम्पत्ति हलाल डॉ.सुषमा ठाकुर लाल
भोपाल// अनिल शाक्य (टाइम्स ऑफ क्राइम)
देर आये दुरूस्त आये...? कहावत अब जिला प्रशासन होशंगाबाद के लिये सटीक बैठती नजर आ रही है। ''टाइम्स ऑफ क्राइम'' ने अपने 15 से 21 अप्रैल 2010 के अंक में ''डॉक्टर सुषमा डायन शासन को लगा रही चूना'' शीर्षक से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ. श्रीमति सुषमा ठाकुर (वर्मा) की काली करतूतों की पोल खोली थी वहीं पिपरिया में शासकीय बंगले पर जबरियां कब्जे का विस्तृत प्रकाशित कर शासन को पहुंचाने वाली छति पर प्रकाश डाला था, जिस पर जिला कलेक्टर होशंगाबाद कार्यालय में सजगता से लिया और प्रकाशित खबर और शिकायत पर जांच के आदेश जारी कर दिये। जांच करने के आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद को डॉ. श्रीमति सुषमा वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया की प्रकाशित खबर एवं शिकायत की जांच आवश्यक कार्यवाही 15 दिवस के अन्दर करने हेतु पाबन्द किया गया है। ज्ञात हो कि डॉ. सुषमा वर्मा अपनी काली कमाई के आगे अनोखे षडय़ंत्रों को अन्जाम देती रही है। वहीं शासकीय बंगले पर विगत चार-पांच सालों से कब्जा बनाई बैठी है। वहीं प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही ने इस चंडाल चौकड़ी को सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा जमाने के लिये खुब सहारा और मौका प्रदान किया डॉ. सुषमा वर्षों से विवादों के साये में उलझी हुई है। उनकी षडय़ंत्रकारी नीतियों के आगे क्षेत्रिय प्रशासन की बोलती बन्द रहती है डॉ. सुषमा वर्मा की जच्चा-बच्चा से वसूली आये दिन सुरखियाँ बटोरती रहती हैं। ढेरों फर्जीवाड़ा और शिकायतों के बाद भी यहां के अधिकारी ना जाने क्यों इसके आगे भीगी बिल्ली बने रहते हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ. सुषमा वर्मा ने जिला चिकित्सा अधिकारी को एक शिकायत में बयान करवाने के लिये पसीने छुड़ा दिये वहीं चिटिंग बाजी कर किसी न किसी बहाने प्रशासन को बेवाकूफ बनाती रही है। विभाग ने कई बार डॉ. वर्मा को टाईम लिमिट पत्र भी थमाये परन्तु कुछ अधिकारी की मिलीभगत के चलते यह षडय़ंत्रकारी डॉ. ठाकुर अपनी चालों में सफल हो गई। वहीं 2007 में बच्चा गिरने की घटना ने इस डॉक्टर के भेष में डायन की पोल-खोल कर रख दी। पोल खुलने से बौखलाई डॉ. वर्मा ने अपने अधीनिस्त कर्मचारियों को बे वजह परेशान किया। रूपयों की हवस में भूखी डायन ने कभी परवाह नहीं की मानवता भी कोई धर्म है। वहीं भोग विलसता की पूर्ति के लिये सरकारी तंत्र का खुलेआम इस्तेमाल किया अब देखना यह है कि कब तक ये सेटिंग बाज सम्बंधित अधिकारी इस डॉ. सुषमा को बचाकर उसकी हाँ में हाँ करते और जांचों को गुमराह कर क्लीनचिट देते रहेंगे। परन्तु इन अधिकारियों को यह जान लेना चाहिए की पाप का घड़ा भर के जब फूटता है तो कोई हथेली लगाने वाला नहीं रहता।
आबकारी विभाग, ठेकेदारों पर मेहरबान
रिपोर्टर // उमेश पाण्डेय (भोपाल//टाइम्स ऑफ क्राइम)
Tuesday, June 8, 2010
प्रान्तीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव पर प्राणघातक
पुलिस बागसेवनियां अपराधियों के आगे नतमस्तक
भोपाल//संवाददाता (टाइम्स ऑफ क्राइम)
भोपाल पुलिस की संदिग्ध कार्यप्रणाली का एक अध्याय और जोड़ दिया है। बागसेवनियां पुलिस ने अपराधियों के चरण में अपने मुण्ड को नस्मस्तक करने वाली पुलिस ने फिर खाकी वर्दी को कंलकित कर अपराधियों के हौसलों को बुलन्द कर दिया। आखिर चतुर चालाक पुलिस ने वो सब कर दिखाया जो मानवता को मुंह चिड़ा रहा है। जान लेवा हमला करने वाले आरोपियों को रातो रात सेटिंग कर छोड़ दिया गया। वहीं मीडिया कर्मी अपने अध्यक्ष पर हुए हमले की जानकारी मांगते रहे तो थाने के सिपाही सही जानकारी नहीं देते हुए फोन काट देते थे। घटना दिनांक 4 जून 2010 रात 7:30 बजे की है घटना साकेत नगर के मकान क्रं. 