क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
ठे अभी दस मिनिट ही हुआ होगा तभी उनके पर्स में रखा मोबाइल बजने लगा। जिस युवती की उम्र लगभग तीस वर्ष की थी उसने मोबाइल उठाते हुए बात करने लगी। दो-चार बात करते ही दोनों वहीं चुपचाप बैठी रही और आधे घंटे बाद फिर मोबाइल की घंटी बजने लगी और दोनो युवती फोन पर बात करते खड़ी हो गयीं। और रोड के तरफ जो दो युवक रोड के किनारे अपनी बाइक पर खड़े होकर दोनों युवतियों का इंतजार कर रहे थे। दोनो युवतियों के आते ही मोटरसाइकिल स्टार्ट हो गयी और दोनों युवक एक-एक युवतियों को बैठाकर सडक़ के ऊपर मोटरसायकिल दौड़ाने लगे। बताना मुश्किल होगा कि ये जोड़े किस ओर कहां दोनों युवतियों को लेकर चले गये। नगर के बाहर रोज गार्डन, नरसरहा, बाणगंगा बाइपास कालोनी के आगे कोटमा रोड पर इस तरह के जोड़े आए दिन देखे जाते हैं। बताया जाता है कि नगर में कई औरते इस समय चौपाटी, गांधी चौराहा, बुढ़ार रोड पर खड़ी होकर ग्राहक की तलाश करते रहते हैं और जैसे ही गरम गोश्त के चाहने वाले लोगों की नजर इन पर पड़ती है तो इनकी ओर बरबस ही लोग खिंचे चले आते हैं। और निर्जन स्थान का चुनाव कर दो-तीन घंटे शराब और शबाब के रंग में डूब जाते हैं। कुछ लोगों के पास इस तरह के काम में लगी महिलाओं व युवतियों का मोबाइल नंबर लोगों के पास रहता है और अपने सुविधा के हिसाब से जगह का चुनाव कर मकान व घरों पर भी गरम गोश्त का शिकार करते हैं। पांच सौ रूपये से पांच हजार रूपए तक की वेश्याएं नगर में उपलब्ध हैं। इनमें बहुत सी बीस वर्ष से भी कम उम्र की लड़कियां इस तरह के काम लगी हुई हैं।इनमें बहुत सारी सभ्य समाज के औरत और मर्द आधुनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह का काम करती हैँ वही कुछ मजबूरी और आर्थिक तंगी व बच्चों के परवरिश के लिए भी अपने जिस्म की सौदा कर लेती हैं। नगर में बड़ी भीड जैसे बदनाम कुछ ठिकाने हैं जहां रात में औरत व मर्दो की भीड़ जमा हो जाती है। जहां रात में अंधेरे में गरम गोश्त कारोबार सुबह होते तक चलता रहता है।

No comments:
Post a Comment