खबर का असर : मासोद तिराहे से पुराने बेरियर तक प्रतिबंधित रहेगा भारी वाहनों का आवागमन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल : 7509020406
एसडीएम ने थाना प्रभारी को आदेश का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश
मुलताई। ताप्ती प्रथम पुलिया मासोद तिराहे से लेकर अंबेडकर चौक बेरियर नाका तक यदि कोई भी बड़ा एवं भारी वाहन गुजरता है तो तत्काल उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उक्त आदेश एसडीएम सीएल चनाप द्वारा थाना प्रभारी को जारी पत्र में दिए गए है जिसमें कहा गया है कि वाहनों को प्रतिबंधित किए जाने के फलस्वरूप आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।
एक दिन पूर्व ही मुख्य मार्ग से बड़े एवं भारी वाहनों के गुजरने से आमजन को होने वाली समस्या एवं दुर्घटना को लेकर खबर का प्रकाशन किया गया था जिसके बाद एसडीएम चनाप द्वारा आदेश जारी किए गए। मुख्य मार्ग से बड़े एवं भारी वाहनों के गुजरने से कई बार दुपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति बनती है। दो दिन पूर्व ही एक विद्युतकर्मी बिजली बिल का वितरण करने के दौरान स्कूटी सहित ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बच गया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
लगभग 6 माह पूर्व समस्या के दृष्टिगत एसडीएम चनाप ने मुख्य मार्ग से बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया गया था लेकिन इसके बावजूद नियमों की अव्हेलना करते हुए बड़े वाहन संकरे मुख्य मार्ग से धड़ल्ले से गुजर रहे थे तथा पुलिस विभाग द्वारा भी इस ओर ध्यान नही दिया जाने से विगत दिनों बड़ी घटना होते-होते बच गई। पूरे मामले में अब पुलिस द्वारा बड़े वाहनों का आवागमन मुख्य मार्ग से पूर्णत: बंद कर दिया गया है इसके बावजूद यदि कोई वाहन चालक नियम तोड़ता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment