![]() |
जबलपुर में अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाईजरों पर होगी सख्त कार्रवाई : निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार |
निगम से स्वीकृत वैध कॉलोनी में भी समय-सीमा में विकास के कार्य नहीं कराने वालों पर होगी कार्रवाई - अनुमतियॉं होंगी निरस्त*
कॉलोनियों को विकसित करने और व्यवस्थित सुविधाएॅं प्रदान करने के कार्यो में नहीं की जायेगी कोई तर्कवितर्क, अनुमतियुक्त कॉलोनियों में सभी सुविधाएॅं होनी चाहिए विकसित, नहीं पाये जाने पर होगी कार्रवाई
कॉलोनी सेल के प्रभारी को एक सप्ताह के अंदर परिणाम देने निगमायुक्त के सख्त निर्देश
- निगमायुक्त ने विभागीय प्रमुखों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में निगम की आय के स्त्रोतों को बढ़ाने पर दिया विशेष जोर, सभी विभागीय प्रमुखों को राजस्व अमले को सहयोग प्रदान करने दिये निर्देश
- पी.पी.पी. मॉडल पर डुमना नेचर पार्क रेस्ट हाउस को किया जायेगा विकसित, 5 स्टार होटलों की तरह पर्यटकां को दी जायेगी सुविधाएॅं - निगमायुक्त अहिरवार
- बिना बताए और छुट्टी लिए कार्यालयों से गायब रहने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर की जायेगी सख्त कार्रवाई, नहीं चलेगा कोई बहाना - निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार
- सभी विभागीय प्रमुखों को निगमायुक्त ने अपने अधीनस्तों पर नियंत्रण रखने दी कड़ी हिदायत, इसके बाद भी कोई अनुपस्थित रहता है तो की जायेगी निलंबन की कार्रवाई
- नवरात्रि पर्व तक कोई भी अधिकारियों कर्मचारियों को नहीं दी जायेगी छुट्टी - निगमायुक्त
- मार्गो से अतिक्रमणों को हटाने चलाई जायेगी मुहीम, नियमित रूप से एनाउंसमेंट कराने, भ्रमण करने और निगरानी रखने निगमकायुक्त के अतिक्रमण अधिकारी को निर्देश
- निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में नहीं किया जायेगा कोई समझौता, शहर की सड़कें दिखनी चाहिए चकाचक और अतिक्रमण मुक्त - निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार
समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को कार्यो में शीघ्र सुधार लाने निगमायुक्त ने दिये सख्त निर्देश, फील्ड में दिखना चाहिए काम - निगमायुक्त श्री अहिरवार
जबलपुर। आज शनिवार अवकाश के दिन भी निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने सभी विभागीय प्रमुखों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उन्होंने कॉलोनी सेल, भवन शाखा, अतिक्रमण, स्वास्थ्य, लोककर्म, सीवर, जल, विधि, एवं अन्य विभागों के कार्यो की जानकारी ली तथा सभी विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यो में सुधार लाने तथा गंभीरता के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त श्री अहिरवार ने दो टूक शब्दों में कहा कि नवरात्रि पर्व तक कोई भी छुट्टी किसी को नहीं दी जायेगी और यदि बिना छुट्टी लिये अथवा बिना बताए कार्यालय से अनुपस्थित रहता है तो उसके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायेगी। निगमायुकत ने यह भी हिदायत देते हुए कहा कि सभी विभागीय प्रमुख अपने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण रखें।
बैठक में उन्होंने कॉलोनी सेल प्रभारी को निर्देशित किया कि अवैध कॉलोनी विकसित करने वाले कॉलोनाईजरों पर एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। निगमायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि जिस कॉलोनी की वैधता दी गई है यदि वैधता अवधि के दौरान उनके द्वारा कॉलोनियों में विकास के कार्य नहीं कराये गए हैं उनकी अनुमतियॉं निरस्त करें और उनपर भी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
निगमायुक्त ने नगर निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भी आय को स्त्रोंतों को बढ़ाने विशेष जोर दिया और सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देशित किया कि सभी लोग राजस्व विभाग के अमले को सहयोग प्रदान करें ताकि आय में वृद्धि हो सके। इसके लिए उन्होंने डुमना नेचर पार्क रेस्ट हाउस को पी.पी.पी. मॉडल पर विकसित करने तथा 5 स्टार होटलों की तरह पर्यटकों को सुविधाएॅं प्रदान करने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया। निगमायुक्त ने इस कार्य को भी नियमानुसार एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने शहर के सभी प्रमुख मार्गो और बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमणों को हटाने मुहीम चलाने के निर्देश दिये इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लगातार अतिक्रमण विभाग के अधिकारी अनाउंसमेंट कराएॅं और खुद भी भ्रमण कर निगरानी रखें। उन्होंने सभी मार्गो को अतिक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त ने लोककर्म, सीवर और री-स्टोरेशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जायेगा। शहर की सड़कें चकाचक दिखनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्यो में सुधार लाते हुए फील्ड में काम करने के निर्देश दिये। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं विभागीय प्रमुख आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment