Showing posts with label मनोरंजन / सिनेमा. Show all posts
Showing posts with label मनोरंजन / सिनेमा. Show all posts

Wednesday, November 26, 2025

मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ



मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ

जबलपुर। मंदबुद्धि और अपाहिज बच्चों का स्कूल एवं छात्रावास स्नेह निकेतन गोरखपुर थाने के पास जो कि बच्चों के लिए शांत वातावरण और एजुकेशन पर्पस के लिए स्कूल बना है पहले मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी ने स्कूल का एक हिस्सा कर शोरूम के लिए किराए पर दे दिया अब वहां पर शादी ब्याह के लिए टेंट लगाकर शोरगुल किया जा रहा है।  


मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ

जो शिक्षा विभाग के उसूलों के खिलाफ है जबकि यह ट्रस्ट की जमीन है और इसे कमर्शियल उपयोग करने का किसी को भी हक नहीं है जबलपुर प्रशासन की आंखों में धूल जाकर किया जा रहा व्यावसायिक उपयोग।
 
लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण और कई बार कंप्लेंट कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, एसडीएम को करने के बाद इस पर जांच की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए मेथाडिस्ट इन इंडिया के पदाधिकारी एवं मैनेजर की हिम्मत बढ़ गई है और सरकार को ट्रस्ट की जमीनों के टैक्स के द्वारा दिया गया पैसा कम दिया जाता है जबकि जमीन का कमर्शियल उपयोग हो रहा है और लाखों का खेल हो रहा है। 


मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के भू माफिया पदाधिकारी जबलपुर प्रशासन को समझते हैं बेवकूफ


प्रदेश सरकार एवं जबलपुर प्रशासन इस विषय पर संज्ञान ले जांच करे और उनके ऊपर चालानी कार्रवाई करते हुए सख्त कार्रवाई करें ताकि बच्चों के स्कूल में अमन और शांति हो सके।

फिर मिशनरी संपत्ति बेचने के लिए जबलपुर में तैयार हो रही है रणनीति, मैं तो देश के पदाधिकारी की जमघट जबलपुर में.... अभी ओर होगें खुलासा 

Tuesday, October 21, 2025

नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के 'जेलर' असरानी का 84 साल की उम्र में निधन, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम


नहीं रहे 'अंग्रेजों के जमाने के 'जेलर' असरानी का 84 साल की उम्र में निधन, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम


असरानी ने अपने, कोशिश, बावर्ची, परिचय, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, रफू चक्कर और खट्टा मीठा जैसी फिल्मों के साथ शोले में भी काम किया था, जिसमें उन्होंने ‘अंग्रेजो के जमाने के जेलर’ का किरदार निभाया था, जिसे आज भी खूब पसंद किया जाता है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का आज दिवाली के दिन मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक वे पिछले कई दिनों से बीमार थे जिसके चलते वह पिछले पांच दिन से अस्पताल में भर्ती थे। आज शाम चार बजे उन्होंने इस दुनिया के रंगमंच को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

असरानी के निधन की पुष्टि उनके मैनेजर बाबू भाई ने की है। मैनेजर ने बताया कि वे फेफड़ों समस्या से पीड़ित थे। इसके चलते ही वे आरोग्य निधि अस्पताल में करीब 5 दिन से भर्ती थे। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। असरानी के निधन के बाद ही उनका अंतिम संस्कार भी आज शाम ही सांताक्रूज के शांतिनगर स्थित श्मशान भूमि में कर दिया गया।

असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था और उनका जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था। अपनी कॉमेडी स्टाइल के चलते सबको हंसाकर लोटपोट कर देने वाले असरानी ने 1960 के दशक में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। असरानी ने अपने फिल्मी करियर में 400 से अधिक फिल्मों में काम किया था।

उन्होंने मेरे अपने, कोशिश, बावर्ची, परिचय, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, रफू चक्कर और खट्टा मीठा जैसी फिल्मों के अलावा आईकॉनिक फिल्म शोले में भी काम किया था, जिसमें उन्होंने ‘अंग्रेजो के जमाने के जेलर’ का किरदार निभाया था। इस किरदार को आज भी खूब पसंद किया जाता है। इस किरदार के चलते उनकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग भी रही है।

असरानी ने कई फिल्मों में लीड रोल भी किए हैं जैसे चला मुरारी हीरो बनने जिसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया था और लिखा भी था। उन्होंने सलाम मेमसाब फिल्म भी डायरेक्ट की थी। गुजराती सिनेमा में भी उन्होंने अपना कमाल दिखाया है। असरानी के निधन से बॉलीवुड को बड़ा झटका लगा है। असरानी आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले थे। जिन फिल्मों में वह नजर आने वाले थे वे दोनों अक्षय कुमार की ही थीं और प्रियदर्शन उसे बना रहे थे।

Saturday, October 4, 2025

भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव : 5 अक्टूबर अभिलिप्सा पांडा और 6 अक्टूबर मैथिली ठाकुर एवं लखवीर सिंह लक्खा द्वारा भजनों की प्रस्तुति


भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव : 5 अक्टूबर अभिलिप्सा पांडा और 6 अक्टूबर मैथिली ठाकुर एवं लखवीर सिंह लक्खा द्वारा भजनों की प्रस्तुति

भी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036 

  • भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर 2025 को
  • धुआंधार जलप्रपात के समीप मुक्ताकाशी मंच पर संगमरमरी वादियों में गूंजेंगे भजन

जबलपुर. संगमरमरी सौंदर्य के लिए मशहूर पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में नर्मदा महोत्सव का आयोजन 5 और 6 अक्टूबर को होगा। नर्मदा महोत्सव का यह लगातार 22 वें वर्ष आयोजन होगा। पूर्व के वर्षों की तरह नर्मदा महोत्सव का इस बार का आयोजन भी धुआंधार जलप्रपात के समीप मुक्ताकाशी मंच पर होगा। खास शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किये जा रहे इस दो दिवसीय आयोजन में भजनों की सरिता बहेगी, वीरांगना रानी दुर्गावती के शौर्य और पराक्रम पर केन्द्रित नृत्‍य नाटिका भी प्रस्‍तुत की जायेगी एवं स्‍थानीय कलाकारों द्वारा भरतनाटयम और शास्‍त्रीय गायन प्रस्‍तुत किया जायेगा। वहीं, राजस्‍थानी लोक नृत्‍य कालबेलिया चरी और घूमर का आनंद भी नर्मदा महोत्‍सव में दर्शक ले सकेंगे।

इसे भी पढ़ें :- खुलासा : मध्य प्रदेश में फर्जी फैकल्टी का सबसे बड़ा माफिया है श्री राम शिक्षण समूह

जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम जबलपुर, नगर परिषद भेड़ाघाट एवं जबलपुर विकास प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किये जा रहे नर्मदा महोत्सव के पहले दिन 5 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण "हर हर शंभु" फेम पूरी की सुश्री अभिलिप्सा पांडा के भजन होंगे। वहीं, दूसरे दिन 6 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या में मधुबनी की सुश्री मैथिली ठाकुर और पँजाब के लखवीर सिंह लक्खा अपनी सुरीली और खनकती आवाज में भजनों का गायन कर भक्ति रस की सरिता बहायेंगे।

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन 5 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण "हर हर शंभु" फेम पूरी की सुश्री अभिलिप्सा पांडा के भजन होंगे

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन का आकर्षण :-

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन 5 अक्टूबर का आकर्षण प्रख्यात भजन गायिका सुश्री अभिलिप्सा पांडा द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी । महोत्सव के पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत शाम 7 बजे माँ नर्मदा की पूजा अर्चना से शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें :- लोकायुक्त का छापा, रिश्वतखोर महिला क्लर्क प्रीति ठाकुर ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पहले दिन के कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक करेंगी। राज्य सभा सदस्य श्री विवेक कृष्ण तन्खा, विधायक श्री अजय विश्नोई, विधायक श्री नीरज सिंह, विधायक श्री लखन घनघोरिया, विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु, विधायक श्री संतोष वरकड़े एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

दूसरे दिन 6 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या में मधुबनी की सुश्री मैथिली ठाकुर और पँजाब के लखवीर सिंह लक्खा अपनी सुरीली और खनकती आवाज में भजनों का गायन कर भक्ति रस की सरिता बहायेंगे

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत शाम 7.30 बजे कटनी के युवराज सिंह के शास्त्रीय गायन से होगी । शाम 7.45 बजे जबलपुर की सुश्री कामना नायक एवं उनके समूह के कलाकारों द्वारा भरतनाट्यम एवं रात 8 बजे से राजस्थान के श्री जवाहरनाथ एवं समूह द्वारा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। पुरी की सुश्री अभिलिप्सा पांडा द्वारा भजनों का गायन रात 8.15 बजे से प्रारंभ होगा।

मैथिली ठाकुर और लखवीर सिंह लक्खा के भजन होंगे दूसरे दिन का आकर्षण :-

नर्मदा महोत्सव के दूसरे और समापन दिवस 6 अक्टूबर को भी शाम 7 बजे नर्मदा पूजन, अतिथियों के स्वागत व दीप प्रज्जवलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे। दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह होंगे।

इसे भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश में फर्जी फैकल्टी का सबसे बड़ा माफिया है श्री राम शिक्षण समूह !…. तो श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज को बंद कर देना चाहिए

प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री नीरज सिंह एवं डॉ अभिलाष पांडे, नगर निगम जबलपुर के महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नु एवं भेडाघाट नगर परिषद के अध्यक्ष श्री चतुर सिंह विशिष्ट के रूप में मौजूद रहेंगे।

दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में शाम 7.30 बजे संस्कार भारती जबलपुर की ओर से कमलेश यादव एवं उनके समूह द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती पर केंद्रित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जायेगी। शाम 7.45 बजे राजस्थान के जवाहर नाथ ग्रुप द्वारा चरी और घूमर नृत्य की प्रस्तुत किये जायेंगे। रात 8.05 बजे से मधुबनी की सुश्री मैथिली ठाकुर तथा रात 9 बजे से पंजाब के लखवीर सिंह लक्खा द्वारा भजनों का गायन होगा।

इसे भी पढ़ें :- अनिल अंबानी से जुड़े ठिकानों पर CBI ने मारा छापा ! SBI के बाद अब इस बैंक ने भी लगाया ‘फ्रॉड’ का ठप्पा

नर्मदा महोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन स्थल पर व्यंजन मेला का आयोजन किया जायेगा तथा हस्तशिल्प सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

प्रवेश निःशुल्क रहेगा निःशुल्क :-

शरद पूर्णिमा पर भेडाघाट में धुआंधार जलप्रपात के समीप बने मुक्ताकाशी मंच पर दोनों दिन शाम 7 बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आमजनों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Tuesday, September 23, 2025

नर्मदा महोत्सव आयोजन विश्वप्रसिद्ध धुआंधार जलप्रपात प्रख्यात पर्यटन स्थल भेडाघाट में 5 और 6 अक्टूबर को

 


नर्मदा महोत्सव आयोजन विश्वप्रसिद्ध धुआंधार जलप्रपात प्रख्यात पर्यटन स्थल भेडाघाट में 5 और 6 अक्टूबर को

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

जबलपुर. शरद पूर्णिमा के अवसर पर 5 और 6 अक्टूबर को भेडाघाट में आयोजित किये जा रहे नर्मदा महोत्सव को लेकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। संगमरमरी वादियों के लिये प्रख्यात पर्यटन स्थल भेडाघाट में नर्मदा महोत्सव के आयोजन का यह लगातार 22 वां वर्ष है। इस बार के नर्मदा महोत्सव में विश्वप्रसिद्ध धुआंधार जलप्रपात के समीप बने मुक्ताकाशी मंच पर भजनों की सरिता बहेगी।

दो दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन 5 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या में पुरी की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री अभिलिप्सा पांडा अपनी सुरीली आवाज में भजनों की प्रस्तुति देंगी। वहीं, दूसरे दिन 6 अक्टूबर को मधुबनी की सुश्री मैथिली ठाकुर और पंजाब के श्री लखवीर सिंह लक्खा भजन प्रस्तुत करेंगे। इनके अलावा स्थानीय कलाकारों की सांकृतिक प्रस्तुतियां भी इस दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव में होंगी।

