![]() |
रक्तदान शिविर : कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने पीड़ित मानवता की सेवा के महायज्ञ में नागरिकों से की सहभागी बनने की अपील |
रक्तदान शिविरों से होगा सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ.
जबलपुर. राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। सेवा पखवाड़ा की शुरुआत रक्तदान शिविरों से होगी। इस दिन जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ तेरह स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुये जबलपुर शहर और जिले के नागरिकों से रक्तदान शिविरों में सहभागी बनने का आग्रह किया है तथा रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा के इस महायज्ञ को सफल बनाने की अपील की है।
कलेक्टर श्री सिंह ने रक्तदान शिविरों को सेवा पखवाड़े की पहली और महत्वपूर्ण पहल निरूपित करते हुये कहा कि ये शिविर नगर निगम क्षेत्र के 6 चिह्नित स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आपातकालीन आवश्यकताओं के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि रक्तदान के इच्छुक नागरिक को ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा दी गई है। कोई भी नागरिक जिला प्रशासन द्वारा दी गई लिंक पर फार्म भरकर रक्तदान के लिये अपना पंजीयन करा सकेगा।
21 को होगा नमो मैराथन का आयोजन :-
कलेक्टर ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले में आयोजित की जाने वाली विभिन्न जन-कल्याणकारी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान 21 सितंबर को जबलपुर शहर में नमो मैराथन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि छह किलोमीटर यह दौड़ आम नागरिकों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने तथा 'फिट इंडिया' अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उन्होंने नमो मैराथन में भी शहर के नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का आग्रह भी किया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सेवा पखवाड़ा एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें प्रशासन और आम जनता मिलकर समाज के कल्याण में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने जिले के नागरिकों से सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित सभी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है।


No comments:
Post a Comment