TOC NEWS
पंजाब ( फिरोजपुर ) ब्यूरो // गुरमेज सिंह की रिपोर्ट
Mob. No. : 09781235621
पोलियो जैसी नामुराद बीमारी से बचाने के लिए 0से 5साल तक की उम्र के बच्चों को पोलियो की बूँदें पिलाने के लिए 02 जुलाई से 04 जुलाई 2017 तक ज़िला फ़िरोज़पुर में मायगरेटरी राउंड (ऐस.ऐन.आई.डी) मुहिम के अंतर्गत सभी तैयारियाँ मुकम्मल कर ली गई हैं। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर श्री रामवीर आई .ए.ऐस ने दी।
डिप्टी कमिशनर ने बताया कि वैसे तो भारत पोलियो मुक्त हो चुका है, परन्तु फिर भी हमें अपने पड़ोसी देशों जैसे कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नयजीरिया से ख़तरा है क्योंकि अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान में पोलियो के काफ़ी केस डाले जाते हैं। आज हम जिस स्थान और पहुँचे हैं, हमारा देश पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया है। यह सब अलग अलग विभागों,से और समाज सेवीं संस्थायों के सहयोग सदका ही संभव हुआ है।
उन्होंने बताया कि जितना किसी रुतबे को हासिल करना कठिन है, उतना ही कठिन है उस रुतबे को कायम रखना। उन अलग अलग विभागों, से और समाज सेवीं संस्थायों से अपील की कि इस काम के लिए आपके के सहयोग की ज़रूरत है। उन्होंने सेहत विभाग के आधिकारियों को आदेश दिए कि यह मुहिम को असरदार ढंग के साथ चलाने के लिए, शिक्षा, स्त्री और बाल विकास, लोग संपर्क, ग्रामीण विकास, ट्रांसपोर्ट, पुलिस, फूड और सिवल स्पलाई विभागों के इलावा सब डिविज़न स्तर पर सिवल प्रशासन के इलावा ऐन.जी.यो का भी सहयोग लिया जाये जिससे किसी कारण कोई भी बच्चा पोलियो की बूँदो से खाली न रह जाये।
सिवल सर्जन डा.गुरमिन्दर सिंह ने बताया इस मुहिम की सफलता के लिए गाँव पद्धर तक 100 प्रतिशत कवरेज करने को यकीनी बनाने के लिए समूह पंचायतों का सहयोग लिया जाये। उन बताया कि 02 से 04 जुलाई 2017 तक ज़िले की लगभग 97 हज़ार 156 आबादी पर 17 हज़ार 557 घरों और 0-5साल तक के 12 हज़ार 158 बच्चों को कवर किया जायेगा। इन को कवर करन के लिए 73 टीमें और 148 टीम मैंबर का गठन किया गया है, जो अलग अलग भट्टों, झुग्गियाँ, निर्माण अधीन इमारतें हाई रिसक एरिया और रेलवे स्टेशन कवर किये जाएंगे। इस काम की देख रेख के लिए 14 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई गई है। जो इन टीमों की सुपरवीजन का काम करेंगे।
No comments:
Post a Comment