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा नर्मदा महोत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों में नगर निगम जबलपुर के आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार को नर्मदा महोत्सव के अतिथि कलाकारों के आगमन से लेकर उनके ठहरने एवं भोजन आदि का प्रबंध करने की जिम्मेदारी सौंपी है। नगर निगम आयुक्त को शहर में प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स के माध्यम से नर्मदा महोत्सव का व्यापक-प्रचार करने तथा आयोजन स्थल पर अग्निशमन वाहन एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने का दायित्व भी सौंपा गया है। वहीं, जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत को नर्मदा महोत्सव के आयोजन के दौरान महिला स्व-सहायता द्वारा निर्मित सामग्री का प्रदर्शन करने हेंडीक्राफ्ट मेला का आयोजन सुनिश्चित करने का कार्य सौंपा गया है।

अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड को मुख्य अतिथि के आगमन और प्रस्थान के लिये लाइजनिंग अधिकारी को नियुक्त करने, आमंत्रण पत्र तैयार करने, आयोजन स्थल के अलग-अलग सेक्टर्स के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को तैनात करने, नर्मदा महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिये फ्लेक्स, ब्रोशर, पम्पलेट्स एवं अन्य सामग्री तैयार करने, कलाकारों के अनुसार मंच पर लाइट, साउंड एवं माइक आदि की व्यवस्था करने, बैंकों एवं अन्य व्यवसायिक संस्थानों को स्टॉल आवंटित करने तथा आयोजन के दौरान दिन में नौका विहार की उचित व्यवस्था तय करने की जिम्मेदारी दी गई है। अपर कलेक्टर श्री गोंड को आयोजन स्थल पर आगन्तुकों की बैठक व्यवस्था, लाइट, साउंड, टेंट, स्टेज लाइट, जनरेटर, एलईडी वॉल, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी आदि का दायित्व भी दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी को नर्मदा महोत्सव के दौरान भेडाघाट में सुरक्षा व्यवस्था की तथा यातायात एवं वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग की दायित्व सौंपा गया है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शिवेंद्र सिंह एवं खनिज अधिकारी ऐ के राय को आयोजन स्थल की लेवलिंग एवं बेरिकेटिंग का तथा भेडाघाट की सड़कों की मरम्मत का कार्य सौंपा गया है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री नीरज कुचिया को आयोजन स्थल पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने तथा हाईमास्ट लगाने का कार्य सौंपा गया है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण ईएण्डएम पी के पड़वार को पूर्व के अनुसार यथा स्थान नमामि देवी नर्मदे का ग्लोसाइन बोर्ड लगाने का काम सौपा गया है।

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक संजय मल्होत्रा को प्रदेश में स्थित सभी पर्यटन स्थलों एवं पर्यटन विभाग की सभी होटलों में नर्मदा महोत्सव का प्रचार करने, नर्मदा महोत्सव आयोजन स्थल पर फूड फेस्टिवल लगाने, शरद पूर्णिमा खीर का स्टॉल लगाने, पर्यटन विभाग की होटल में आगंतुकों को 25 प्रतिशत की छूट देने तथा जबलपुर स्थित होटलों से भी समन्वय स्थापित कर आगंतुकों को छूट देने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है।

जिला सत्कार अधिकारी पीयूष दुबे को नर्मदा महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन में आमंत्रित अतिथियों के लिए पात्रतानुसार वाहन की व्यवस्था करने, आमंत्रित अतिथियों एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को निमंत्रण पत्र देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं सयुंक्त कलेक्टर ऋषभ जैन को आमंत्रण पत्र के वितरण का दायित्व दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन आयुक्त जितेंद्र सिंह रघुवंशी को नर्मदा महोत्सव के आयोजन के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भेडाघाट तक रियायती दर पर यात्री बस की उपलब्धता सुनिश्वित करने तथा मेट्रो बसों एवं निजी यात्री बसों में नर्मदा महोत्सव का प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा को नर्मदा महोत्सव के आयोजन के दौरान आयोजन स्थल पर चिकित्सकीय स्टॉफ सहित एम्बुलेंस को तैनात करने, कमांडेंट होमगार्ड नीरज सिंह ठाकुर को सुरक्षा हेतु होमगार्ड के जवान उपलब्ध कराने नौका विहार के लिये सुरक्षा उपकरणों सहित गोताखोर एवं मोटर बोट को तैनात करने का दायित्व दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को नर्मदा महोत्सव के आयोजन के दौरान दिन में स्कूली बच्चों की चित्रकला एवं निबंध जैसी प्रतियोगितायें आयोजित करने का कार्य सौंपा गया है। इसी प्रकार भेडाघाट नगर पंचायत के सीएमओ विक्रम झरिया को भेडाघाट के मूर्तिकारों के बीच कलाकृति एवं फोटोग्राफर्स के बीच मॉं नर्मदा पर केंद्रित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करने तथा आयोजन स्थल की साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गई है।

Friday, September 5, 2025

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में लुकआउट नोटिस जारी


शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में लुकआउट नोटिस जारी

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में दोनों का नाम सामने आया था और अब इसी केस में दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है। इन दोनों पर एक व्यवसायी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस दंपति के यात्रा रिकॉर्ड की जाँच कर रही है और ज़रूरत पड़ने पर उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करेगी, जो अब जारी हो चुका है।

जाँचकर्ता कथित धोखाधड़ी के समय से धन के प्रवाह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जब मामला एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण) में गया, तो ऑडिट करने वाले ऑडिटर को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि व्यवसायी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा और राज ने उनसे 60 करोड़ रुपये से ज़्यादा की धोखाधड़ी की साजिश रची थी।

मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति, व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है। 60.48 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में ये फैसला लिया गया है। कपल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

उन्होंने दावा किया कि 2015 से 2023 के बीच व्यापार विस्तार के नाम पर दिया गया पैसा असल में निजी खर्चों पर खर्च कर दिया गया। 2015 में, कोठारी की मुलाकात कथित तौर पर एक एजेंट राजेश आर्य से हुई, जिसने शिल्पा-राज की कंपनी, बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े होने का दावा किया था। आर्य ने कथित तौर पर उससे 12% की वार्षिक ब्याज दर पर 75 करोड़ रुपये का ऋण माँगा। शुरुआत में जो ऋण माना जा रहा था, उसे बाद में 'निवेश' में बदल दिया गया।

कोठारी ने अप्रैल 2015 में लगभग 31.95 करोड़ रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित की। इसके बाद कथित तौर पर सितंबर 2015 में एक दूसरा समझौता हुआ, और जुलाई 2015 से मार्च 2016 के बीच 28.54 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए, जिससे कोठारी द्वारा कुल 60 करोड़ 48 लाख 98 हजार 700 रुपये का भुगतान किया गया, साथ ही 3 लाख 19 हजार 500 रुपये का अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क भी दिया गया। शिल्पा, जिन्होंने कथित तौर पर अप्रैल 2016 में व्यक्तिगत गारंटी दी थी, ने सितंबर 2016 में अचानक कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।

इसके तुरंत बाद, पता चला कि कंपनी 1.28 करोड़ रुपये के दिवालियेपन के मामले का सामना कर रही थी, जिसके बारे में कोठारी को कथित तौर पर जानकारी नहीं दी गई थी। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, तो कथित तौर पर उन्होंने मामले को टालना शुरू कर दिया। कोठारी ने शिल्पा, राज और उनके सहयोगियों पर एक सुनियोजित साजिश रचने का आरोप लगाया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने आईपीसी की धारा 403, 406 और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Tuesday, August 19, 2025

सक्सेना वर्ल्ड फोटोग्राफिक डे पर इंद्रधनुष फोटो एक्जीबिशन का हुआ शुभारंभ, कला के संवर्धन में सदैव आगे रही है संस्कारधानी : कलेक्टर दीपक

 


कला के संवर्धन में सदैव आगे रही है संस्कारधानी : कलेक्टर दीपक 

कला के संवर्धन में सदैव आगे रही है संस्कारधानी : कलेक्टर दीपक

जबलपुर. कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना के मुख्‍य आतिथ्‍य में आज रानी दुर्गावती कला वीथिका में फोटो एग्जिबिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने कहा कि संस्कारधानी सदैव कला के संवर्धन में आगे रही है। यह छायाचित्र प्रदर्शनी भी इसका सुंदर उदाहरण है। वरिष्ठ छायाकार शेखर दुबे ने कहा कि पुराने फोटो स्टूडियो में फोटो खिंचवाना कभी गौरव की बात हुआ करती थी।

पर्यावरणविद जगत फ्लोरा ने कहा कि यहां प्रदर्शित फोटोग्राफ्स हमारे शहर की प्राकृतिक सुंदरता को दिखाती है। जबलपुर को बड़ा पर्यटन स्थल बनाने में ऐसे फोटोग्राफ्स बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ई बर्ड एप में जबलपुर पूरे प्रदेश में सबसे आगे हैं। कवियित्री बाबुषा कोहली ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

वर्ल्ड फोटोग्राफिक डे पर आयोजित इंद्रधनुष में 22 फोटोग्राफर्स के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। इस एक्जीबिशन प्रकृति के विविध रंगों से सजी है। जो वन्य जीव-जंतु, पक्षियों व प्रकृति के चित्र मंत्रमुग्ध कर देते हैं। एक्‍जीबीशन का संचालन रंगकर्मी आशुतोष द्विवेदी ने तथा आभार प्रदर्शन रंगकर्मी विवेक पाण्डेय ने किया।

Friday, August 15, 2025

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मानस भवन में सम्पन्न हुआ याद-ऐ-वतन का भव्य देशभक्ति कार्यक्रम


स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मानस भवन में सम्पन्न हुआ याद-ऐ-वतन का भव्य देशभक्ति कार्यक्रम

जबलपुर. नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम ‘‘याद-ऐ-वतन 2025’’ में स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले परम वीर अमर शहीदों को ऐतिहासिक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम ‘‘याद-ऐ-वतन’’ के माध्यम से दी गई सुरमयी भावांजली।

प्रिंस डॉंस ग्रुप ओडिशा फेम ऑफ इंडियाज गोट टैलेंट और संस्कारधानी के सुरसाधकों द्वारा देश भक्ति गीतों की अभिनव प्रस्तुति दी गई।

Wednesday, August 13, 2025

तिरंगा अभियान के तहत बोट क्लब भोपाल में देशभक्ति संगीत संध्या का आयोजन


तिरंगा अभियान के तहत बोट क्लब भोपाल में देशभक्ति संगीत संध्या का आयोजन

सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036

भोपाल. कार्यक्रम का शुभारंभ टी.टी. नगर एस.डी.एम. श्रीमती अर्चना शर्मा ने किया। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भोपाल की ओर से आयोजित इस संगीतमय संध्या में सॉन्ग्स ऑफ इंडिया के कलाकार मुकेश येसुदास तिवारी, नीलम कुमारी, विपिन शर्मा, आशु, सुनील सोन्हिया, जयदीप सरकार और शुभांगी गौर ने नए और पुराने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। मंच संचालन सुप्रसिद्ध एंकर पुरवा राय ने किया। समापन पर संयुक्त सचिव, डी.ए.टी.सी.सी. श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अभियान के तहत भोपाल जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता रैली, बाइक रैली, साइकिल रैली तथा स्वच्छता के संदेश से जुड़े विविध आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 13 से 15 अगस्त तक घर, कार्यालय और वाहनों पर तिरंगा लगाने तथा स्वतंत्रता दिवस की खुशी में तिरंगा सेल्फी अपलोड करने का विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। जिले में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जनसमुदाय में उत्सव का उल्लासपूर्ण माहौल है।

Monday, August 4, 2025

दिल को छू लेने वाला वीडियो : अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां खत्म, जबलपुर में हुआ यादगार म्यूजिकल शो


दिल को छू लेने वाला वीडियो : अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां खत्म, जबलपुर में हुआ यादगार म्यूजिकल शो



https://youtu.be/vnT2joo4ajM?si=1qhZsEKvejAVG0In

दिल को छू लेने वाला वीडियो : अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां खत्म, जबलपुर में हुआ यादगार म्यूजिकल शो


दिल को छू लेने वाला वीडियो : अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां खत्म, जबलपुर में हुआ यादगार म्यूजिकल शो

 https://www.youtube.com/watch?v=vnT2joo4ajM

Thursday, July 31, 2025

जॉनी वॉकर जी ने जब नूरजहां जी को शादी के लिए प्रपोज़ किया

 


