प्रतिनिधि // शेख अज्जू (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
toc news internet channel
वाक्या यह है कि ठेमी थानांतर्गत ग्राम झामर का किसान कोमल सिंह पिता श्यामलाल लोधी गुरूवार को अनाज लेकर नरसिंहपुर आया। मंडी आते-आते शाम के साढ़े 4-5 बज गए। जब मंडी बंद हो गई तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने किसान से बड़ी मीठी बातें कर उसे सहायता देने का ढोंग दिखाते हुए कहा कि अनाज शेड के पास अपना ट्रेक्टर खड़ा कर दो और वहीं शेड में सो जाए। उसने दरियादिली इस तरह दिखाई कि किसान को गद्दा और मच्छरदानी भी लाकर दे दी। थका-हारा किसान जब सो गया तो ट्रेक्टर-ट्राली में लदे सोयाबीन में से उसने 25 कट्टी सोयाबीन कीमत 40 हजार रु. पार कर दी। किसान को शंका उस वक्त हुई, जब दूसरे दिन आने का वायदा कर गया व्यक्ति आया नहीं। उसने उस व्यक्ति को रात्रि 2 बजे ट्रेक्टर-ट्राली के पास खड़ा होता देखा था। लेकिन जब माल चोरी हुआ तो उसने आपबीती सबको बताई। पुलिस तक मामला पहुंचा। पुलिस ने आरोपी दुलीचंद के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी किसी व्यवसायी के यहां कार्य करता है। पर पुलिस का कहना है कि 25 नहीं अपितु 13 कट्टी माल चोरी गया है, उसकी की रिपोर्ट हुई है।
No comments:
Post a Comment