![]() |
1 अगस्त को संस्कारधानी में मनाया जायेगा स्वच्छता महोत्सव, शासकीय कार्यालयों की भी होगी साज-सज्जा |
खबरों और Times of Crime से जुडनें के लिए संपर्क करें : 98932 21036
महापौर ने की शहरवासियों से घरों और प्रतिष्ठानों की सजावट कर सहभागी बनने की अपील.
शासकीय कार्यालयों की भी होगी साज-सज्जा. व्यापारी बन्धु देंगे ग्राहकों को विशेष छूट.
शहर के नागरिक भरेंगे शपथ-पत्र. लकी ड्रा निकालकर किया जायेगा पुरस्कृत.
नगर निगम जबलपुर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिता में पूरे देश में पांचवॉं स्थान प्राप्त होने तथा सेवन स्टार रैकिंग के साथ फ्री गार्बेज सिटी और वॉटर प्लस सिटी का दर्जा हासिल होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार एक अगस्त को शहर में स्वच्छता महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुये बताया कि देश के 4 हजार 581 शहरों में से जबलपुर को देश के पांचवे सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह संस्कारधानी जबलपुर के लिये एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय संस्कारधानी के नागरिकों तथा स्वच्छता के सिपाहियों को देते हुये बताया कि इस उपलब्धि पर नागरिकों का आभार जताने तथा स्वच्छता के संकल्प को और दृढ़ता प्रदान करने शुक्रवार एक अगस्त को शहर में स्वच्छता महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।
महापौर ने बताया कि स्वच्छता महोत्सव में शहर के सभी नागरिक सहभागी बनेंगे तथा अपने घरों, संस्थानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में विशेष सजावट की जायेगी। स्वच्छता महोत्सव में विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं और स्कूलों के छात्र-छात्रायें भी सक्रिय भागीदारी कर स्वच्छता के संदेशों का प्रचार-प्रसार करेगें। इस अवसर पर शहरवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छता महोत्सव पर शहर में स्थित सभी ऐतिहासिक स्मारकों, शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों की आकर्षक साजसज्जा की जायेगी तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करने कर्मचारियों-अधिकारियों द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की जायेगी।
महापौर श्री अन्नू ने बताया कि स्वच्छता महोत्सव के आयोजन पर एक अगस्त को व्यापारी बंधुओं ने अपने प्रतिष्ठानों में खरीददारी के लिये आने वाले ग्राहकों को विशेष छूट देने का भी प्रावधान किया गया है। श्री अन्नू के मुताबिक स्वच्छता महोत्सव के दिन शहर के नागरिक शपथ भी भरेगें। शपथ पत्रों का संकलन कर लकी ड्रा का भव्य आयोजन किया जायेगा और इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये तथा दस अन्य बड़े पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
पत्रकार वार्ता में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, श्रमती रजनी कैलाश साहू, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव एवं नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने संस्कारधानी जबलपुर के नागरिकों से स्वच्छता महोत्सव में सक्रिय भागीदारी करने तथा इसे सफल बनाने में अमूल्य सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है।


No comments:
Post a Comment