![]() |
संस्कारधानी में महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर, विधायक रोहाणी ने किया अधारताल तालाब में छठ पूजा घाट का निरीक्षण |
सभी जिले एवं तहसीलों में ब्यूरो संवाददाताओं की आवश्यकता है हमसे जुड़ने के लिए संपर्क करें : 9893221036
जबलपुर। उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ के संयोजक डॉ राजेश जायसवाल ने बताया कि प्रकृति और पर्यावरण को समर्पित चार दिवसीय महापर्व छठ के अनुष्ठान की तैयारी संस्कारधानी में जोरों पर चल रही है। शहर में 18 से अधिक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होता है।
विभिन्न स्थानों पर उत्तरप्रदेश-बिहार महासंघ के कार्यकर्ता स्थानीय छठ पूजा समिति के साथ समन्वय कर श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था बनाने का कार्य करते हैं। विभिन्न छठ पूजा स्थलों पर जनप्रतिनिधि समय-समय पर छठ पूजा स्थल का जज लेने पहुंचते हैं। इसी तारतम्य में शनिवार को विधायक अशोक रोहाणी नगर निगम, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं उत्तरप्रदेश-बिहार महासंघ के कार्यकर्ताओं के साथ अधारताल तालाब में छठ पूजा घाट का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे।
श्री रोहाणी ने नगर निगम के अधिकारियों को बेहतर साफ सफाई के साथ ही घाट पर चेंजिंग रूम बनाने एवं सजाने की निर्देश दिए, साथ ही पुलिस विभाग को ट्रैफिक नियंत्रण के लिए निर्देश देते हुए कहा कि सुहागी की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी हाउस एवं वेटरनरी कॉलेज में पार्किंग और आधारताल तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कृषि विश्वविद्यालय के एक नंबर गेट के पास पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
श्री रोहाणी ने अधिकारियों से कहा कि उत्तर-प्रदेश बिहार महासंघ के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, उच्च स्तर की व्यवस्थाएं होनी चाहिए। गौरतलब है कि कैंट विधानसभा में सर्वाधिक स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन होता है। इस दौरान पार्षद बाबा श्रीवास्तव, गुल्लु दुबे, प्रभात चौबे, विजय शंकर शुक्ला, उत्तर प्रदेशबिहार-महासंघ के जीपी विश्वकर्मा बंशीधर सिंह, अमेंद्र नारायण श्रीवास्तव, श्रीमती अन्नु सिंह, विनय कुमार यादव, अमित सिंह, संदीप चक्रवर्ती, आकाश रजक, चंदन शर्मा, पीयूष चौबे, नीरज शर्मा, अभिषेक गर्ग आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment