आपने देखा होगा कि मानव शरीर में कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है , क्योंकि दोस्तों हमारा शरीर बहुत ही नाजुक होता है जिसके कारण हमें कभी बुखार , कभी खांसी तो कभी जुकाम जैसी समस्याएं बनती रहती हैं । दोस्तों कभी-कभी तो हमारे शरीर के किसी भाग में गांठ बनना शुरू हो जाता है और दोस्तों पहले आपको बताएं कि यह गांठ होती कैसी है और यह कैसे बनती हैं ।
दोस्तों जब आपके शरीर में कहीं पर भी किसी भी प्रकार का दाना होने लगता है और वह बाद में बड़ा हो जाता है और इससे आंतरिक व बाह्य रूप से रक्त स्राव होता है तो यही गांठ का रूप ले लेती है । इसको दोस्तों रसौली भी कहा जाता है और अगर आप इसका सही समय पर इलाज नहीं कराएंगे तो इसमें कैंसर होने का खतरा बन सकता है ।
दोस्तों यह गांठ अधिकतर नसों में होती है जो की बहुत ही पीड़ादायक होती है और दोस्तों कैंसर जैसी समस्या भी इन्हीं गाठों की वजह से होते हैं । दोस्तों अगर आपको गांठ की समस्या है तो इसके लिए आपको आयुर्वेदिक उपाय आज हम बताएंगे , आपको कचनार की ताजा अच्छा लेनी है और एक चम्मच गोरखमुंडी ।
इन दोनों को एक गिलास पानी में उबाल लें और फिर छानकर इसका ठंडा होकर सेवन करें , ऐसा करने से दोस्तों आपकी गांठ की समस्या दूर हो जाएगी और इससे गांठ के दर्द में भी राहत मिलती है । दोस्तों यह कड़वा होता है लेकिन यह एक आयुर्वेदिक औषधि है तो यह काफी फायदेमंद होते हैं ।
No comments:
Post a Comment