गाडरवारा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागत |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज गाडरवारा मैं आगमन हुआ डमरू घाटी स्थित देवांगन कॉलोनी में हेलीपैड पर जिले के प्रभारी मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राज्यसभा सांसद प्रभात झा कैलाश सोनी नरसिंहपुर होशंगाबाद के सांसद राव उदय प्रताप सिंह विधायक गोविंद सिंह पटेल संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
हेलीपैड से मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर सवार होकर 2 किलोमीटर चले जिस पर सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन किया वही बीच में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए उसके बाद जवाहर कृषि उपज मंडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित किया जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने 35000 करोड़ किसानों के हित में खर्च किए हैं कांग्रेस ने 50 साल के शासन काल में गरीबी नहीं हटाई बल्कि गरीबों को हटाया है
मध्यप्रदेश में रहने वाले हर आदमी को जमीन का पट्टा हर गरीब को पक्का मकान हमारी सरकार दे रही है वही संबल योजना के अंतर्गत गरीब के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए हमारी सरकार पढ़ाई में सहयोग करेगी प्रदेश का कोई भी गरीब कच्चे मकान मैं नहीं रहेगा प्रदेश सरकार ने ₹200 प्रतिमाह के हिसाब से बिजली फिक्स कर दी है प्रदेश में कोई भी घर अंधेरे में नहीं रहेगा छोटे व्यापारियों को भी संबल योजना में शामिल किया जावेगा.
सरकार मूंग और उड़द की राशि इसी महीने किसानों के खाते ते में डालेगी प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रोजगार उपलब्ध करावेगी अपने उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने नरसिंहपुर की मिट्टी की भी तारीफ की प्रदेश में शिक्षकों एवं पुलिस विभाग में सरकारी भर्तियां शुरू कर दी मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जनता को बताया मुख्यमंत्री ने जन आशीर्वाद यात्रा में समस्त क्षेत्रीय जनता को धन्यवाद दिया जन आशीर्वाद यात्रा में भाजपा के क्षेत्रीय नेता जिनमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार ठाकुर भूपेंद्र सिंह विनोद गोटिया पूर्व विधायक नरेश पाठक केl अलावा भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment