![]() |
01 वर्ष 06 माह के बालक नित्यम भूमिया का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय का सफल सर्जरी |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में हृदय रोग से ग्रसित 01 वर्ष 06 माह के बालक नित्यम भूमिया पिता श्री नरेन्द्र कुमार, निवासी- 89, ग्राम- बघोड़ा, पोस्ट बेलखाड़ू, ब्लॉक पनागर, जिला जबलपुर, मोबाईल नं.- 8435746220 को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के माध्यम से सफल सर्जरी कर नया जीवन प्रदान किया।
मुख्य विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन के मार्गदर्शन में ग्राम बघोड़ा, बेलखाड़ू में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुँची आरबीएसके टीम जिसमें डॉ. रज़ी नफीस एवं डॉ. किरण त्रिपाठी थे ने पाया कि बालक नित्यम भूमिया जन्म से हृदय रोग से ग्रसित है। उनके द्वारा इसकी जानकारी डीईआईएम श्री सुभाष शुक्ला को दी गई। डीईआईएम सुभाष शुक्ला द्वारा जिला अस्पताल के विषय विशेषज्ञ से उक्त बच्चे की जांच कराकर इसकी अनुशंसा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन कोठारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा से की गई थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के निर्देशानुसार डॉ. एस.एस. दाहिया जिला नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के. कार्यक्रम एवं सुभाष शुक्ला जिला प्रबंधक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जबलपुर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बालक का रजिस्ट्रेशन कराकर परिजन की सहमति उपरांत बालक को नारायणा हृदयालय मुम्बई महाराष्ट्र रैफर किया गया। नारायणा हृदयालय मुम्बई महाराष्ट्र में दिनांक 11 अगस्त 2025 को बालक की सफल सर्जरी निःशुल्क की जाकर नया जीवन प्रदान किया गया।
सफल सर्जरी के बाद बालक के परिवार ने माननीय मुख्यमंत्री मघ्यप्रदेश शासन, जिला कलेक्टर जबलपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जबलपुर, नोडल अधिकारी आर.बी.एस.के. कार्यक्रम जबलपुर, जिला प्रबंधक आर.बी.एस.के. कार्यक्रम जबलपुर, मेडिकल कॉलेज जबलपुर की टीम तथा समस्त आर.बी.एस.के टीम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आभार माना।


No comments:
Post a Comment