![]() |
जबलपुर में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये 11 अधिकारियों/कर्मचारियों को दी गयी भावभीनी विदाई |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
जबलपुर. आज दिनॉक 31-07-2025 को शाम 6 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर कार्यावाहक उप पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र मोहन उपाध्याय पुलिस लाईन, उप निरीक्षक श्री रमेश बेलवंशी कंट्रोल रूम, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री नबोर एक्का थाना यातायात घमापुर, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री सैय्यद मुमताज हुसैन नकवी थाना यातायात गढ़ा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री नरोत्तम दास कौरव थाना अधारताल, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री सैय्यद गुलाम महमूद थाना यातायात घमापुर, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री दिनेश दुबे थाना अजाक, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्री सुरेश प्रसाद द्विवेदी थाना पनागर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्री रमेश सिंह भदौरिया थाना ओमती, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्री अजय सिंह द्विवेदी पुलिस लाईन, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्री रामकृष्ण पाठक पुलिस लाईन को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य की उपस्थिति में सुखद स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), ने कहा कि आप सभी कीे 35 से 42 साल तक की सेवा अवधी शानंदार, यादगार एवं बेदाग रही। आप सभी ने निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं जबलपुर पुलिस को सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे, आप सभी को एवं आपके परिवार को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई। जिस प्रकार आप सभी की उज्जवल छवि रही है, एवं अपने आपको स्वस्थ बनाये रखा है, इसी प्रकार सेवा निवृत्त होने के बाद भी परिवार के साथ सुखमय एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें, अपने स्वास्थ का हमेशा ख्याल रखें ।


No comments:
Post a Comment