![]() |
कट्टे की दम पर भूरा ज्वेलर्स के संचालक से लूट, पिता-बेटा दोनों हुए लहूलुहान, तीन बैग भरे ज़ेवर लेकर फरार |
जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर। पनागर के भूरा ज्वेलर्स के संचालकों के साथ मंगलवार की रात आठ बजे हुई कट्टे की नोंक पर लूट से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वारदात को अंजाम देने वाले तीन मोटरसाइकिल पर आए थे, जिन्हें भूरा ज्वेलर्स के संचालकों को ठीक उनके घर के रास्ते में घेर लिया और जेवरों के बैग छीन लिए।
बताया जाता है कि विरोध करनें पर दुकान संचालकों पर कट्टे की बट और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दुकान संचालक के बेटे के हाथ पर चाकुओं के बार किए गए। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे चार में से 3 बैगों के आभूषण लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज कर फरार आरापियों की तलाश में जुट गई है।
बताया गया कि रोजाना की तरह भूरा ज्वेलर्स पनागर के संचालक सुनील सोनी और उनका पुत्र संभव सोनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। उनके पास दुकान के सोने और चांदी के आभूषण के चार बैग थे। इसी बीच नकाबपोश रास्ते में दाखिल हुए और कट्टा दिखाकर बैग छीनने का प्रयास किया।
जब दुकान संचालक सुनील सोनी ने विरोध किया तो एक नकाबपोश ने उन पर हमला बोल दिया, जिससे संचालक बुरी तरह लहुलुहान हो गए। संभव के चिल्लाने पर एक अन्य नकाबपोश ने उसके हाथ पर चाकू से वार कर घायल कर दिया।


No comments:
Post a Comment