![]() |
स्कूली बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये स्कूली वाहनों की करायी गयी चैकिंग |
जबलपुर. स्कूली वाहनों की चैकिंग कार्यवाही- छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन तथा दुर्घटनओं में कमी लाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से) के आदेषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सूर्यकांत शर्मा के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष शुक्ला, श्रीमति संगीता डामोर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात घमापुर श्रीमति इंद्रा ठाकुर, थाना प्रभारी यातायात गढ़ा हरिकिशन आटनेरे के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में संचालित स्कूली वाहनों की चैंिकग की जा रही है।
इसी तारतम्य में आज लिटिल किंगडम स्कूल आधारताल, सेंट अलायसियस स्कूल, सेंट जोसफ स्कूल पेंटीनाका केे स्कूली वाहनों की चैंकिग की गई। ऐसे वाहन जिनमें आवष्यक सामग्री का न होना तथा मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन पाया गया उनके विरूद्व कार्यवाही की गई।
साथ ही स्कूल प्रबंधन एवं वाहन मालिकों को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूली वाहनों के संबंध में जारी गाइड लाईन से अवगत करते हुये बताया गया कि मान्नीय सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के अनुसार स्कूली बसों में सेफ्टी उपकरण होना आवश्यक है स्कूल बस पीले रंग में हो ,बस में जी.पी.एस.,सी.सी.टी.व्ही. कैमरा, स्पीड गवर्नर, प्राथमिक उपचार बाक्स ,अग्नि षमन यंत्र की सुविधा, स्कूली वाहन पर स्कूल का नाम तथा दूरभाष क्रमांक अंकित हो इत्यादि की जानकारी दी जाकर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली वाहनों का संचालन नियमानुसार करने हेतु बताया गया।


No comments:
Post a Comment