उज्जैन : प्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दल का हमला, किसानों से कीटनाशक दवाएं ट्रैक्टरों की स्प्रे करने वाली टंकियों में भरवा कर तैयार रहने अलर्ट जारी, वीडियो |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
उज्जैन । मंदसौर जिले की ओर से टिड्डी दल ताल तहसील और नलखेड़ा आगर जिले से होता हुआ उज्जैन जिले में प्रवेश करने की कगार पर है समस्त पटवारी सचिव अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचे कृषि विभाग के कर्मचारी अपने क्षेत्रों में पहुंचे तथा समस्त किसानों से कीटनाशक दवाएं ट्रैक्टरों की स्प्रे करने वाली टंकियों में भरवा कर तैयार रखें कृषि विभाग अपने कृषक मित्रों को तत्काल अलर्ट करें कि वह पूरे गांव के ट्रैक्टरों के साथ कीटनाशक दवाइयों की टंकियां लगाकर तैयारी रखें।
ग्रामवासी टिड्डी दल को उतरने नहीं दें इस हेतु समस्त पटवारी सचिव अपने-अपने चौकीदारों के माध्यम से ग्रामवासियों को धुआं करने हेतु तालियां बजाने हेतु तैयारी रखना का कहें टिड्डी दल नजर आते ही धुआं करें तथा थाली बजाकर शोरगुल करें उसे उतरने नहीं दे उतरने पर ट्रैक्टरों की स्प्रे मशीनों से उनपर कीटनाशक का तत्काल छिड़काव करें सीएमओ नागदा उन्हेल अपने-अपने फायर ब्रिगेड और ट्रैक्टर की टंकियों में सैनिटाइजर भरकर रखें और जैसे ही सूचना मिलती है तत्काल छिड़काव हेतु रवाना करें कृषि विभाग तहसीलदार नायब तहसीलदार पटवारी राजस्व निरीक्षक अपने-अपने फील्ड में रवाना हो जाएं बिना कोई विलंब किए.
जैसे ही जानकारी आती है तत्काल मुझे अवगत कराएं इन निर्देशों का तत्काल पालन करना सुनिश्चित करें फोन करके व्यर्थ समय न गवाएं एसडीओ एग्रीकल्चर एसएडीओ उद्यानिकी विभाग के कर्मचारी अधिकारी तत्काल उपरोक्त अनुसार एवं आपको कलेक्टर सर से मिले निर्देश अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करें की गई तैयारियों से मुझे तत्काल अवगत कराएं
No comments:
Post a Comment