जॉनी वॉकर जी ने जब  नूरजहां जी को शादी के लिए प्रपोज़ किया

जॉनी वॉकर जी ने जब  नूरजहां जी को शादी के लिए प्रपोज़ किया तो नूरजहां जी ने एक शर्त रख दी। नूरजहां जी ने जॉनी साहब से कहा,"देखो जॉनी, अगर तुम मुझसे शादी करना चाहते हो तो तुम्हें सिगरेट पीना छोड़ना पड़ेगा। एकदम छोड़ना पड़ेगा।" 

इत्तेफाक से जब इन दोनों की ये बातें हो रही थी तब भी जॉनी वॉकर सिगरेट ही पी रहे थे। उस ज़माने में वो बहुत सिगरेट पिया करते थे। लेकिन नूरजहां जी की बात सुनकर जॉनी वॉकर बोले,"बस इतनी सी बात? ठीक है, आज के बाद मैं सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाऊंगा।" और उन्होंने फौरन अपने हाथ में मौजूद सिगरेट को फेंक दिया। जॉनी और नूरजहां जी के बेटे नासिर खान बताते हैं कि उस दिन के बाद वाकई में फिर कभी जॉनी वॉकर साहब ने सिगरेट को हाथ नहीं लगाया।

नूरजहां जी से जॉनी की मुलाकात गुरूदत्त साहब की फिल्म आर पार के सेट पर हुई थी। जॉनी इस फिल्म में एक बड़े अहम किरदार में थे। और नूरजहां जी ने उनकी प्रेमिका का किरदार निभाया था। दोनों पर एक गीत भी पिक्चराइज़ किया गया था जिसके बोल थे 'अरे ना ना ना ना, तौबा तौबा।' रील लाइफ का रोमांस रियल लाइफ में कब तब्दील हो गया ये पता ही नहीं चल सका। आर पार फिल्म में नूरजहां जी की बड़ी बहन एक्ट्रेस शकीला ने भी एक बड़ा ही अहम किरदार निभाया था।

बात अगर नूरजहां जी के बारे में हो तो बताना ज़रूरी है कि फिल्म इंडस्ट्री में नूरजहां जी नूर के नाम से मशहूर थी। कई लोग उन्हें नूर महल के नाम से भी जानते हैं। नूर जी ने कुछ फिल्मों में बतौर बाल कलाकार भी काम किया था। उनमें से एक थी 1946 में आई अनमोल घड़ी। नूर जी ने उस फिल्म में मलिका-ए-तरन्नुम नूरजहां के बचपन का किरदार निभाया था। 

और चूंकी इनका नाम भी नूरजहां ही था तो उस फिल्म के मेकर्स ने ही इनका नाम नूरजहां से बदलक नूर महल कर दिया था। बाद में ये सिर्फ नूर नाम से पहचानी गई। आज जॉनी वॉकर साहब की पुण्यतिथि है। 29 जुलाई 2003 को जॉनी वॉकर का निधन हुआ था। जॉनी वॉकर जी को नमन। 

रेखा – भारतीय सिनेमा की सदाबहार अदाकारा


रेखा – भारतीय सिनेमा की सदाबहार अदाकारा

रेखा, जिनका असली नाम भानुरेखा गणेशन है, भारतीय फिल्म जगत की सबसे प्रतिष्ठित और सदाबहार अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बचपन में तेलुगु फिल्मों से की और बाद में हिंदी सिनेमा में कदम रखा।

रेखा, जिनका असली नाम भानुरेखा गणेशन है, भारतीय सिनेमा की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। उन्होंने 180 से अधिक फिल्मों में काम किया है और उन्हें अपने अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं. 
रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में तेलुगु फिल्म "रंगुला रत्नम" से की थी. इसके बाद, उन्होंने 1970 में "सावन भादो" से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया. रेखा को "उमराव जान" (1981) में उनकी भूमिका के लिए बहुत सराहा गया, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. उन्होंने 1990 के दशक में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन 2000 के दशक में, उन्होंने सहायक भूमिकाएँ निभानी शुरू कर दीं

रेखा ने *उमराव जान*, *सिलसिला*, *खूबसूरत*, *मुक्ति*, *इजाजत* और *खून भरी मांग* जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। *उमराव जान* के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रेखा ने "खून भरी मांग", "खिलाड़ियों का खिलाड़ी", "कामसूत्र", "जुबैदा", "लज्जा", "कोई... मिल गया", "कृष", "बचके रहना रे बाबा", "कुड़ियों का है ज़माना", और "यात्रा" जैसी फिल्मों में काम किया है
रेखा की सुंदरता, आत्मविश्वास और नजाकत ने उन्हें भारतीय सिनेमा की आइकन बना दिया। वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने समय के साथ खुद को न केवल बदला, बल्कि हर दौर में प्रासंगिक बनाए रखा।
उनकी रहस्यमयी पर्सनालिटी और क्लासिक स्टाइल आज भी दर्शकों और नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। रेखा वास्तव में बॉलीवुड की एक जीवंत किंवदंती हैं।

Thursday, July 24, 2025

वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और जाने-माने फिल्म समीक्षक अजित राय का निधन


वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और जाने-माने फिल्म समीक्षक अजित राय का निधन

 खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036

वरिष्ठ पत्रकार, लेखक और जाने-माने फिल्म समीक्षक अजित राय का निधन हो गया है। उन्होंने लंदन में अंतिम सांस ली। अजित राय के निधन की खबर से पत्रकारिता, सिनेमा और रंगमंच जगत में शोक की लहर है।

अजित राय दशकों से हिंदी पाठकों को देश-दुनिया के रंगमंच, कला और विश्व सिनेमा से जोड़ते रहे। उनकी कलम ने न केवल सिनेमा की समीक्षा की, बल्कि उसकी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक परतों को भी उजागर किया। वे रायपुर फिल्म फेस्टिवल से लेकर कान्स जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों तक लगातार सक्रिय रहे और भारत का प्रतिनिधित्व करते रहे।

किसी छोटे कस्बे के मंच से लेकर दुनिया के सबसे बड़े फिल्म आयोजनों तक उनकी उपस्थिति और रिपोर्टिंग ने हिंदी सिनेमा-जगत को वैश्विक नजरिया दिया। वे सिर्फ आलोचक नहीं थे, एक संवेदनशील अध्येता और युवा प्रतिभाओं के संरक्षक भी थे। कई युवा पत्रकारों, लेखकों और फिल्म छात्रों को उन्होंने प्रेरित किया और आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया।

अजित राय के तमाम मित्रों और सहयोगियों ने उन्हें मिलनसार और आत्मीय व्यक्तित्व के रूप में याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने व उनके परिजनों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर एक पोस्ट कर अजित राय को श्रद्धंजलि दी है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘वरिष्ठ पत्रकार, मशहूर फिल्म समीक्षक अजीत राय जी के आकस्मिक निधन की खबर मिली।विश्वास नहीं हो रहा। उनसे पुराना आत्मीय संबंध रहा। कुछ माह पहले ही एक आयोजन में उनसे मुलाकात हुई थी। अजीत जी की आत्मा की शांति की कामना।

खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036

Sunday, September 15, 2024

झोलाछाप डॉक्‍टरों द्वारा किये जा रहे अनैतिक चिकित्‍सकीय व्‍यवसाय को प्रतिबंधित करने कलेक्‍टर ने जारी किया आदेश


झोलाछाप डॉक्‍टरों द्वारा किये जा रहे अनैतिक चिकित्‍सकीय व्‍यवसाय को प्रतिबंधित करने कलेक्‍टर ने जारी किया आदेश

जबलपुर // विनय जी. डेविड 9893221036

जबलपुर। झोलाछाप चिकित्‍सकों एवं गैर मान्‍यताधारी व्‍यक्तियों द्वारा किये जा रहे अनैतिक चिकित्‍सकीय व्‍यवसाय को नियंत्रित करने के लिए कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने जिले में संचालित अमानक क्‍लीनिक एवं चिकित्‍सकीय स्‍थापनाओं को प्रतिबंधित करने की कार्यवाही के निर्देश अनुभागीय दंडाधिकारियों, विकासखंड चिकित्‍सा अधिकारियों, सिविल अस्‍पतालों के प्रभारी अधिकारियों एवं शहरी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के प्रभारियों को दिए है। 

 इस बारे में जारी आदेश में कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने कहा है कि अपात्र व्‍यक्तियों द्वारा फर्जी चिकित्‍सकीय डिग्री अथवा सर्टिफिकेट का प्रयोग कर झोलाछाप चिकित्‍सकों के रूप में अमानक चिकित्‍सकीय पद्धतियों का उपयोग कर रोगियों का उपचार किया जा रहा है। उन्‍होंने आदेश में अनुभागीय दंडाधिकारियों, विकासखंड चिकित्‍सा अधिकारियों, प्रभारी अधिकारी सिविल अस्‍पताल रांझी, मनमोहन नगर एवं सिहोरा तथा शहरी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपात्र व्‍यक्तियों अथवा झोलाछाप चिकित्‍सकों द्वारा किये जा रहे अनैतिक चिकित्‍सकीय व्‍यवसाय को नियंत्रित करने हेतु अमानक क्‍लीनिक व चिकित्‍सकीय स्‍थापनाओं को तत्‍काल प्रतिबंधित किया जाये। 

 श्री सक्‍सेना ने कहा है कि बिना उचित पंजीयन के अमानक चिकित्‍सकीय संस्‍थाओं का संचालन मध्‍यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्‍थापनाएं (रजिस्‍ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 की धारा 3 का उल्‍लंघन है एवं ऐसा करना दण्‍डनीय अपराध है। इसके लिए 3 वर्ष का कारावास एवं 50 हजार रूपये के जुर्माने से दंडित भी किया जा सकता है। उन्‍होंने बिना वैधानिक डिग्री प्राप्‍त किये अपने नाम के आगे डॉक्‍टर की उपाधि का इस्‍तेमाल करने वाले चिकित्‍सकीय व्‍यवसाय करने वाले व्‍यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 

 कलेक्‍टर ने झोलाछाप एवं अपात्र व्‍यक्तियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य कार्यालय के नोडल अधिकारी नर्सिंग होम डॉ. आदर्श विश्‍नोई को उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी अनुभागीय दंडाधिकारियों, विकासखंड चिकित्‍सा अधिकारियों, प्रभारी अधिकारी सिविल अस्‍पताल रांझी, मनमोहन नगर एवं सिहोरा तथा शहरी सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र के प्रभारियों को दिए हैं।

Saturday, April 1, 2023

धोखाधड़ी 420 के मामले में मेथोडिस चर्च संस्थान के घोटालेबाज विशप एम. ए. डेनियल, मनीष एस गिडियन, एरिक पी. नाथ की अग्रिम जमानत की सुनवाई आज 1 अप्रैल को जबलपुर कोर्ट में

 


धोखाधड़ी 420 के मामले में मेथोडिस चर्च संस्थान के घोटालेबाज विशप एम. ए. डेनियल

*धोखाधड़ी 420 के मामले में मेथोडिस चर्च संस्थान के घोटालेबाज विशप एम. ए. डेनियल, मनीष एस गिडियन, एरिक पी. नाथ की अग्रिम जमानत की सुनवाई आज 1 अप्रैल को जबलपुर कोर्ट में,*



*विस्तार से खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर संपर्क में रहें
ANI NEWS iNDIA
www.aninewsindia.org

Tuesday, August 16, 2022

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा का Sex MMS वीडियो हुआ वायरल, डीएसपी खा गया कच्चा बादाम ?

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा का Sex MMS वीडियो हुआ वायरल, डीएसपी खा गया कच्चा बादाम ?



 Anjali Arora MMS Viral Video : टिकटॉक स्टार कक्का बादाम गर्ल अंजली अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर अंजली का एमएमएस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कच्चा बदाम गर्ल जो हाल ही में इंटरनेट पर कच्चा बादाम गाने पर वीडियो बना के काफी फेमस हुई थी. ऐसा कहा जा रहा है के उनका प्राइवेट वीडियो लीक हुआ है इंटरनेट पर. जिसमे वो किसी आदमी के साथ प्राइवेट टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं.

