![]() |
जबलपुर में मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक जबलपुर में संपन्न |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर में 17.8.2025 मध्यप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक जबलपुर में आयोजित संपन्न हुई। इस क्रिश्चियन कॉन्फ्रेंस के आयोजन में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शेख अलीम और विधायक श्री लखन घनघोरिया जी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री सौरभ नाटी शर्मा, अल्पसंख्यक शहर अध्यक्ष अशरफ़ मंसूरी, पार्षद कदिर सोनी उपस्थित रहे।
साथ ही बैठक में पदाधिकारियों में ईसाई समाज के धर्माचार्य बिशप जेराल्ड अलमेडा, बिशप मनोज शिमला, विशेष रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हनी जॉन, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेश सेल्वाराज , जबलपुर से राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के जिला कॉर्डीनेटर एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के लीडर जिला मैनेजर पश्चिम विधानसभा जबलपुर अतुल जोसफ, राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद एंड्रूज विशेष रूप से उपस्थित रहें।
इस अवसर पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की गई है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय और मसीही समाज की प्रमुख समस्याओं पर भी चर्चा की गई, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा। होटल सिद्दाली इन राईट टॉउन जबलपुर में 6.30 से लेकर 9 बजे तक मसीही समाज की ओर से आयोजित इस बैठक उपरांत मसीही समाज का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से भी मसीही समाज के लोग उपस्थित रहें।
उक्त जानकारी राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के राष्ट्रीय सचिव हनी जॉन ने दी है। मार्को बाबा ,पास्टर बोरो, पास्टर रॉबर्ट, पास्टर मोतीलाल सागर, ब्रदर प्रीतीश नंदी पोस्टर श्रुति रॉबर्ट, जूसीया फर्नांडिस ,फेलिक्स बारला, एडवोकेट अल्बर्ट एंथनी, एडवोकेट मंजू पिल्लई, सैमुअल जेम्स, रवि डायस, एडवोकेट प्रशान्त मिंज, पूजा सिंग, अमित सिंह, ब्रदर रॉबिंसन, बृजीता गवांडे, प्रियांश डेनियल, रायन जोसेफ साथ ही दलबीर सिंह जसल, सुमन जैन, श्रीमती बलविंदर मान, खुर्शीदा अंसारी, श्रीमती शान्ति जोन, श्रीमती रीना जोसेफ, प्रिंस सलूजा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस क्रिश्चियन कॉन्फ्रेंस में भारी संख्या में मसीह समाज और अन्य अल्पसंख्यक समाज के वरिष्ठ लोग भी उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment