![]() |
HIV-AIDS सघन जागरूकता अभियान का जबलपुर जिले में हुआ शुभारंभ, वाहन रैली निकाली |
दिनांक 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन जागरूकता अभियान (Intensified IEC Campaign)
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर. राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (#NACO), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 12 अगस्त 2025 से 12 अक्टूबर 2025 तक सघन जागरूकता अभियान (Intensified IEC Campaign) संचालित किया जा रहा है। यह अभियान राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन का महत्वाकांक्षी अभियान है, अभियान का मुख्य उद्देश्य 15 से 49 आयुवर्ग के जनसामान्य में एचआईवी संक्रमण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ताकि वे एचआईवी संक्रमण के कारण, बचाव के तरीके तथा एचआईवी जांच एवं उपचार आदि के संबंध में जागरूक हो सकें तथा एचआईवी, एस.टी.आई जांच एवं उपचार सेवाओं का अधिकाधिक लाभ ले सकें। इस अभियान में प्रमुख रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में तथा शहरी बस्ती क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराये जायेंगे। अभियान के अंतर्गत समस्त जिलों हेतु कुछ गतिविधियां निर्धारित की गईं हैं तथा कुछ गतिविधियां जिलों द्वारा अपने स्तर पर संचालित की जाएगीं।
HIV-AIDS सघन जागरूकता अभियान के शुभारंभ अवसर पर आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय प्रांगड़ से बाइक रैली को सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठारी तथा डीटीओ डॉ संतोष सिंह ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह बाइक रैली घंटाघर- नगर निगम चौक- राइट टाउन स्टेडियम तथा मालवीय चौक होते हुए विक्टोरिया जिला चिकित्सालय प्रांगड़ में समाप्त हुई। इसके उपरांत स्वामी विवेकानंद सभागार में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा की उपस्थिति में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने उपस्थित सभी स्टॉफ एवं लिंक वर्कर को अभियान के सफलतापूर्वक संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया।
अभियान हेतु प्राथमिकता ऐसे विकासखण्डों, ग्रामों तथा शहरी बस्तियों को पूर्व से चिन्हित किया गया है जिनमें एचआईवी संक्रमण की दर अन्य विकासखण्डों / ग्रामों से अधिक हो। साथ ही जिले की लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजनाओं के द्वारा की गई मैपिंग डाटा के आधार पर भी जिले के प्राथमिकता क्षेत्रों का चिन्हाकन किया गया है। साथ ही जिन क्षेत्रों में ऐसे व्यवहार या समूह हों जिनमें, एचआईवी संक्रमण होने का जोखिम हो ऐसे सभी क्षेत्रों को अभियान के अंतर्गत प्राथमिकता से कवर किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में दिशा क्लिस्टर से क्लिनिकल ऑफिसर राजेश कुमार झारिया, डीएमडी श्री प्रशांत श्रीवास्तव, डीपीसी सुनील शर्मा, एस डिमोले, आर एस कोष्टा, विकास श्रीवास्तव, आईसीटीसी के समस्त परामर्शदाता, लैब टेक्नीशियन, डीएसआरसी के स्टाफ, लक्षगत हस्तक्षेप परियोजना डॉ सुधा गुप्ता मेमोरियल समिति, प्रगति भारत लक्षित हस्तक्षेप परियोजना जागृति युवा मंच एवं लिंक वर्कर स्कीम के समस्त स्टाफ के साथ-साथ जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के स्टाफ एवं पुलिस विभाग का इस विशाल रैली में विशेष सहयोग रहा ।
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036


No comments:
Post a Comment