नाम पता गिरफ्तार आरोपी - प्रवीण रजक पिता महेश रजक उम्र 26 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर रांझी
घटना क्रमांक- 1 थाना रांझी में में मोइनुददीन उर्फ मोनू उम्र 27 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर रांझी द्वारा दिनांक 21.06.2025 के रात्रि करीब 02 बजे मोहल्ले का प्रवीण र ** जक ,उसके साथी देवू अन्ना ,अरुण पटेल शराब पीने के लिये 3000/- रुपये की मांग करने लगे रूपये न देने पर गलौच करने लगे एवं वह घर के चला गया तो सभी लोग उसके घर के पास खडी टाटा इंडिगो कार क्र एमपी 20 सीई 8315 एवं फिरोज खान की बुलेट क्र. एमपी 20 एनयू 8152 व मोहल्ले के हनीफ खान के घर के सामने खडी पैशन मोटर साईकिल क्र. एमपी 20 एनबी 7839 में तोड फोड करते हुये आग लगा दी है। रिपोर्ट पर अपराध क्र 462/2025 धारा 296, 119(1), 326(थ्), 324(4),3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
घटना क्रमांक- 2 दिनांक 07.07.2025 को निशांत सिंह ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी न्यू शोभापुर कालोनी रांझी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 06/07/2025 को अपने किसी काम से भेड़ाघाट गया था करीब 09/15 बजे प्रवीण रजक एवं देबू अन्ना द्वारा 05 लाख रुपये की मांग किये जाने व न देने पर परिवार को गोली मारकर खत्म करने की धमकी देकर प्रवीण रजक और देबू अन्ना ने आफिस मे लगी टीव्ही ,सामने का केबिन वाला कांच, एक कांच वाले दरवाजे को पत्थर मारकर तोड़ फोड़ कर दिये। रिपोर्ट पर आरोपी प्रवीण रजक एवं देबू अन्ना के विरूद्ध अपराध क्र 494/2025 धारा 296,119(1),324(4),351(2),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री सतीष कुमार साहू के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी रांझी श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज चैक किये एवं विश्वसनीय मुखबिरों लगाया गया।
आज दिनॉक 9-7-25 को आरोपी प्रवीण रजक के शोभापुर ब्रिज के पास होने की सूचना पर दबिश देते हुये आरोपी प्रवीण रजक पिता महेश रजक उम्र 26 वर्ष निवासी पुराना शोभापुर रांझी को घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ के दौरान दोनों ही घटनायें करना स्वीकार किया। आरोपी को उपरोक्त दोनों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि दोनों प्रकरणों का आरोपी प्रवीण रजक शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, मारपीट आदि के थाना रांझी, थाना घमापुर, थाना अधारताल, थाना सिविल लाईन, थाना शहपुरा एवं जिला नरसिंहपुर थाना कोतवाली में कुल 26 अपराध पंजीबद्ध है।
उल्लेखनीय भूमिका- जबरन रूपयों की मांग कर तोडफोड एवं आगजनी करने वाले शातिर बदमाश को पकडने में थाना प्रभारी रांझी श्री उमेश गोल्हानी , सहायक उप निरीक्षक लवकुश त्रिपाठी, गनपत मसराम, मनीष जाटव, आरक्षक मनीष पटेल, अभिषेक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment