![]() |
आईपीएस डांगी पर यौन उत्पीड़न व प्रताड़ना के आरोप जांच के आदेश, आरोप सिद्ध हुआ तो सख्त कारवाई : सीएम साय |
बिलासपुर // हनीफ मेमन
बिलासपुर. सरगुजा बस्तर जैसे जिले में आई जी रहे 2003 बैच के आईपीएस रतनलाल डांगी के खिलाफ एक पुलिस उपनिरीक्षक की योग ट्रेनर की पत्नी ने 7 साल से यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस मुख्यालय रायपुर में शिक़ायत दर्ज कराई है कई डिजिटल साक्ष्य भी शिकायत के साथ सौंपे गये है जबकि आई पी एस डांगी ने भी महिला समेत कई अन्य लोगों पर ब्लैकमेल करके परिवार से दूर करने जहर की सीसी दिखाकर धमकाने और आर्थिक लाभ लेने जैसी आरोप लगाए हैं .
आईजी रतन लाल डांगी पर यौन शोषण के आरोप, सीएम ने कहा आईजी हो या आईपीएस, होगी जांच और कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के 2001 के आईपीएस डॉ आनंद छाबड़ा के अलावा आईपीएस मिलन कुर्रे को जांच की जिम्मेदारी सौंप गई है इस बारे में गृह विभाग ने गुरुवार को देर शाम जांच का आदेश जारी कर दिया हैं इधर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि चाहे आईपीएस हो या आई ए एस अगर किसी पर आरोप लगता है तो उसकी जांच होगी अगर जांच में आरोप सिद्ध हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी दोनों पक्षों की तरफ से हुई शिकायत पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस नोट में जांच के आदेश की जानकारी देते हुए कहा गया है कि पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के विरुद्ध महिला आवेदिका द्वारा शारीरिक मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किए जाने संवेग शिकायत प्राप्त हुई है.
इस संबंध में आईजी डांगी द्वारा भी और महिला के विरुद्ध ब्लैकमेल किए जाने की शायद शिकायत की है शिकायत की गंभीरता दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर डॉ आनंद छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक एवं श्रीमती मिलना कुरे भारतीय पुलिस सेवा मुख्यालय उप महानिदेशक को की दो सदस्य जांच समिति का गठन किया गया है जांच समिति द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के पश्चात नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी सुबह 5:00 से रात 10:00 बजे तक वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव आरोप है कि आईपीएस डांगी चंद्रपुरी प्रशिक्षण अकादमी में पदस्थापना के बाद भी वीडियो कॉल के जरीये उत्पीड़न जारी रखा सुबह 5:00 से रात 10:00 बजे तक कई बार वीडियो कॉलिंग पर बात करने का दबाव बनाते थे.
वॉशरूम से भी कॉल करते थे कई आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी शिका


No comments:
Post a Comment