282/9ए भोपाल की है जहां चार लड़कों सहित एक ने ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष को अपने जाल में फंसा कर बुलाया और राडों, पाइपों से सिर हाथ और शरीर पर ताबड़तोड़ हमला कर जान से निपटाने की पूरी कोशिश की परन्तु अवधेश भार्गव की सहन क्षमता के आगे अपराधियों के इच्छा पूरी नहीं हुई और वहीं घटना स्थल पर घण्टे पहले से खड़ी थी चीता। पुलिस वायरलेस पर मैसेज चला तो चीता के सिपाहियों ने मकान में दस्तक दे दी फिर सभी आरोपियों ने सिपाहियों से चर्चा की और फरार हो गये वहीं पीछे से पुलिस बल आने पर हमले की षडय़ंत्र कारी जाहिदा खान उर्फ आईशा उम्र 22 मुख्य आरोपी देवेन्द्र पाटीदार उम्र 24 गिरफ्त में आ गये जिसे पुलिस ने थाना सेवनियां ले आई। मोबाइल पर सूचना मिलते ही ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर्स के प्रान्तीय महासचिव विनय जी डेविड थाना बाग सेवनियां पहुंच गये और वहां का जो हाल देखा तो हथप्रभ रह गये। सिर से लबालब खून बह रहा था हाथ पैर में सूजन चढ़ गई थी हाथ की हड्डियां टूट चूकीं थी सिर पर बड़े-बड़े घाव थे जिसने 45 से 50 टांके आये। जान जोखिम में थी परन्तु बागसेवनिया सिर्फ नौ लाईन की एफ.आई.आर. लिखने में पूरे डेढ़ घण्टे लगा दिये 108 चिकित्सा वाहन खड़े होने के बावजूद टाइम खोटी किया वहीं आरोपी महिला जाहिदा और देवेन्द्र पाटीदार हंसते मुस्कराते थाने में मोबाइल फोनों पर इधर उधर टहलते नजर आये जबकि अपराधियों के मामले में पुलिस की तत्परता शून्य थी जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का कोई प्रयास नहीं किया गया और आरोपी समय रहते फरार हो गये। कानून व्यवस्था सुदृढ़ बताने वाली पुलिस और उनके चीता सिपाहियों की पोल खुल गई। वहीं छटाक सी एफ.आई.आर. में डेढ़ घण्टे लगाये गये ज्ञात हो कि आधा घण्टा और बित जाता तो अवधेश भार्गव की खून बहने से मौत हो जाती। ये है कानून व्यवस्था हमारे भोपाल की। जैसे-तैसे 108 में रख कर अवधेश भार्गव को हमीदिया ले जाया गया जहां इलाज के दौरान सिर पर करीब पचास टांके लगाये गये वहीं नांक पर टांका लगा। हाथ की हड्डियां टूट गई, पूरे शरीर में चोट के निशान बता रहे थे कि अपराधियों की मंशा हत्या करने की थी। सिर पर चोट के लिए हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने सी.टी. स्कीन करवाने की कोशिश की परन्तु उस समय मशीन खराब होने की वजह से सुबह के लिए टाल दिया गया। एक्स-रे आने के बाद सारी रिपोर्ट के बाद डॉक्टरों ने इलाज किया वहीं हाथ और पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया। हड्डी डॉक्टरों ने एम.एल.सी. रिपोर्ट बनाई जिसे लेकर वहां उपस्थित सिपाही वापस आ गये जबकि मेन एम.एल.सी. सिर की चोट की बाकी रह गई जिसे देखे बिना थाना बासेवनिया पुलिस ने कुछ भा.ज.पा. नेताओं के दबाव में आकर बिना सोचे समझे जांच किये बिना फरयादी के बयान लिए बिना वही, फरयादी के बयान लिए बिना वहीं सबसे गंभीर बात बिना एम.एल.सी. और घायल फरयादी की जानकारी लिए बिना जमानत पर छोड़ कर इतिश्री कर ली। थाना प्रथानी ने जमानत देते ही छुट्टी पर रवाना हो गये वहीं आज 10 तारीख तक आरोपियों को पकडऩे की कोई कोशिश नहीं कि गई।
एफ.आई.आर. में घपलेबाजी
बागसेवनियां में पदस्थ सहायक उपनिरिक्षक ने अवधेश भार्गव के बयान तो लिए कुछ और एफ.आई.आर. कुछ और लिखी धारा की घोटालेबाजी करने के लिए मात्र करार देने की कोशिश की गई, ''स्पॉट रिर्पोटरÓÓ के सामने ये सब चला रहा था, आरोपियों ने षडय़ंत्र करके बुलाया रॉडे और लौहे के पाईपों से सिर फाड़ डाला हाथ पैर तोड़ डाले, इन्सूरेन्स की आड़ में बीस हजार रूपये की मांग की पैसे नहीं मिलने पर आरोपी देवेन्द्र पाटीदार, आरोपी पीयूष आरोपी जाहिदा उर्फ आईशा एवं अन्य दो आरोपी पहले से जो वहां थे दरवाजा बन्द कर लिया और देवेन्द्र पाटीदार ने हमला शुरू कर दिया वहीं चार युवकों ने सिर पर कई वार किये। वार के बाद इन लोगों ने एक कुर्सी पे भार्गव को बैठा कर रस्सी से जाहिदा ने बान्ध दिया और रूपये की मांग की रूपये नगद नहीं देने पर जेब की तालाशी ली। फिर जेब से गाड़ी मारूति की चाबी लेकर भाग गये और बेग लेकर ए.टी.एम. कार्ड ले लिया और फिल्मी स्टाइल में मारते हुए ए.टी.एम. का पास वर्ड लिया साथ ही गले की सोने की चेन आदि 4500/- (चार हजार पांच सौ रूपये) छुड़ा लिये जिसको पुलिस ने अपनी व्यवस्था भाषा में 4500/- व एक सोने की चेन नहीं मिली गिर गई बताया। पुलिस ने यहां पर पूरी कोशिश की। कि आरोपियों को बचा लने की जबकि ये मामला अपहरण, लूट, हत्या की कोशिश षडय़ंत्र पूर्वक योजना बनाकर हत्या करने का था जिसे श्रीमान पुलिस ने मात्र धारा 342, 323/506/34 का बना कर आरोपियों को राहत दे दी।
लोभी बैतूल पुलिस को चाहिए पैसा
टॉप न्यूज़
Popular Posts
dhamaal Posts
-
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला TOC NEWS @ www.tocnews.org खबरों और जिले, तहसील की ए...
-
Officers List - BHOPAL POLICE Designation Name of Officer Tel.No.Office Mob.No. P & T P B X I.G.Bhopal Zone SHRI J...
-
कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा का Sex MMS वीडियो हुआ वायरल, डीएसपी खा गया कच्चा बादाम ? Anjali Arora MMS Viral Video : टिकटॉक स्टार कक्का ब...
-
Present by : Toc News Kareena Kapoor Super Sexy Skin Show In Red Saree करीना कपूर की हॉट सेक्सी तस्वीर कभी देखी है k...
-
पिपरिया का डॉन ईनामी अर्जुन पलिया गिरफ्तार ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा(होशंगाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम) अपराधियों को किसी भी कीमत पर ब...
-
TOC NEWS इंजीनियरिंग छात्र ने अपनी प्रेमिका के साथ सेक्स वीडियो बनाया वायरल किया, भुवनेश्वर: आईटीईआर कॉलेज के गिरफ्तार इंजीनियरिंग ...
-
नग्नता और सम्भोग प्रेत जगत की मेरी पाँच कहानिंयाँ जहाँ अनेक पाठकों द्वारा पसन्द की गयी । और इस विषय पर मुझसे और भी अधिक लिखने क...
-
विशेष। वैसे तो दिल्ली में कई मार्केट हैं। लाजपत नगर मार्केट, सरोजनी नगर मार्केट, पालिका मार्केट या कमला नगर मार्केट। लेकिन आपको दिल्ली के श...
-
रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक कोर्स 100 प्रतिशत जॉब गारण्टी भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय National Institute of Open Schooling ...
-
Measuring 7ft 3in nose-to-tail and weighing in at 17st, Giant George is declared the world's tallest dog
जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है
जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है
‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।
कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )
पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )
कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036
क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )
SUPER HIT POSTS
-
Present by : toc news internet channal कामशक्ति को बढ़ाने वाले उपाय (संभोगशक्ति बढ़ाना) परिचय - कोई भी स्त्री या पुरुष जब ...
-
Officers List - BHOPAL POLICE Designation Name of Officer Tel.No.Office Mob.No. P & T P B X I.G.Bhopal Zone SHRI J...
-
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला TOC NEWS @ www.tocnews.org खबरों और जिले, तहसील की ए...
-
पिपरिया का डॉन ईनामी अर्जुन पलिया गिरफ्तार ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा(होशंगाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम) अपराधियों को किसी भी कीमत पर ब...
-
नेताओं का काम चिंटू ने चमन से कहा: 'क्या तुम बता सकते हो कि एक आदमी नेता बनने केबाद क्या खास काम करता है? चमन : 'चुनाव के पहले वह अप...
-
kareena kapoor kareena kapoor kareena kapoor kareena kapoor kareena kapoor kareena kapoor
-
Bhanwari Devi & Mahipal Maderna Sex CD Exposed bhanwari - devi
-
BJP के इस महिला नेता की 13 मिनट का अश्लील विडियों वायरल, वाथरुम में थी पार्टी नेताओं के साथ TOC NEWS @ www.tocnews.org खबरों और जि...
-
हिन्दी जोक्स, मजेदार चुटकुले, चुटकुले - जोक्स , गुदगुदी मनोरंजन 1.चूहा शराब के बोतल मे गिरा और पूरे नशे में होकर निकला फिर सोई हुई बि...
TIOC
''टाइम्स ऑफ क्राइम''
http://tocnewsindia.blogspot.com
यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com