ग्वालियर के तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 3 बच्चों और 4 महिलाओं की मौत, 11 लोग अस्पताल में भर्ती |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
लॉकडाउन के दौरान ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे के पास एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें चंद मिनटों में ही दुकान और मकान में फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उसके बाद रेस्क्यू का काम जारी था। घर से रेस्क्यू कर 8 लोगों को बाहर निकाला गया है। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है, मृतकों में 4 महिलाएं और 3 बच्चियां हैं।
ग्वालियर : शहर के इंदरगंज रोशनी घर रोड पर एक 3 मंजिल इमारत में भीषण आग लग गयी है। आग मकान के नीच स्थित पेंट की दुकान में लगी थी जो अब भयावह रूप ले चुकी है। सूत्रों के अनुसार मकान में दो परिवार रहते है।
रेस्क्यू करके 2 बच्चों को बचाया गया है। इस हादसे में तीन बच्चों और चार महिलाओं कुल सात लोगों की मौत हो गई है। सात शवों को भी बाहर निकाल लिया गया है। अभी भी कुछ लोग अंदर फंसे हुए है। आग बुझाने का काम व रेस्क्यू ऑपरेशन एक साथ जारी है।
रेस्क्यू करके बाहर निकाले गए लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों की ओर से घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं। आग की वजह से मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच सकती है। लाशों के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
No comments:
Post a Comment