अंजली अरोरा को कच्चा बादाम गाने पर डांस करने से शोहरत मिली थीं। अंजली अरोरा हाल ही में कंगना के रियलिटी शो लॉकअप में भी नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर अंजली की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं।

अंजली अरोड़ा का एमएमएस वीडियो सोशल मीडिया पर और एडल्ट साइट पर लीक हो गया है। वायरल वीडियो में लोगो के द्वारा दावा किया जा रहा है कि इसमें नजर आने वाली लड़की अंजली अरोड़ा ही है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं मिली है कि ये लड़की कौन है।

कुछ लोगों का कह रहे है कि वीडियो में दिखने वाली लड़की अंजली अरोड़ा नहीं है। वहीं, कुछ लोगों का दावा है कि वीडियो में दिखने वाली लड़की अंजली जैसी दिखती हैं। timesofcrime.com इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन अंजली अरोरा की तरफ से इस वीडियो को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं देखने को मिली है।

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा का Sex MMS वीडियो हुआ वायरल

अंजली अरोरा का वायरल mms वीडियो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है कुछ लोगो का कहना है इस वीडियो से इनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. timesofcrime.com इस बात की पुष्टि नहीं करता की वायरल वीडियो में अंजली ही हैं या फिर कोई और है. लेकिन सोशल मीडिया पर इनके करोड़ों लोगो द्वारा वायरल होने के कारण लोग अंजली अरोरा के बारे में उनके बारे में काफी ज्यादा सर्च कर रहे हैं इसीलिए यह मुद्दा चर्चे में बना हुआ है.

Anjali Arora MMS video case truth kacha badam girl Anjali Arora

अंजली के इंस्टाग्राम पर 11.6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। अंजली का कुछ ही समय पहले सूफी-सूफी गाना रिलीज हुआ है। अन्जाल्दी के फैंस अंजली की क्यूटनेस पर फिदा हैं। कंगना का शो लॉकअप में अंजली शो की सेकंड रनअप थी। शो में अंजली और मुनव्वर फारुकी की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था।

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी टिकटॉकर या youtuber का एमएमएस वीडियो इंटरनेट पर लीक हुआ है। कुछ समय पहले भी टिकटॉकर निशा गुरगैन का भी वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा था कि निशा अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही हैं। हालांकि निशा ने इस वीडियो को फर्जी बताया था।

Friday, May 21, 2021

दिशा पाटनी ने पूल से शेयर की हॉट बिकिनी फोटो, सेक्सी लुक देख फैन्स ने कह दी यह बड़ी बात

Disha Patni shares hot bikini photo from pool

TOC NEWS , INDIA

दिशा पाटनी निस्संदेह बी-टाउन की सबसे हॉट और सेक्सी सुंदरियों में से एक हैं और जब बात होती है सोशल मीडिया पर अपने हॉट और सेक्सी अवतार से आग लगाने की, तो दिशा सर्वश्रेठ सभीत होती हैं।

वह इंडस्ट्री की सबसे सेक्सी अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं जो बोल्डनेस की क्वीन हैं और वह अक्सर अपने इसी अंदाज़ से अपनी हॉटनेस वाइब्स से लाखों लोगों को घायल करती रही हैं।

एक बार फिर, स्विमिंग पूल से उनकी नवीनतम सेक्सी हॉट बिकनी फोटो हम सभी को घायल कर रही है और हम एक बार फिर उनके प्यार में हैं। 

एकता कपूर ने बताया कि वह 'द मैरिड वुमन' जैसा शो क्यों करना चाहती थी, जाने यहाँ!

 


The Married Woman Web Series 


ANI NEWS INDIA

एकता कपूर ने बताया कि वह 'द मैरिड वुमन' जैसा शो क्यों करना चाहती थी, जाने यहाँ!

एकता कपूर एक खास वजह से द मैरिड वुमन के साथ अर्बन कहानियों से आगे निकल गईं है। कंटेंट क्वीन ने साझा करते हुए बताया कि वह केवल महानगरों में ही नहीं, बल्कि हार्टलैंड एरिया पर आधारित शो क्यों करना चाहती थी।

एकता ने साझा किया, "बॉम्बे और दक्षिण बॉम्बे को छोड़कर वहां एक पूरा भारत है जो पूरी तरह से अलग तरह का कंटेंट देखना पसंद करता है। और हाल ही में मैंने द मैरिड वुमन को सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मुझे लगता था कि मेरे पास अलग दर्शक होंगे और यह काम कर गया।"

वह आगे कहती हैं, "मैंने इसके काम करने की कल्पना नहीं की थी, लेकिन इसने काम किया और इसलिए अब मैं थोड़ा सा डेटा और थोड़ी राहत के साथ बैठी हूं, जबकि हम 75% प्रोग्रामिंग करते हैं, जो उस ज्ञान के नेतृत्व में होता है जो हमें डेटा से मिलता है। 25% कम से कम प्रयोग कटौती करने के लिए छोड़ दिया जाएगा, उन विचारों के लिए जो शायद संख्याओं के साथ लगातार दबाव में नहीं हैं, लेकिन शायद ये दबाब है कि वे नए दर्शकों को आकर्षित करेंगे।"

कंटेंट की रानी ने समय-समय पर अपने विविध शो से हमें हमेशा आश्चर्यचकित किया है। द मैरिड वुमन के साथ, उन्होंने एक महानगरीय शहर की तुलना में भारत के एक अलग हिस्से में एक कहानी की खोज की है और यह एक बड़ी सफलता साबित हुई है।

एकता कपूर का करियर 2 दशकों से अधिक लंबा है और उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स व ऑल्ट बालाजी के साथ अलग-अलग और नई कहानियों की खोज करते हुए भारतीय टीवी और ओटीटी लैंडस्केप को अकेले ही बदल दिया है।

Monday, November 23, 2020

जब हम शूटिंग के लिए रवाना हुए, तो उन्होंने कहा कि मत जाओ

 

जब हम शूटिंग के लिए रवाना हुए, तो उन्होंने कहा कि मत जाओ

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 9893221036

जब हम शूटिंग के लिए रवाना हुए, तो उन्होंने कहा कि मत जाओ, मैंने जोर देकर कहा कि मुझे काम करने की जरूरत है, वह विचारशील दिखे और तुरंत मेरी गोद में बैठ गए और मुस्कुराते हुए कहा .... ठीक है तुम जाओ लेकिन मैं तुम्हारे साथ दो मिनट बैठूं। ... अभी भी उसके चेहरे के बारे में सोचकर आँसू निकल आते हैं

