![]() |
बालाघाट : शासकीय हाईस्कूल कोथुरना में जर्जर भवन एवं टीनशेड के नीचे कक्षाऍ लगाने संबंधी जानकारी पर संज्ञान |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
बालाघाट . जिला कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने शासकीय हाईस्कूल कोथुरना में जर्जर भवन एवं टीनशेड के नीचे कक्षाऍ लगाने संबंधी जानकारी पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिये थे। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय एवं डीपीसी श्री जीपी बर्मन ने 25 जुलाई को हाईस्कूल कोथुरना पहुंचकर मौके पर वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
इसे भी पढ़ें : EOW Raid : बाघ की खाल, महंगी शराब, लाखों का कैश, करोड़ों की संपत्ति और गहने, उपायुक्त जगदीश सरवटे निकला धनकुबेर
जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने बताया कि शाला के निरीक्षण में पाया गया कि शाला में समय चक्र के अनुसार सभी कालखंड पढ़ाए जा रहे है। शाला की जीर्ण-शीर्ण हो चुके भवन में पहले से ताला लगा हुआ है और उसमें किसी भी प्रकार की कक्षाऍ संचालित नहीं हो रही है। जिन कक्षों में कक्षाऍ संचालित हो रही है वे जीर्ण-शीर्ण नही है और पुरी तरह से सुरक्षित है। कक्षा 6वीं बरामदें में लगायी जा रही थी। इस व्यवस्था में तत्काल सुधार किया गया। इसके लिए शाला में शिक्षकों का स्टॉफ रूम को खाली कराकर कक्षा 6वीं सुरक्षित स्थान में लगाने की व्यवस्था की गई है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि सभी छात्र छात्राऍ सुरक्षित कमरों में ही बैठ रहे है।
इसे भी पढ़ें : श्रीराम शिक्षण समूह ने बनाया फर्जीवाड़े से इंजीनियरिंग कराने का रिकॉर्ड। ठगे जा रहे विद्यार्थी, सरकार कब करेगी कार्रवाई…!
प्राचार्य सहित 06 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय ने हाईस्कूल कोथुरना की कक्षा 9 एवं 10 की अकादमिक गतिविधियों के निरीक्षण के दौरान पाया कि शिक्षकों द्वारा डेली डायरी, पाठ्यक्रम विभाजन पंजी, मासिक मूल्यांकन अभिलेख प्रस्तुत नही किये गए। इस पर उन्होंने हाईस्कूल के प्राचार्य सहित 06 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। इन शिक्षकों को 03 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036