![]() |
| अंधी हत्या का खुलासा : आपसी रंजिश के चलते मोनू झारिया 18 वर्षिय युवक की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार |
जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर. थाना सिविल लाईन अंतर्गत दिनांक 29/12/2025 की शाम मोनू झारिया उम्र 18 वर्ष निवासी मांडवा रामपुर थाना गोरखपुर जो संगम टेंट हाउस रामलला मेडिकल के पास अपने साथी के साथ खडे होकर बातचीत कर रहा था पर दो गाडी में मुहँ पर कपड़ा बांधकर हाथ में चाकू व बका लिये आये चार अज्ञात लडको ने गालीगलौज करते हुये शरीर में कई जगह चाकू मारे जिससे मोनू वही गिर गया और चारो लडके भाग गये। घायल मोनू झारिया को उपचार हेतु विक्टोरिया ले जाया गया जहॉ डाक्टर ने चैक कर मोनू झारिया को मृत घोषित कर दिया।
नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
(1) आर्यन पिता स्व. विनोद कुचबंदिया उम्र 18 वर्ष निवासी कुचबंदिया मोहल्ला शीतलामाई घमापुर
(2) तुषार उर्फ रंगा उर्फ विरेन्द्र पिता ब्रजभान चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी कांचघर कुचबंदिया मोहल्ला घमापुर
(3) नवीन पिता सलाम गौरी उम्र 20 साल निवासी शीतलामाई तेलमिल कुचबंदिया मोहल्ला थाना घमापुर
(4) साहिल पिता मोहन चौधरी उम्र 20 साल निवासी छोटा पाठबाबा कुचबंधिया मोहल्ला
थाना घमापुर घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी एवं एफएसएल अधिकारी श्री अजय सिंह मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री अनूप कुमार नामदेव के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच तथा थाना ओमती संभाग की टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं मुखबिरों को लगाया गया। मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर (1) तुषार उर्फ रंगा उर्फ विरेन्द्र पिता ब्रजभान चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी कांचघर कुचबंदिया मोहल्ला थाना घमापुर (2) आर्यन पिता स्व. विनोद कुचबंदिया उम्र 18 वर्ष निवासी कुचबंदिया मोहल्ला शीतलामाई घमापुर (3) नवीन पिता सलाम गौरी उम्र 20 साल निवासी शीतलामाई तेलमिल कुचबंदिया मोहल्ला थाना घमापुर (4) साहिल पिता मोहन चौधरी उम्र 20 साल निवासी छोटा पाठबाबा कुचबंधिया मोहल्ला थाना घमापुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पाया गया कि आर्यन की मोनू झारिया से पूर्व से बुराई थी, आर्यन पर दशहरा के समय प्राणघातक हमला हुआ था जिस कारण से आर्यन मोनू झारिया व उसके साथियों से रंजिश रखे हुये था रंजिश के चलते आर्यन अपने साथ बॉबी राजपूत के साथ एक एक्सिस एवं तुषार उर्फ रंगा, नवीन गौरी, साहिल ,वरूण कुचबंधिया, शुभम कुचबंधिया दो अन्य दुपहिया वाहन से मोनू के पास पहुंचे तथा आर्यन एवं बॉबी दोनो ने धारदार हथियार से मोनू पर हमला कर सभी वहॉ से भाग गये।
पकडे गये चारो आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 1 चाकू, 02 एक्सिस स्कूटी जप्त करते हुये चारों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी वरूण, शुभम एवं बॉबी की तलाश जारी है। अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री अनूप कुमार नामदेव, उप निरीक्षक नीलेश्वरी काकोड़िया, सहायक उप निरीक्षक मो. इमरान खान, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक सुनील पारधी, ओमनाथ गुनगे, विनोद, शिवनारायण, महिला आरक्षक भारती झारिया, थाना बेलबाग के प्रधान आरक्षक अतुल राजवैद्य गोपीचंद, आरक्षक विनय एवं थाना ओमती के आरक्षक रामप्रवेश तथा घमापुर के प्रधान आरक्षक रविन्द्र सोनी, आरक्षक बबलू पाण्डे एवं थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, आरक्षक विनय, जय प्रकाश, एवं साइबर सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:
Post a Comment