![]() |
जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित |
कटनी – जिले की बाल विकास परियोजनाओं में पूर्णतः अस्थाई एवं मानसेवी आधारित 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 34 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर पात्र महिलाओं की भर्ती हेतु एमपी ऑनलाईन द्वारा तैयार "चयन पोर्टल" के माध्यम से लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
इच्छुक एवं पात्र महिलायें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों हेतु अपना आवेदन पत्र 10 जनवरी 2026 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती हैं। जबकि संशोधन की सुविधा 12 जनवरी 2026 तक रहेगी। ऑफलाइन आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कटनी शहरी परियोजना के अंतर्गत 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 5 आंगनबाड़ी सहायिका, परियोजना ढीमरखेड़ा के अंतर्गत 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 11 आंगनबाड़ी सहायिका, बड़वारा परियोजना के अंतर्गत 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 1 आंगनबाड़ी सहायिका, बहोरीबंद परियोजना के अंतर्गत 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 4 आंगनबाड़ी सहायिका, मुरवारा परियोजना के अंतर्गत 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 8 आंगनबाड़ी सहायिका, रीठी परियोजना के अंतर्गत 3 आंगनबाड़ी सहायिका और विजयराघवगढ़ परियोजना के अंतर्गत 1 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 2 सहायिका के पदो पर भर्ती की जायेगी।
*नियुक्ति हेतु पात्रता एवं शर्तें*
जिस ग्राम या नगरीय क्षेत्र के वार्ड में रिक्त पद की पूर्ति की जानी है, आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम एवं शहरी या नगरीय क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है। अन्य ग्राम या वार्ड की महिला आवेदन हेतु पात्र नहीं होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता हायर सेकण्डरी (12वी उत्तीर्ण) अनिवार्य है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 1 जनवरी 2025 की स्थिति में आयु 18 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है।
नियुक्ति से संबंधित नियम, निर्देश, शर्तें, आवेदन का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य अर्हताओं से संबंधित जानकारी एमपी ऑनलाईन द्वारा तैयार "चयन पोर्टल' (https://chayan.mponline.gov.in) एवं विभागीय वेबसाइट पोर्टल mpwedmis.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।


No comments:
Post a Comment