प्रदेश स्तर पर सर्वाधिक 27 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजित करने वाला जिला बना बालाघाट |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट. मनरेगा योजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में 6 जून 2020 तक प्रदेश में सर्वाधिक 27 लाख मानव दिवसों का रोजगार सृजित करने वाला बालाघाट पहला जिला बन गया है. इतनी अधिक संख्या में किसी और जिले में रोजगार सृजित नहीं किया गया है.
मनरेगा के अंतर्गत बालाघाट जिले में वर्तमान में 1 लाख 41 हज़ार श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है. इतनी अधिक संख्या में 1 दिन में किसी और जिले में श्रमिकों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है.
मनरेगा योजना अंतर्गत बालाघाट ज़िले में दिनांक 6 जून 2020 की स्थिति में 680 ग्राम पंचायतों में कुल 7192 कार्य प्रगतिरत हैं और इन कार्यों में एक लाख 41 हज़ार श्रमिक कार्यरात हैं ।
चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के अंतर्गत अब तक 45 करोड़ रुपये की राशि श्रमिकों के खातों में पहुंचाई गई है.
मनरेगा में बालाघाट जिले के एक लाख 53 हज़ार जॉबकार्ड धारक परिवार के 2 लाख 24 हज़ार श्रमिक सदस्यों को रोजगार दिया जा चुका है.
मनरेगा में बालाघाट जिले के एक लाख 53 हज़ार जॉबकार्ड धारक परिवार के 2 लाख 24 हज़ार श्रमिक सदस्यों को रोजगार दिया जा चुका है.
कोरोना संकट के दौरान बालाघाट जिले में सर्वाधिक एक लाख 10 हजार से अधिक मजदूर अन्य राज्यों एवं शहरों से वापस आए हैं. इतनी अधिक संख्या में मजदूर किसी अन्य जिले में वापस नहीं आए हैं. बाहर से वापस आए मजदूरों के नए जॉब कार्ड बनाकर उन्हें रोजगार दिलाया जा रहा हैं
No comments:
Post a Comment