राजगढ़ । जिले में संचालित आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों की जांच की जाए तो कई बड़े घोटाले सामने आ सकते हैं । विगत दो वर्षो से अधिक समय से जीरापुर जनपद में आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास कागजों में संचालित होते रहे और इसकी भनक जिले के एक भी मिडिया या सम्बंधित विभाग को न लगी हो एसा सम्भव नही है ।
पड़ताल के अनुसार विगत दिनों स्थान्तरित एक अधिकारी ने कुछ वर्षों से सांठ गाँठ से छात्रावास कागजों में संचालित कर लाखों रुपए का गबन किया है । यही नही पड़ताल के अनुसार श्रम विभाग का प्रभार भी उपरोक्त अधिकारी के पास ही होने की वजह से कई सेतु विद्यालय भी कागजों में ही सिमट कर रह गए । यही नही और भी कई मामलों की पड़ताल में परत दर परत खुलने की संभावनाएं है ।
पड़ताल के अनुसार विगत दिनों स्थान्तरित एक अधिकारी ने कुछ वर्षों से सांठ गाँठ से छात्रावास कागजों में संचालित कर लाखों रुपए का गबन किया है । यही नही पड़ताल के अनुसार श्रम विभाग का प्रभार भी उपरोक्त अधिकारी के पास ही होने की वजह से कई सेतु विद्यालय भी कागजों में ही सिमट कर रह गए । यही नही और भी कई मामलों की पड़ताल में परत दर परत खुलने की संभावनाएं है ।
No comments:
Post a Comment