Saturday, October 24, 2020

जैकलीन फर्नाडिंस ने टॉपलैस फोटोशूट करवाकर मचाई इंटरनेट पर खलबली, ये है खुशी की बात

 जैकलीन फर्नाडिंस ने टॉपलैस फोटोशूट करवाकर मचाई इंटरनेट पर खलबली, ये है खुशी की बात

TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

फॉलोअर्स की खुशी में टॉपलेस हुईं जैकलीन फर्नांडिस, इंटरनेट पर खलबली

जैकलीन फर्नाडिंस ने हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। इन फोटोज में अदाकारा टॉपलैस होकर इस बात की खुशी मनाती दिख रही हैं।

Topless, Jacqueline Fernandes 003 ANI NEWS INDIA
Jacqueline Fernandez hot topless photoshoot

बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नाडिंस अक्सर ही अपने बोल्ड अंदाज से फैंस के दिलों पर छुर्रियां चलाने में कामयाब रहती है। हाल ही में अदाकारा ने अपनी कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जो इस वक्त तहलका मचा रही है। जैकलीन फर्नाडिंस ने दरअसल टॉपलेस फोटोशूट करवाया है। 

जिसमें वो महज फूलों की मदद से खुद को छुपाती दिख रही है। व्हाइट जींस और व्हाइट बैकग्राउंड के बीच जैकलीन फर्नाडिंस ने हल्के गुलाबी रंगों का गुलदस्ता हाथ में कैरी किया हुआ है। इन फोटोज को शेयर करते हुए ‘ड्राइव’ स्टार ने ये भी खुलासा किया है कि ये फोटोशूट एक खास मकसद से करवाया है।

Topless, Jacqueline Fernandes 002 ANI NEWS INDIA
Jacqueline Fernandez hot topless photoshoot

जैकलीन फर्नाडिंस का ये फोटोशूट इस वक्त आग की तरह वायरल हो रहा है। इन फोटोज में बोल्ड और बिंदास जैकलीन फर्नाडिंस का बेबाक अंदाज फैंस पर कहर ढा रहा है। इन फोटोज को आप नीचे देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/CGsFj7lsSU_/?utm_source=ig_web_copy_link

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा जैकलीन फर्नांडिज ने फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर 46 मिलियन फैंस बना लिए हैं. इस बड़ी सफलता पर का जश्न मनाते हुए उन्होंने अपना हॉट फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंटरनेट पर अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. फोटो में वो फूलों के साथ सेक्सी अंदाज में पोज करती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साढ़े 4 करोड़ से भी ज्यादा की फैन फॉलोविंग हासिल करते हुए उन्होंने ये साबित किया

Monday, September 7, 2020

हरामखोर कहने पर कंगना रनौत का संजय राउत को मुंहतोड़ जवाब

हरामखोर कहने पर कंगना रनौत का संजय राउत को मुंहतोड़ जवाब 
TOC NEWS @ www.tocnews.org

खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036

कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच की तकरार जारी है। कंगना ने अब अपना वीडियो शेयर कर संजय राउत को उनके 'हरामखोर लड़की' वाले बयान पर जवाब देते हुए उन्हें ओपन चैलेंज दिया है। वीडियो में कंगना कहती हैं, 'संजय जी आपने मुझे कहा कि मैं हरामखोर लड़की हूं।

आप तो जानते ही होंगे इस देश में हर घंटे कितनी लड़कियों के बलात्कार हो रहे, कितनी लड़कियों पर एसिड फेंका जा रहा है, कितनी लड़कियों के साथ काम पर गलत व्यवहार हो रहा है। यहां तक की उनके खुद के पति उनके मुंह, नाक, जबड़ा तोड़ रहे हैं। आपको पता है इसका जिम्मेदार कौन है? इसका जिम्मेदार है मानसिकता जिसका आपने भौंडा प्रदर्शन पूरे देश के सामने किया है। इस देश की बेटियां आपको माफ नहीं करेंगी।'

कंगना ने कहा, 'जब आमिर खान जी ने कहा था कि उन्हें इस देश में डर लगता है तब किसी ने उन्हें हरामखोर नहीं कहा। यहां तक की नसीरुद्दीन जी ने जब कहा था तब उन्हें किसी ने नहीं बोला। मुंबई पुलिस की मैं तारीफ करते नहीं थकती थी, आप मेरे पुराने इंटरव्यूज देख लीजिए। लेकिन जब मुंबई पुलिस सुशांत के पिता की शिकायत नहीं दर्ज कर रहे थी तब उनकी मैंने उनकी निंदा की और ये मेरी अभिव्यक्ति की आजादी है।'

कंगना ने आगे संजय राउत को चैलेंज करते हुए कहा, 'आप महाराष्ट्र नहीं हैं। आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की। संजय जी मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं। आपके लोग कह रहे हैं वे मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार डालेंगे। आप लोग मुझे मारिए क्योंकि इस देश की मिट्टी वो ऐसे ही खून से सींचकर बनी है। इस देश की गरिमा के लिए ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान दी है और हमें भी अपना कर्ज निभाना है। मिलते हैं 9 सितंबर को। जय हिन्द...जय महाराष्ट्र।'

कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संजय जी मुझे अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है मुझे अपने देश में कहीं भी जाने की आजादी है । मैं आजाद हूं।'

कंगना के पिता परेशान

कंगना ने इससे पहले अपने पिता का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में कंगना के पिता कहते हैं, आप मेरी शेरनी हैं। लेकिन हमें किसी से पंगा नहीं लेना। मुझे रात को नींद नहीं आई। 12 बजे का उठा हूं और सुबह 4 बजे तक जगता रहा।

कंगना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आप मीडिया से लड़ सकते हैं। आप सरकार को चुनौती दे सकते हैं, लेकिन घर पर इस इमोशनल ब्लैकमेल को कैसे हैंडल किया जाए? मेरे घर के इस सीन से कौन-कौन रिलेट कर रहा है।'

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news